MI vs KKR रसैल के 5 विकेटों की खुशी आखिर गम में क्यों बदलीJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, April 14, 2021

MI vs KKR रसैल के 5 विकेटों की खुशी आखिर गम में क्यों बदली


IPL MI vs KKR Andre rasel
IPL 2021 Andre rasel make a unique IPL record.five wickets in two overs 


IPL 2021 MUMBAI INDIANS VS KOLKATA KNIGHT RIDERS


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जो मैच खेला गया, इस मैच के परिणाम तथा कोलकाता की हैरान करने वाली हार तथा उसकी चर्चा आने वाले काफी समय तक होती रहेगी। मैच शुरू होने से लेकर मैच खत्म होने से पांच ओवर पहले तक केकेआर kolkata knight riders जीत की राह पर था और ऐसा लग रहा था कि बहुत आसानी से मैच अपने नाम कर लेगा, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के गेंदबाजों ने जो किया, वह किसी चमत्कार से कम नहीं था। लेकिन यह सब कैसे हुआ आइए जानते हैं।

मुंबई ने किया हैरतअंगेज उलटफेर 


लेकिन बहुत बड़े उलटफेर तथा हर किसी को हैरान करने वाले मैच में मुंबई के युवा गेंदबाज ‌ राहुल चाहर (4-27) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पांच बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने एक अप्रत्याशित जीत दर्ज की। मुंबई को 152 रनों पर समटने के बाद कोलकाता की टीम नीतीश राणा (57) और शुभमन गिल (33) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 72 रनों की साझेदारी की बदौलत एक समय आसान जीत की ओर अग्रसर था लेकिन इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर कोलकाता को लक्ष्य से 10 रन पीछे ही रोक दिया।

31 गेंदों पर 31 रन नहीं बना पाई कोलकाता नाइट राइडर्स


एक समय केकेआर को 31 गेंद पर 31 रन चाहिए थे और उनके खाते में सात विकेट बचे थे, इसके बाद टीम 20 ओवर पूरे खेलती है, तीन विकेट बचाए भी रखती है और 10 रन से हार भी जाती है। दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल जैसे फिनिशर जिस तरह से बल्लेबाजी करते दिखे, उससे केकेआर फैन्स जरूर निराश हुए होंगे। रसेल को इस दौरान दो बार जीवनदान भी मिला, लेकिन इन सब के बावजूद केकेआर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

आंद्रे रसैल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड


रसेल ने इस मैच में 2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। हालांकि, उन्होंने हर्षल पटेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के हर्षल पटेल ने इस सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे। अब रसेल के नाम मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
रसेल आईपीएल के इतिहास में पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने सिर्फ 2 ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। उनके नाम टूर्नामेंट में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम था। नरेन ने 2012 में कोलकाता के ईडन गार्डंस में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे।


रसैल ने बताया हार का कारण


रसेल ने मैच के बाद ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट था, नए बल्लेबाज के लिए क्रीज पर उतरकर पहली गेंद से ही शॉट खेलना शुरू कर देना आसान नहीं था। यह काफी चुनौतीपूर्ण था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘असमान उछाल था इसलिए पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। आप कितने भी अच्छे क्यों नहीं हो आपको लय में आने के लिए कुछ गेंद खेलने की जरूरत होती है।

रसेल ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से मेरे और दिनेश कार्तिक जैसे अच्छे फिनिशर के बल्ले पर भी गेंद नहीं आ रही थी। मुझे लगता है कि अगर हम कुछ बाउंड्री जड़ देते तो जीत जाते। निश्चित तौर पर हम निराश हैं लेकिन अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. यह हमारा दूसरा ही मैच था ।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad