![]() |
How to register teachers, employees and citizens themselves under the Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme |
चिंरजीवी स्वास्थय बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
भारत के राजस्थान राज्य में हाल ही में मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थय बीमा योजना शुरू की गई है। जो केशलेस इलाज के लिए महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने प्रदेश की जनता के लिए मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की है जिसके तरह प्रदेशवासियों को पांच लाख रुपये का निशुल्क बीमा मिलेगा। पांच लाख का बीमा प्रत्येक परिवार के लिए होगा, जो 30 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर देंगे। इस योजना के लिए परिवार के आकार और आय की सीमा नहीं है। यह योजना 1 मई 2021 से लागू होगी। 30 अप्रैल तक इस बीमें हेतु आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस योजना में OPD तथा IPD पुनर्भरण स्कीम शामिल किया गया है जो पूर्णतः केशलेस होगी।
आइए जानते हैं इस बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना मे स्वयं के द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रक्रिया शिक्षक एवं राज्य कर्मचारी
मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थय बीमा योजना के लिए शिक्षकों एवं अन्य राज्य कर्मचारियों के लिए रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है। राज्य कर्मचारियों यथा शिक्षक तथा अन्य सबसे पहले अपनी एम्पलाय एस एस ओ आईडी लाॅग इन करें ।
जन आधार आईडी या रजिस्ट्रेशन नम्बर अपडेट कर दें यदि नहीं किए हों तो। एस एस ओ प्रोफाइल अपडेट करने के बाद अगले स्टेप में G2G एप पर क्लिक करके RGHS सर्च करें । अब RGHS पर क्लिक करेंगे तब यह आपको आरजीएचएस पर रिडायरेक्ट करेगा। यहां send anywhere कर के आगे बढ़ जाएं। RGHS के मुख्य पृष्ठ पर आए विज्ञापन को क्लाज करके Registration for serving officers /employees पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक इस तरह का आप्सन आएगा
Do you have Janaadhar ID/Janaadhar Enrollment ID :- yes /no अब यहां yes पर क्लिक करके जन आधार नम्बर लगाकर सबमिट करें। उसके बाद जन आधार के अनुसार सभी परिवार के सदस्यों की डिटेल शो होगी।
यहां पर जो सदस्य सरकारी कर्मचारी है उसके सामने टिक करके next करें। अगर कोई इस डिटेल में बदलाव करना चाहता है तो जन आधार पोर्टल पर जाकर यहां किसी अन्य आश्रित सदस्य केवल माता पिता को जोड़ा या हटाया जाना है तो जनाधार पोर्टल पर जाकर बदलाव करने की रिक्वेस्ट की जा सकती है। आगे के प्रोसेस में यहां एक आप्सन में कर्मचारी की एम्प्लोय आइडी तथा सर्विस कैटेगरी पूछी जाएगी जिसमें 1-1-2004 के पहले तथा 1-1-2004 के बाद जो भी हो सलेक्ट कर के आगे बढना है।
अब आपके सामने जन आधार के अनुसार परिवार सदस्यों की जानकारी प्रर्दशित होगी जिसमें लिंग आय, वैवाहिक स्थिति आदि संबंधित जानकारी अपडेट करने के बाद नीचे सहमति एवं शपथ लाइन पर टिक करके फाइनल सबमिट कर दें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द कार्ड जारी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना मे स्वयं के द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रक्रिया संविदाकर्मी एवं अन्य
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी ई-मित्र अथवा स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से ऑनलाइन भी निम्न प्रक्रिया से आवेदन कर सकता है।
1. योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये लाभार्थी को सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसे sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बनाया जा सकता है।
2. योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये विभागीय वेबसाइट health.rajasthan.gov.in/mmcsby पर रजिस्ट्रेशन के लिये दिये लिंक पर क्लिक कर अपनी एसएसओ आईडी से log-in करना होगा।
3. यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे। पहला Free और दूसरा Paid. आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनो में से एक विकल्प को चुन सकते है।
4. Free श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर, संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राषि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आप अपने जनआधार नम्बर अथवा जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर सॉफ़्टवेयर में दर्ज कर सर्च करें।
6. परिवार के सभी सदस्यो के नाम आपको सॉफ़्टवेयर में दिखाई देंगे जिनमें से किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई-सिग्नेचर) करना होगा जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को सॉफ़्टवेयर में सबमिट कर ई-सिग्नेचर करना होगा। तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद आप पॉलिसी डाॅक्यूमेंट प्रिंट कर पायेंगे।
7. Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ़्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पॉलिसी डाॅक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।
जिनका जनआधार नही बना हुआ है, उसे पहले अपना जनआधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन करना होगा।
ये एकदम निःशुल्क है। जनआधार कार्ड के लिए आवेदन करने के साथ ही जनआधार रसीद या नम्बर मिलता है जिसे दर्ज कर चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
30 अप्रेल तक योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले परिवारों को 1 मई 2021 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा जिसमे रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल पायेगा।
योजना के लाभ प्रिमियम, रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं सुविधाएं
मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ और प्रिमियम भुगतान तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क की बात करें तो राजस्थान राज्य के सरकारी और संबंद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी तथा प्रतिवर्ष सामान्य बीमारी 50 हजार और गंभीर बीमारी 4.50 लाख रुपये का निशुल्क उपचार मिलेगा। यह प्रक्रिया काउंटर केशलेस होगी। यह योजना बहुपयोगी और त्वरित है। कयोंकि इससे पहले गरीब लोगों को उपचार के बाद रिफंड मिलता था जिसकी प्रक्रिया बहुत धीमी होती थी। अब भर्ती होने के पांच दिन पूर्व और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक का व्यय इस योजना में शामिल किया गया है जो आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए वरदान साबित होगा। विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। गरीब, लघु-सीमान्त कृषक, संविदाकर्मियों तथा गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों का संपूर्ण प्रीमियत राज्य सरकार देगी। लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा लेकिन इनका प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी इसलिए इन सभी का बीमा भी निशुल्क होगा। आर्थिक रूप से सक्षम परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने पर 850 रुपये प्रतिवर्ष में 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा। इन परिवारों के प्रीमियम का आधा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इसका रजिस्ट्रेशन किसी भी ई-मित्र पर निशुल्क करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी। पूर्व में संचालित महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है।
No comments:
Post a Comment