![]() |
India vs England 5th T20 भारत का सीरीज पर 3-2 से कब्जा फोटो साभार फेसबुक |
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी ट्वेन्टी सीरीज का अन्तिम और सीरीज का निर्णायक मैंच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 का पहाड़ जैसा विशाल स्कोर Score खड़ा किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने अर्धशतक जडे़। इस मैच का स्कोर कार्ड scorecard भी आकर्षक रहा
भारत के बल्लेबाज आज पूरे रंग में नजर आए , भारत की शुरुआत बहुत अच्छी रही। रोहित शर्मा Rohit Sharma नें शानदार 34 गेंदों पर 64 रन बनाए जिसमें उनके 4 चौंके और शानदार 5 छक्के लगाए। उनको बेन स्टोक्स Stokes ने आउट किया।
कप्तान विराट कोहली Kohli ने दमदार 52 गेंदों पर 80 की पारी खेली जिससे उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। तथा वे नाटआउट रहें। मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने भी भरपूर सहयोग दिया ।
सूर्य कुमार यादव Suryakumar Yadav आज फिर पिछले मैच की तरह रंग में नजर आ रहे थे लेकिन दूर्भाग्यपूर्ण आउट हुए। उन्होंने 17 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आए तुफानी बल्लेबाज हार्दिक पांड्या Hardik Pandya ने 39 रन मात्र 17 गेंदों पर लगाए जिसमें 4 चौंके और 2 छक्के लगाए। इस प्रकार टीम इंडिया ने मात्र 2 विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन जेसन राय का विकेट जल्दी खो दिया। लेकिन बटलर और मलान ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी करते हुए दोनो ने ताबड़तोड़ आर्धशतक लगाए।
इंग्लैंड की टीम ने भारत के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी । अन्तिम ओवरो में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बटलर और मलान को आउट कर दिया जिससे बाद मैच पर भारत की पकड़ बन गई। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की । भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपने निर्धारित चार ओवर में 3 विकेट चटकाए। 2 विकेट भूवनेश्वर कुमार तथा 1-1 विकेट हार्दिक पांड्या तथा नटराजन ने लिया। इंग्लैंड की टीम में बटलर तथा मलान के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। इंग्लैंड की हार का मुख्य कारण लचर गेंदबाजी रहा जिससे भारतीय बल्लेबाजों ने विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करना मुश्किल था।
बटलर और मलान के तुफानी अर्द्धशतक
बटलर Jos Buttler ने 52 रन की पारी केवल 34 गेंदों पर खेली जिसमें 2 चौके और 4 छक्के जड़े। बटलर को भूवनेश्वर कुमार ने Bhuvneshwar kumar नें हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवाकर पोवेलियन भेजा।
विराट कोहली की कप्तानी पारी
आज टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया। उन्होंने जिम्मेदारी पूर्वक एक छोर को संभाले रखा तथा 80 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 224 तक पहुंचाया।
कप्तान विराट कोहली Kohli ने दमदार 52 गेंदों पर 80 की पारी खेली जिससे उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। तथा वे नाटआउट रहें।
कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज
विराट कोहली ने इस पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन कि हालांकि अन्तिम मैच में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई। विराट ने 52 बॉल पर 80 और रोहित ने 34 बॉल पर 64 रन बनाए। लेकिन सीरीज में बेहतरीन पारियों के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 5 मैच में 115.50 की औसत से सबसे ज्यादा 231 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 3 नाबाद फिफ्टी भी लगाईं।
भुवनेश्वर मैन ऑफ द मैच बने
भारतीय तेज गेंदबाज तथा अनुभवी खिलाड़ी भूवनेश्वर कुमार ने इस जीत में शानदार भुमिका अदा की क्योंकि उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड बैकफुट पर आ गया हालांकि विकेट तो ठाकुर ने अधिक लिए लेकिन भूवी ने अपनी अनुभवी गेंदों से मैच पलट दिया
15 रन देकर 2 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अब तक के टी-20 में भारत के टॉप-5 स्कोर
•टीम इंडिया ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 260 रन बनाए यह मैच इंदौर भारत में खेला गया था।
•टीम इंडिया नें 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट पर 244 रन बनाए थे।
•टीम इंडिया ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट पर 240 रन बनाए यह मैच मुम्बई भारत में खेला गया था।
•टीम इंडिया ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट पर 224 रन बनाए यह मैच मोदी स्टेडियम अहमदाबाद भारत में 20 मार्च को खेला गया।
•टीम इंडिया ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 218 रन बनाए यह मैच डरबन में खेला गया था।
No comments:
Post a Comment