VIVO IPL 2021
पहला मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
Live Cricket Score IPL 2021 T20: बेंगलुरु ने कोलकाता को 38 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की है। कोलकाता के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
ग्लेन मैक्सवेल (78) और एबी डिविलियर्स (76) की तूफानी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। आरसीबी की शुरूआत खराब रही। कप्तान विराट कोहली (5) और रजत पाटीदार (1) को वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में आउट कर दिया। राहुल त्रिपाठी ने कोहली का डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (78) और देवदत्त पडिक्कल (25) ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। प्रसिद्ध कृष्णा ने पडिक्कल को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी को तीसरा झटका दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत तेज हुई लेकिन हर अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और केकेआर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सर्वाधिक स्कोर आंन्द्रे रसैल का रहा। रसैल ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए।
आरसीबी की तरफ से काइल जेमिसन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
दूसरा मैच
दिल्ली कैपिटल बनाम पंजाब किंग्स
IPL 2021 DC vs PBKS: आज का IPL मैच दिल्ली कैपिटल बनाम पंजाब किंग्स के बीच हुआ। इसमें दिल्ली कैपिटल 6 विकेट से जीत गई।जिसमें दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब किंग्स की ओपनिंग जोड़ी डाउनलोड मयंक अग्रवाल के रूप में उतरी जिसमें जिसमें अग्रवाल ने अच्छी पारी खेलकर चार छक्के और 7 चौकों की मदद 36 गेंदों में 69 रन बनाए ओर केएल राहुल ने 2 छक्के और 7 चौके लगाकर 51 गेंदों में 61 रन बनाए।क्रिस गेल ने 11 रन निकोलस पूरण ने 9 रन, दीपक हुड्डा ने 2 छक्के लगाकर 13 गेंदों में 22 रन व एस. खान ने 1 छक्का व दो चौके लगाकर 5 गेंदों पर 15 रन बनाकर इस लक्ष्य का पीछा करके नाबाद रहे। इस प्रकार पंजाब किंग्स ने 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए ओर DC के सामने 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाजों में पृथ्वी शाॅ और शिखर धवन मैदान में उतरे 17 गेंद में 32 रन बनाए वही शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दो छक्के और 13 चौके लगाकर 49 गेंदों में 92 रनबनाकर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने 12 गेंदों में 9 रन बनाए, ऋषभ पंत ने 16 गेंदों 15 रन बनाए। मार्कस स्टॉयनिस ने 13 गेंदों में 25 रन बनाकर व एल. यादव छ गेंदों12 रन बनाकर नाबाद रहे।DC ने18.2 ओवर में 198 रन बनाकर इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल के गेंदबाजों में कसिगो रबाडा, मेरीवाला, आवेश खान व क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों में अर्श दीप व मेरेडिथ एक-एक व जे. रिचर्डसन ने दो विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment