इन ताकतवर जानवरों का भी शिकार कर लेता है यह खूंखार शिकारी जानकार होगी हैरानी The Tiger Kills The BuffaloJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, February 3, 2021

इन ताकतवर जानवरों का भी शिकार कर लेता है यह खूंखार शिकारी जानकार होगी हैरानी The Tiger Kills The Buffalo

Tiger Kills  Buffalo
जंगली भैंसे है इनका पसंदीदा शिकार आखिर यह कैसे करते हैं इन बड़े जानवरों पर हमला बाघ बनाम भैसा प्रतिकात्मक फोटो जागृतिपथ

 Dengerius Tiger Kills The Buffalo


हमनें अक्सर शेरों के झुंड द्वारा जंगली भेंसे के शिकार को देखा होगा लेकिन क्या आप जानते है की शेरों के अलावा बिल्ली प्रजाति का एक और प्राणी है जो इन भेसों का शिकार कर सकता है वो भी खुंखार तरीके से जी हां उसका नाम है बाघ tiger । जो इस पृथ्वी पर सबसे खुंखार बड़ी बिल्लियों के परिवार में आता है। जंगल में हरेक जीव इस खतरनाक जानवर से खौफ खाते हैं। 
हालांकि बाघ अकेले रहने वाला जीव है इनको झुंडो मे रहते बहुत कम देखा गया है। झुंड मे माँ-बेटा या माँ-पिता व बच्चे हो सकते है । जिनमे सदस्यो की संख्या 2-4 तक होती है। जब ये 2 या ज्यादा संख्या मे होते है तो भैंसे जेसे बड़े शिकार को निशाना बनाते है । आमतौर पर बाघ और भैंसे अलग अलग क्षेत्रों मे पाए जाते है तथा बाघो का प्रमुख भोजन antilops या हिरण जैसे छोटे शिकार होते है लेकिन ज्यादा सदस्य होने के कारण ज्यादा भोजन की जरूरत होती है । भारत के दक्षिणी -पूर्वी इलाको मे जहां बाघ तथा भैंसे एक साथ पाए जाते है वहाँ बाघो द्वारा इनका शिकार किया जाता है । 
बड़े नर भैंसे का वजन लगभग 1200 kg तक होता है जिससे अच्छा खासा मास मिल जाता है इसी कारण इनका शिकार किया जाता है । 
शिकार के समय छिपकर हमला किया जाता है एक बाघ भैंसे की गर्दन दबोच कर उसकी स्वश्न नली को तोड़ देता है जिससे दम गुटने के कारण भैंसे की मौत हो जाती है । 
भेसे से बाघो को बहुत सारा गोस्त तथा आवश्यक पोषक तत्व मिलते है । जिससे यह बाघ अपने दो दिनों का जुगाड एक बड़े भैंसे से कर लेते हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad