• रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
Bollywood-Queen-Kangna-Ranaut-National Film-Awards
Kangana Ranaut has won the best actress award for her films 'Manikarnika: The Queen of Jhansi" and 'Panga
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह का आयोजन 22 मार्च को हुआ। हिंदी सिनेमा के क्षेत्र में कंगना रनौत Kangna Ranaut को दो फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, उन्हें 'मणिकर्णिका' और फिल्म 'पंगा' के लिए ये पुरस्कार दिया गया है। कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। ट्विटर तथा मिडिया पर एक्टिव रहीं हैं। महाराष्ट्र सरकार देश की राजनीतिक चर्चाओं में कंगना रनौत भी फिलहाल चर्चा में रही है। आइए आज बात करते हैं कि कंगना रनौत जो कि बालिवुड की क्वीन नाम से जानी जाती हैं हाल ही में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रोल वाली फिल्म मणिकर्णिका में उसे बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है लेकिन रिअल लाइफ में कंगना का जीवन कैसा है? तथा कंगना रनौत के चर्चित रिलेशनशिप कैसी है?
बालीवुड क्वीन कंगना का जीवन परिचय
बालीवुड की क्वीन के नाम से मशहूर बैबाक अभिनेत्री कंगना रनौत का जन्म के जीवन परिचय की बात करें तो इनका जन्म 23 मार्च, 1987 में भांबला(भांभला), जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, भारत में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अमरदीप रनौत और मां का नाम आशा रनौत है। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रंगोली है और एक छोटा भाई है जिसका नाम अक्षत है। कंगना बचपन से ही होनहार और मेघावी रही है इसलिए
कंगना का परिवार उसे मेडिकल की पढ़ाई करवाकर डाक्टर बनाना चाहते थे लेकिन कंगना को यह रास नहीं आया तथा उन्होंने एक्टिंग का रास्ता चुनकर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तथा कम समय ही की उपलब्धियां हासिल कर के बांलीवुड की क्वीन नाम से जानी जाने लगी।
कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन कैसे बनी?
मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर वो पहले दिल्ली आई तथा यहां पर मॉडल बनी और फिर थिएटर करते-करते मुंबई आ गई और एक एक्टिंग कोर्स में दाखिल हो गई। इसके बाद कंगना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा ।
कंगना राणावत के करियर की बात करें तो इनके करियर की शुरूआत 2006 मे गेंगस्टर मूवी से हुई थी। इस फिल्म के लिये चित्रंगदा सिंह को सिलेक्ट किया गया था। बाद मे जब चित्रंगदा सिंह ने मना किया तब इनको लिया गया। यह एक रोमांटिक थ्रीलर फिल्म थी, जिसमे इमरान हाश्मी और शाइनी आहूजा के साथ इन्होंने काम किया था। अनुराग बसु इस फिल्म के डाइरेक्टर तथा मुकेश भट्ट प्रोडूयूसर थे । यह इनकी पहली हिट थी तथा यह फिल्म काफी हिट रही थी, इनको इस फिल्म के लिये इंडियन फिल्म फेयर अवार्ड मे बेस्ट फीमेल डीबेट अवार्ड मिला था।
इन लोगों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है कंगना रनौत
कंगना रनौत के प्रेम और रिलेशनशिप की बात करें तो रनौत ऋतिक रोशन सहित मशहूर सितारों के साथ रिश्तों में रह चुकी है लेकिन यह रिश्ते ज्यादा लम्बे नहीं चलते हैं।
कंगना के बॉयफ्रेंड की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है आदित्य पंचोली का । जब कंगना मुबंई में अपना फिल्मी करियर बना रही थी तभी उन्हें आदित्य पंचोली ( Aditya Pancholi ) से प्यार हो गया था। लेकिन आपसी अनबन से यह सिलसिला आगे नहीं बढ़ सका तथा इन दोनों के बीच ब्रेक-अप हो गया। इसके बाद कंगना के रिलेशनशिप में अध्ययन सुमन adhyayan Suman,निकोलस लाफर्टी NicholasLafferty , अजय देवगन Ajay Devgan का भी नाम आता है लेकिन किसी कारणवश इनके साथ भी कंगना की प्रेम कहानी जम नहीं पाई। लेकिन मशहूर अभिनेत्री कंगना रानौत की पब्लिसिटी दिनों दिन बढ़ती गई कंगना एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपना नाम कमा रही थी। इसी सफर में बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन ( Hritik Roshan ) भी कंगना की लाइफ में आए। ऋतिक संग कंगना का रिश्ता बहुत सुर्खियों में रहा ऐसा कहा जाता है कि ऋतिक रोशन ने अपनी पहली पत्नी सुजैन खान ( Sussanne Khan ) को कंगना की वजह से तलाक दिया है। ऋतिक संग अपने रिलेशन को कंगना सब के सामने काबूला । लेकिन इस रिश्ते का बहुत ही अंत अच्छा नहीं हुआ हुआ। यह रिश्ता भी लम्बा नहीं चल सका। दोनों के टूटे रिश्तें की खबर फैलने लगी और दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। आपकी अदालत में कंगना ने खुद ऋतिक रोशन के व्यवहार के बारे में बताया था। इसलिए यहां पर भी कंगना रनौत और ऋतिक रोशन का प्यार परवान नहीं चढ़ा और इनका ब्रेकअप हो गया।
आज भी जब पूराने किस्से की बात आती है तब दोनों एख-दूसरे पर कमेंट भी करते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment