![]() |
VIVO IPL 2021 Punjab kings vs Rajasthan royals Sanju Samson century.Despite the brilliant effort of Sanju Samson, Punjab won the thrilling match. Anshdeep bowled with patience in the last over |
IPL Punjab kings vs Rajasthan royals Sanju Samson century
IPL 2021 Live Cricket Score Streaming Online, RR vs PBKS IPL Live Cricket Match Score Updates:
Vivo IPL के 14 वें सीज़न का चौथा मैच आज राजस्थान रॉयल्स(RR) बनाम पंजाब किंग्स(PBKS) के मध्य खेला गया, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स 4 रनों से हार गया।
बेहद रोमांचक मुकाबले का स्कोर कार्ड
यह मैच IPL सीज़न के रोमांच को जीवित रखने वाला तथा मज़ेदार मुकाबला रहा।जिसमें RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया। पंजाब के लिए ओपनिंग करने कप्तान केएल राहुल व मयंक अग्रवाल मैदान में उतरे। मयंक अग्रवाल ज्यादा देर तक नहीं चले ओर 9 गेंदों में 14 रन बनाकर चेतन चकारिया की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इस मैच के. एल राहुल ने ताबड़तोड़ ओर दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए 5 छक्के ओर 7 चोक्कों 50 गेंदों पर 91 रन बनाए, वहीं दीपक हुड्डा ने भी अपने बाजुओं का दम दिखाते हुए बल्ले से चार चौक्के ओर छ: छक्के जड़कर 28 गेंदों में 64 रनों की दमदार पारी खेली, क्रिस गेल ने भी 2 छक्के व चार चौके लगाकर 28 गेंदों में 40 रन बनाए। शाहरुख खान ने 6 रन, निकोलस पूरण व जे रिचर्ड्सन 0-0 पर आउट हो गए। इस प्रकार पंजाब किंग ने राजस्थान रॉयल के सामने 6 विकेट खोकर 222 रनों का एक पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया इस स्कोर का पीछा करने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों में बेन स्टोक्स और मनन वोहरा मैदान में उतरे, बेन स्टोक्स बिना रन बनाए मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए तथा मनन वोहरा ज्यादा देर तक ना चलकर एक छक्का और 1 चौके की मदद से 8 गेंदों 12 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर आउट हो गए। इनके आउट होने के बाद जॉस बटलर ओर संजू सैमसन मैदान में उतरे, जोस बटलर ने 5 चौके लगाकर 13 गेंदों में 25 रन बनाए।
संजू सैमसन की बल्लेबाजी से दिल जीता
संजू सैमसन ने एक शानदार लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
संजू ने सम्मानजनक, दिल छू देने वाली कप्तानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 छक्के ओर 12 चोक्को की बदौलत 63 गेंदों में 119 रनों की पारी खेलकर आख़िर गेंद पर अर्शदीप की गेंद पर कैच आउट हो गए। यह पारी Vivo IPL के 14 वें सीजन की पहली शतकीय की पारी है। संजू सैमसन ipl इतिहास के ऐसे कप्तान है जिन्होंने अपनी कप्तानी के पहले ही मैच में शतक जड़ा हो।
रियान पराग और दुबे ने दिया बखुबी साथ
रियान पराग ने छोटी लेकिन शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन छक्के और एक चौका जड़कर 11 गेंदों में 25 रन बनाए। शिवम दुबे ने भी 15 गेंदों में 23 रन बनाए। इस प्रकार राजस्थान रॉयल्स अपने 7 विकेट खोकर 217 रन और पंजाब किंग से 4 रनों से हार गई।
अंशदीप सिंह की गेंदबाजी ने राजस्थान की उम्मीद पर पानी फेरा
इस मैच अर्शदीप के 3 विकेट राजस्थान रॉयल्स की हार का कारण बने, इसमें संजू सैमसन ,मनन वोहरा और शिवम दुबे शामिल है। मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए, आर. मेरेडिथ व जे. रिचर्ड्सन ने 1-1 विकेट लिया।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में चेतन सकारिया ने 3 विकेट, क्रिस मौरिस ने 2 विकेट व रियान पराग ने 1 विकेट लिया।
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
केएल राहुल KL Rahulने आखिरी ओवर फेंकने के लिए अर्शदीप सिंह को गेंद थमाई। अर्शदीप ने पहली तीन गेंद पर सिर्फ दो रन दिए। हालांकि चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ दिया। पांचवीं गेंद उन्होंने डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर खेली। एक रन आसानी से हो सकता था। क्रिस मॉरिस लगभग दूसरे छोर तक पहुंच भी गए थे, लेकिन संजू ने उन्हें वापस भेज दिया। शायद उनके दिमाग में रहा होगा कि वह आखिरी गेंद पर छक्का मारकर मैच जीत लेंगे। उन्होंने इसी उद्देश्य से आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारा, लेकिन दुर्भाग्यवश बाउंड्री के पास दीपक हुड्डा ने उनके कैच को लपक लिया। इसके साथ ही राजस्थान ने आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच गंवा दिया। अगर संजु के इस शाट की लम्बाई एक या दो मीटर ओर होती तो राजस्थान इतिहास रचता और संजु सैमसन जावेद मियांदाद की तरह चमक जाते। लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा हो नहीं सका।
No comments:
Post a Comment