![]() |
India vs England T20 Series भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के तीसरे मैच में रन आउट होते रिऋभ पंत फोटो साभार ट्वीटर यह मैच इंग्लैंड आठ विकेट से जीता |
Ind vs Eng T20I Series:
इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की है।
भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (India vs England T20 Series) का तीसरा मैच 16 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया जिसमें पहले मैच की पुनरावृत्ति जैसा प्रर्दशन करते हुए भारतीय टीम का बल्लेबाजी शीर्ष क्रम एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जिसके चलते इंग्लैंड तीसरा टी ट्वेन्टी मैच आठ विकेट से जीत गया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान कोहली की नाबाद 77 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जोस बटलर की 83 रनों की आतिशी पारी के दम पर लक्ष्य को 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे और 26 रन देकर एक विकेट लिया।
इसके साथ ही इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा।
हार के बाद नाखुश विराट कोहली
इंग्लैंड के हाथों मिली हार के दौरान भारतीय कप्तान नाखुश नजर आये उन्होंने ने टीम के प्रर्दशन पर निशाना साधते हुए कहा कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कुछ कमियां रह गई ।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत की टीम को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में शानदार पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उन्होने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।
दर्शकों की गैरमौजूदगी तथा टाॅस रहा बाॅस
भारत इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेले गए इस मुकाबले में इयोन मॉर्गन ने महत्वपूर्ण टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर से धारधार गेंदबाजी की और भारतीय टीम के शुरुआती क्रम को ध्वस्त कर दिया। टीम के कप्तान विराट कोहली नाबाद (77) को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और पूरी टीम 156 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सर्वाधिक तीन और क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट चटकाए।
बटलर की धमाकेदार पारी
इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 52 गेंदों में 83 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी 28 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 77 रनों की अटूट साझेदारी की। बटलर शुरुआत से ही आक्रमक खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में कामयाब हो गए।
बटलर ने अपनी पारी में शानदार 4 छक्के और 5 चौके जड़े।
कोहली ने खेली शानदार पारी
भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने अच्छा प्रर्दशन किया उन्होंने 46 गेंदों में शानदार 77 रन 167.39 की स्टाइक रन रेट से बनाए।
कोहली ने अपनी पारी में शानदार 4 छक्के और 8 चौके लगाए। लेकिन कोहली की यह पारी भारत को जीत नहीं दिला सकी। क्योंकि कोहली को अन्य बल्लेबाजों से कोई खास सहयोग नहीं मिला।
मार्क वुड रहे जीत के हीरो
मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी वापसी की वुड ने निर्धारित चार ओवर में 3 विकेट चटकाए जिससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर टूट गई। वुड ने 31 रन देकर रोहित, राहुल तथा अय्यर को पोवेलियन भेजा।
No comments:
Post a Comment