Modi Stadium: MCG को पछाड़ कर दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बना पूर्व सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट ग्राउंड Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, February 24, 2021

Modi Stadium: MCG को पछाड़ कर दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बना पूर्व सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट ग्राउंड

Modi Cricket Stadium
मोदी क्रिकेट स्टेडियम पूर्व सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट ग्राउंड का विहंगम दृश्य फोटो साभार फेसबुक


 Modi Stadium: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

The largest Cricket Stadium in the world

भारत  india के गुजरात Gujarat राज्य के अहमदाबाद Ahmedabad शहर  में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 24 फरवरी 2020 को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद Ramnath kovind ने किया। तथा यहां शुभारम्भ में भारत और इंग्लैंड के टेस्ट मैच की शुरुआत के साथ किया गया। वहीं भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का  सौंवा टेस्ट मैच था। 
हालांकि अहमदाबाद के इस क्रिकेट स्टेडियम का नाम अभी तक सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम था। लेकिन जैसे ही राष्ट्रपति कोविंद ने रिमोट का बटन दबाकर डिजिटली इस स्टेडियम का उद्घाटन हुआ तो सभी आश्चर्य चकित रह गए, क्योंकि इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल स्टेडियम की जगह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कर दिया गया है। 


नाम बदलकर किया  मोदी स्टेडियम


गुजरात के अहमदाबाद में तैयार हुए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा (Motera Cricket Stadium) जो कभी सरदार पटेल क्रिकेट हुआ करता था अब  बदले हुए नाम   नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) से जाना जाएगा।  इस नए स्टेडियम का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  को उद्घाटन किया तथा उनके साथ अमित शाह भी मौजूद थे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में  खेल मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल मौजूद रहे। नई सुविधाओं और सजावट के साथ शुरू हुए इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (India VS England 3rd Test) के बीच सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। गौरतलब है कि अभी तक सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाने-जाने वाले इस स्टेडियम का नाम उद्घाटन से ठीक पहले बदल दिया गया है। अब दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। दरअसल, सरदार पटेल के नाम पर अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स मौजूद होगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख  से ज्यादा  है। इतनी दर्शक क्षमता अभी तक दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम की नहीं है। 


स्टेडियम की खासियत एवं सुविधाएं


गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा 1982 में बनाए गए इस स्टेडियम में पहले लगभग 53000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी लेकिन अब नए स्टेडियम में यह क्षमता बढ़कर 1.10 लाख हो गई है। वैसे तो मोटेरा स्टेडियम 1982 में बना था। लेकिन 2016-17 के बाद इसे दोबारा बनाने का काम शुरू किया गया  साल 2020 में मोटेरा स्टेडियम दोबारा बनकर तैयार हुआ है। मोटेरा स्टेडियम को पूरी तरह से आधुनिक तरीके से तैयार तो किया गया है। इस स्टेडियम में दर्शकों की कुल क्षमता 1,32,000 है। मोटेरा से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था। अहमदाबाद का यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बनाने में लगभग 800 करोड़ रुपये लागत आई।इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम के अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं। एक साथ चार ड्रेसिंग रूम वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम है।यहां का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है। तथा पवेलियन से अटेच जिम gym भी है। गेंदबाजी एंड की बात करें तो यहा  अडानी तथा रिलायंस एंड है। इसके अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड्स, क्लब हाउस, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और एक इनडोर क्रिकेट एकेडमी भी बनाई गई है। स्टेडियम का स्ट्रक्चर ऐसा है कि जब भी कोई खिलाड़ी बाउंड्री मारे तो स्टेडियम में बैठने वाला हर दर्शक जाती हुई गेंद को देख सकता है।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad