मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में चैंपियन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें IPL 2021 के 9वें मुकाबले में 17 अप्रैल 2021 को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आमने सामने होंगी। एक ओर जहां मुंबई की अगुआई रोहित शर्मा करेंगे वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर के हाथों में होगी। मुंबई ने पहला मुकाबला विराट कोहली की आरसीबी के खिलाफ गंवाने के बाद दूसरे मैच में धमाकेदार वापसी की और कोलकाता नाइटराइडर्स को 10 रन से हराया। हैदराबाद को अब भी जीत की तलाश है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने हैदराबाद को पहले मुकाबले में 10 रन से जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 रन से हराया था। ऐसे में अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गंवाकर हैदराबाद की टीम को अब हैटट्रिक हार का डर सता रहा है। वहीं कप्तान वार्नर पर दबाव रहेगा कि वे कप्तानी पारी खेल कर हैदराबाद को पहली जीत मुकम्मल करवाएं।
असरदार प्रर्दशन को जूझ रही है हैदराबाद
आज चेन्नई के मैदान मे मुंबई की भिड़ंत हैदराबाद से है। मुंबई पिछले मैच मे शानदार तरीके से वापसी कर मैच को जीत कर काफी खुश महसूस कर रही है , वही हैदराबाद अपने दोनों मैच अपनी पकड़ मे आने के बाद गवाने के कारण काफी नाखुश होगी। मुंबई इस मैच को जीतकर टेबल मे अपनी स्थिति मजबूत करने उतरेगी तो वही हैदराबाद अपनी पहली जीत की तलाश मे है।
दोनों टीमों के पास एक मजबूत गेंदबाजी कोर है लेकिन पिछले सब मैचों मे दोनों टीमों की बल्लेबाजी कुछ खास असर नहीं छोड़ पाई है। आज के मुक़ाबले मे दोनों टीमों के समर्थक एक अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी।
खिलाड़ियो की बात करे तो हैदराबाद की तरफ से केन विलियम्स्न या जेसन रॉय को मौका मिल सकता है । वही मुंबई की तरफ से नेथन कुल्टर नाइल या एडम मिल्ने को मौका मिल सकता है।
Mumbai indians vs Sunrise Hyderabad : आंकड़े क्या कहते हैं?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक (2013-2020) 16 मुकाबले हुए हैं। दोनों को 8-8 मैचों में जीत मिली है इस दौरान एक मैच टाई हुआ, जिसमें मुंबई ने सुपर ओवर में बाजी मारी। पिछले पांच मैचों में मुंबई का पलड़ा भारी रहा, उसने तीन मैचों में सनराइजर्स को मात दी।
यह हो सकता है दोनों टीमों में बदलाव
प्लेइंग XI की बात करें तो मुंबई की टीम हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक बदलाव के साथ उतर सकती है। मार्को जेनसन की जगह नाथन कूल्टर नाइल को जगह मिल सकती है। पिछले मैच में क्रिस लिन की जगह क्विंटन डीकॉक को मौका मिला था। वह उस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। ऐसे में टीम को कप्तान रोहित शर्मा और उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। टीम चाहेगी कि सूर्यकुमार को इशान किशन,कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या से अच्छा साथ मिले। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मुफिद मानी जाती है। ऐसे में एक बार फिर सबकी नजरें क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर पर होगी।
No comments:
Post a Comment