![]() |
PL 2021 KKR ने SRH: kolkata knight riders won by 10 runs. Rana played fabulous inning |
Indian premier league 2021 KKR ने SRH
Vivo IPL के 14 वें सीजन का तीसरा मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम सन राईजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेनई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में KKR 10 रनों से जीत गई। जिसमें सन राइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया। KKR में ओपनिंग जोड़ी सुभमन गिल ओर नितीश राणा के रूप में मैदान में उतरे। सूभमन गिल ने 1 छक्का ओर एक चोक्का लगाकर 13 गेंदों में 15 रन ही बना पाए ओर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए, नितीश राणा ने दमदार पारी खेलकर 4 छक्के व 9 चौक्के जड़कर 56 गेंदों में 80 रन बनाकर मोहम्मद नबी की गेंद पर कैच आउट हो गए, राहुल त्रिपाठी ने भी अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 2 छक्के व 5 चोक्को की मदद से 29 में 53 रन बनाए, दिनेश कार्तिक ने भी बढ़िया पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 छक्का व 2 चौक्के लगाकर 9 गेंदों में 22 रन पर नाबाद रहे। आंद्रे रसल ने 5 रन, इयोन मोर्गन ने 2 रन व शाकिब उल हसन 3 रन पर नाबाद रहे।इस प्रकार KKR ने 6 विकेट पर 187 रन बनाए ओर SRH के सामने 188 रनो का स्कोर खड़ा किया।
इस लक्ष्य का पीछा करने SRH के कप्तान डेविड वार्नर व रिद्धिमान साहा उतरे। लेकिन साहा ने 7 व डेविड वार्नर 3 रन ही बना पाए ओर आउट हो गए। जॉनी बेयस्टो ने तीन छक्के व पांच चोक्को की मदद से 40 गेंदों में 55 रन बनाकर पेट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए। मनीष पांडे ने तीन छक्के और दो चौक्के जड़कर 44 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं मोहम्मद नबी ने 14 रन, विजय शंकर ने 11 रन व अब्दुल समद ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली ओर SRH पांच विकेट खोकर 177 रन बना पाई ओर KKR ने इन्हें 10 रनो से हरा दिया।
SRH के गेंदबाजों में मोहम्मद नबी व राशिद खान ने 2-2 विकेट तथा भुवनेश्वर कुमार व नटराजन ने 1-1 विकेट लिए।
वहीं KKR के गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट तथा पेट कमिंस, शाकिब उल हसन, आंद्रे रसल ने एक-एक विकेट लिया।
No comments:
Post a Comment