IPL 2021:MI vs KKR मुंबई और कोलकाता में होगी रोमांचक जंग कौन मारेगा बाजी आइये जानते हैं इन दोनों टीमों की ताकतJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Tuesday, April 13, 2021

IPL 2021:MI vs KKR मुंबई और कोलकाता में होगी रोमांचक जंग कौन मारेगा बाजी आइये जानते हैं इन दोनों टीमों की ताकत

IPL mumbai indians vs Kolkata knight riders
VIVO INDIAN PREMIER LEAGUE 2021:KKR vs MI Preview, IPL 2021: Kolkata Knight Riders face tough test against Mumbai Indians Both teams are counted among the most successful teams in IPL history.  On one side is the winner of 5 times Mumbai in front of him is Champion Kolkata of 2 times.  In this IPL, one Tim is coming after losing his first match while the other team is coming after winning their first match.




VIVO INDIAN PREMIER LEAGUE 2021 MI VS KKR

 KKR vs MI Preview, IPL 2021: Kolkata Knight Riders face tough test against Mumbai Indians


 IPL 2021, KKR vs MI Dream11 Team Prediction, Playing 11, Players List Live Updates Live Cricket Score
: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का पांचवां मुकाबला आज यानी 13 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और केकेआर दोनों का इस सीजन यह दूसरा मैच है।

दोनों टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है। एक तरफ है 5 बार की विजेता मुंबई सामने उसके है 2 बार की चेम्पियन कोलकाता । इस आईपीएल मे एक टीम अपना पहला मुक़ाबला हारकर आ रही है तो दूसरी टीम अपना पहला मुक़ाबला जीत कर आ रही है ।

दोनों टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है। एक तरफ है 5 बार की विजेता मुंबई सामने उसके है 2 बार की चेम्पियन कोलकाता । इस आईपीएल मे एक टिम अपना पहला मुक़ाबला हारकर आ रही है तो दूसरी टीम अपना पहला मुक़ाबला जीत कर आ रही है । 

 दोनों टीमों की ताकत व कमजोरियाँ 

इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता टीम की पहले मुक़ाबले में कोई कमजोरी नजर नहीं आई उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने बहुत बखूबी साथ निभाया। जबकि दूसरी और मुंबई की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर दिखी खासकर अंतिम के 4-5 ओवरों में उनकी बल्लेबाजी बिखर सी गई थी। 
दोनों टीमों के पास एक मजबूत दल है मुंबई के पास कप्तान रोहित शर्मा , डी कॉक ,सूर्यकुमार ,किशन जैसे उपररी क्रम के बल्लेबाज है वही मध्यमक्रम मे हार्दिक ,पोल्लार्ड ,क्रूनाल जैसे आक्रामक बल्लेबाज है। वही बात करे कोलकाता की तो उनकी टीम मे नितीश राणा , राहुल त्रिपाठी दोनों ऊपरी क्रम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है उनके साथ इयोन मॉर्गन व शुबमान गिल है,माध्यम क्रम मे दिनेश कार्तिक रसेल और सुनील नरेन जैसे खतरनाक बल्लेबाज भी है । 
गेंदबाजी मे मुंबई की और से मार्को जेन्सन , बूमराह,बोल्ट और राहुल चहर है जबकि कोलकाता के पास कमीन्स ,नरेन,प्रसिद्धा कृष्णा ,वरुण चकार्वर्ती व हरभजन सिंह है। 


IPL मुकाबलों में कोलकाता को 21 बार हरा चुका है मुंबई


आईपीएल के मुकाबलों में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 27 मुकाबले हो चुके हैं। इन मुकाबलों में मुंबई ने 21 बार जीत दर्ज की है। 6 बार कोलकात को जीत मिली है।


इन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

आईपीएल 2021 के सीजन में हिटर युवा बल्लेबाजों ने खुब रोमांच दिया है। इसलिए आज के खेल में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक पर नजर रहेगी। 

दोनों टीमों की संभावित एकादश

दोनों टीमों की संभावित एकादश इस प्रकार हो सकती है।

MI मुंबई- 

रोहित शर्मा (c),डी कॉक(wk),सूर्यकुमार ,ईशान किशन ,क्रूनाल पाण्ड्य,हार्दिक पंडाया,किरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बूमराह ,मार्को जेन्सन, राहुल चहर । 

KKR कोलकाता-

नितीश राणा ,शुबमान गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन(c) ,दिनेश कार्तिक(wk),आंद्रे रसेल, सकीब अल हसन /सुनील नरेन,पेंट कमीन्स, हरभजन सिंह,वरुण चकार्वर्ती ,प्रशिद्धा कृष्णा।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad