![]() |
India vs England 4th T20 भारत ने चौथा टी ट्वेन्टी जीता सीरीज में उम्मीदें कायम फोटो साभार फेसबुक |
रोमांंचक मैच में यादब और ठाकुर रहें जीत के हीरो
टीम इंडिया ने मौजूदा पाच मैचों की ट्वेन्टी सीरीज में उम्मीद बरकरार रखी है टीम इंडिया ने चौथा मैच आठ रन से जीतने के साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला को 2-2 की बराबरी पर ला दिया है। इस प्रकार इस सीरीज का पांचवां मैच रोमांचक और निर्णायक मुकाबला होगा। भारत ने पहले शानदार बल्लेबाजी तथा फिर शानदार गेंदबाजी की बदौलत यह मैच आठ रन से जीता। भारत की ओर से सुर्य कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी पेश की तथा शार्दुल ठाकुर ने अन्तिम ओवरों में सटीक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। अंतिम ओवरों के खेल में रोहित शर्मा ने कप्तानी करते हुए फील्ड प्लेसमेंट में बखुबी बदलाव किए जिससे दो विकेट लगातार गिर गए। हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी शानदार रही स्टोक्स और बैस्ट्रो जिस प्रकार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तब एक बार ऐसा लगा कि इंग्लैंड मैच जीत जाएगा लेकिन स्टोक्स के आउट होने के बाद भारत ने फिर से मेच पर पकड़ बना ली। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से लिए गए कैच अंपायर्स के लिए जटिल बनें क्योंकि तीनों कैचों में नजदीकी मामला होने के कारण संदिग्ध रहें हालांकि कुछ क्रिकेटर ने इस मैच में खराब अंपायरिंग को लेकर सवाल उठाए। लेकिन आईसीसी के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने साफ्ट डिसीजन को बरकरार रखा इसके चलते सुर्य कुमार यादव दुर्भाग्य से आऊट भी हुए। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बेन स्टोक्स Ben Stokes ने बनाएं उन्होंने 23 गेंदों पर 46 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
भारत ने खड़ा किया पहाड़ जैसा लक्ष्य
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज के चौथे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना पाई। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 23 रन बनाने थे। क्रीज पर जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन थे।
सुर्य कुमार यादव ने खेली बेशकीमती पारी
भारत की ओर से अपना पहला मैच खेलते हुए सूर्यकुमार यादव सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 28 गेंद में अपनी डेब्यू फिफ्टी जड़ी। वह 31 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 18 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत ने 23 गेंद में 30 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर 4 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
थर्ड अंपायर का फैसला रहा चर्चा का विषय
जब सूर्यकुमार बड़ी पारी थी तरफ बढ़ रहे थे तब उन्हें थर्ड अंपायर (Third Umpire) के गलत फैसले का खामियाजा भुगतना पड़ा। सूर्य ने जब सैम कुरेन की गेंद को फाइन लेग की तरफ हिट किया तब फील्डर डेविड मलान ने डाइव लगाया और कैच करने की कोशिश की।रिप्ले में गेंद जमीन को साफ छूती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन टीवी अंपायर ने फील्ड अंपायर के आउट के फैसले को बरकरार रखा।
दूसरी बार भी एक नजदीकी ओर जटिल मामला अंपायर के लिए समस्या बन गया। 19.4 ओवर में जब भारतीय बल्लेबाज वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंद पर शाट खेला , तब ब्राउंड्री पर मौजूद फील्डर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने गेंद को लपक लिया. रिप्ले के दौरान बॉल को पकड़ते हुए राशिद का पैर बाउंड्री की रस्सी को छूता हुआ नजर आ रहा था, इसके बावजूद टीवी अंपायर ने सुंदर को आउट करार दिया।
No comments:
Post a Comment