कोबरा से भी ज्यादा जहरीला होता है यह खुबसूरत मेंढक स्पर्श मात्र से भी जा सकती है कई इंसानों की जान golden poison dart frogJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, February 3, 2021

कोबरा से भी ज्यादा जहरीला होता है यह खुबसूरत मेंढक स्पर्श मात्र से भी जा सकती है कई इंसानों की जान golden poison dart frog

poison dart frog
कोबरा से भी ज्यादा जहरीला होता है यह खुबसूरत मेंढक स्पर्श मात्र से भी जा सकती है जान प्रतिकात्मक फोटो जागृति पथ



golden poison dart frog Mistry


आप जब जहरीले जीवों के बारे में सुनते हैं तो आपके जहन में सांप, बिच्छू,आदि का नाम आता है लेकिन जब आपको यह कहा जाए कि मेंढक भी जहरीले होते हैं तो आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन यह सच है कि दुनिया में कुछ मेंढक ऐसे हैं जिनमें सांप से भी खतरनाक जहर Poison  है। जी हां यहां हम एक मेंढकों की प्रजाति की बात कर रहे हैं जिसमें से कुछ मेंढक इतने खतरनाक जहरीले होते हैं कि वे कुछ ही मिनटों में जहर की दो बुंदों से दस व्यक्तियों की जिंदगी ले लेता है। बता दें कि गोल्डन पॉइजन डार्ट प्रजाति का मेंढक ऐसा ही एक खतरनाक जीव है। मात्र दो इंच का ये मेंढक अपनी एक दो  बूंद जहर से किसी को भी मौत की नींद सुला सकता है। वैज्ञानिक इसे दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में शामिल करते हैं। 

पोइसन डार्ट फ्रॉग की विशेषताएं


गोल्डेन पोइसन डार्ट फ्रॉग golden poison dart frog
यह मेंढक सभी मेंढको मे बहुत जहरीला होता है। इसका scientific नाम है Phyllobates terribilis जिसका मतलब है। छोटा चीज़ लेकीन बहुत खतरनाक गोल्डेन पोइजन फ्रॉग मे 1 मिलिग्राम जहर होता है जो 10 -20 इंसान को मार सकता है। हालांकि पॉइज़न डार्ट मेंढक परिवार डेंड्रोबेटिडे में मेंढकों के एक समूह का सामान्य नाम है जो उष्णकटिबंधीय मध्य और दक्षिण अमेरिका के मूल निवासी हैं। ये प्रजातियां अक्सर चमकीले रंग के शरीर होते हैं।  इस चमकीले रंग को प्रजातियों की विषाक्तता के साथ सहसंबद्ध किया जाता है, जिससे उन्हें एनोसेमाटिक बना दिया जाता है। इन मेंढकों की  दो जातियां एक ए ब्रूनो और दूसरा कोरिथोमेंटिस ग्रीनिंगी हैं । इसमें  ए ब्रूनो जाति के मेंढकों का स्वर्ग ब्राजील है।
 poison dart frog की एक जाति है इसमें बहुत रंगों के मेंढक पाये जाते हैं जो जहरीले होते हैं इनमें blue poison dart frog,strawberry poison dart frog,dyeing poison dart frog,green poison dart frog,yellow poison dart frog,Ranitomeya poison dart frog,आदि  प्रमुख हैं।

चमक से होती है इनकी पहचान


यह अक्सर चमकीले और पीले रंग के होते हैं ये इनकी पहचान का सबसे प्रमुख संकेत है। साथ ही इनका रंग संतरी और पेल ग्रीन भी हो सकता है, जो कोलंबियां के वर्षा वन के पेसिफिक कोस्ट वाले इलाके में पाए जाते हैं। केरोलिना यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि जिस मेंढक का रंग जितना चमकदार होता है वो उतना ज्यादा जहरीला होता है।

शिकारी अपने तीर की नोक पर लगाते हैं इकाका जहर


जंगल में शिकारी इस जहरीले मेंढक के जहर का इस्तेमाल शिकार के लिए हथियार पर करते थे। कहा जाता है कि यहां एक आदिम जनजाति के लोग इन मेंढकों को पकड़ कर उसके जहर को अपने तीर तथा नुकिले हथियारों की नोक पर लगाते कर शिकार करते थे। जिससे शिकार आसानी से हो जाता था।
ये मेंढक इतने खतरनाक होते हैं कि इन्हें सावधानी  के बिना पकड़ना  मतलब  मौत को दावत देने जैसा है। यह किसी भी प्रकार के डर की आशंका होते ही ये अपनी त्वचा से जहर निकालने लगते हैं। इस जहर में किसी के भी स्नायु तंत्र को बर्बाद करने की खतरनाक ताकत होती है। 

खतरनाक जहर की क्या वजह है

वैज्ञानिक भी अब तक इस मेंढक के जहर की गुत्थी नहीं सुलझा पाए हैं, उनका मानना है कि इनकी उत्पत्ति 4-साढ़े चार करोड़ वर्ष पहले दक्षिण अमेरिका के उत्तरी इलाके में हुई थी। तब इनके पूर्वज जहरीले नहीं थे, बाद में इस प्रजाति के मेंढकों ने जब जंगल में जब चीटियां, कीड़े-मकौड़े और अन्य जहरीली चीजों को खाना शुरू किया तब ये जहरीले बनते चले गए।


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad