![]() |
जहीर खान को आईं लव यू का कार्ड दिखाती हुई एक खूबसूरत महिला क्रिकेट प्रशंसक |
क्रिकेट खेल और इससे जुड़े खिलाड़ियों से प्रेम भला कौन नहीं करना चाहता? क्रिकेट खेल की दुनिया निराली है। भारतीय क्रिकेट टीम जब किसी टीम से मैच खेल रही होती है तो लाखों प्रशंसकों की भीड़ भी मैदान में मैच का लुत्फ उठाने पहुंच जाती है। हर कोई फैन अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ी से लगाव रखता है। सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे पोपुलर क्रिकेटर्स के फैन्स की बात ही अलग है। इनके फैन्स में कुछ खास चहेते फैन्स तो हर मैच में पहुंच जाते हैं भले ही वह विश्व के किसी भी देश में खेला जा रहा हो। इन फैन्स की सूची में पुरुष और महिलाएं भी होती है। जो अपने पसंदीदा क्रिकेटर से बहुत लगाव रखतें हैं। कुछ फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी से आटोग्राफ लेना पसंद करते हैं।
क्रिकेट खेल के सिलसिले में कई खिलाड़ी सन्यास लेकर मैदान को अलविदा कहते हैं तो उसकी जगह नये खिलाड़ी आंतें रहते हैं। लेकिन इनके रिकार्ड और मैदान की यादें हमेशा प्रशंसको को याद रहते हैं।
कुछ खिलाड़ियों का मजाकिया अंदाज दर्शकों को वर्षों तक याद रहता है । तो कुछ खिलाड़ियों की खूबसूरती और व्यवहार से वे फैन्स का दिल जीत लेते हैं।
क्रिकेट के पूराने फैन्स को पूराने समय के मैच और कुछ रोचक बातें ताउम्र याद रहती है। इसलिए क्रिकेट का इतिहास भी अपने आप में दिलकश और खास बन जाता है।
कुछ ऐसे वाकए जो क्रिकेटर और उनके व्यवहार से जुड़े रहते हैं जो लम्बे समय बाद प्रेम कहानी के रूप में याद रहते हैं और भावुक भी करतें रहते हैं। जिनमें कुछ खिलाड़ियों की बेस्ट पारियां, संन्यास लेने के क्षण, दर्शकों के साथ बातचीत तथा फैन्स के रिएक्शन आदि के लम्हे आदि इस खेल को मैदान के बाहर भावनाओं को भी प्रभावित करते हैं।
एक वाकया पुराने मैच से जुड़ा हुआ है जिस मैच में खेलने वाले सभी खिलाड़ी शायद अब संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनसे जूड़ा यह वाकया आज भी दर्शकों के दिलों में रोमांस पैदा करता है।
कुछ खिलाड़ियों की जबरदस्त पोपुलरीटी और खूबसूरती को देख कर कुछ लड़कियां उन्हें दिल दे बेठती है। ऐसे किस्से क्रिकेट मैच में अक्सर देखें जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा जाहिर खान से जुड़ा हुआ है।
भारत और पाकिस्तान के मध्य टीवीएस कप टेस्ट मैच चल रहा था । भारत 121 पर बल्लेबाजी कर रहा था तथा जाहिर और युवराज पवेलियन में मस्ती करते हुए मैच देख रहे थे। राहुल द्रविड़ और सहवाग मैदान में डटे हुए थे।
दरअसल, स्टेडियम में बैठी लड़की ‘जहीर आई लव यू’ Jaheer Khan I love You लिखा हुआ प्लेकार्ड लेकर आतीं हैं। भारत की बल्लेबाजी के दौरान कैमरा उस लड़की की तरफ फोकस होता है और प्लेकार्ड दिखने लगता है। यह देख ड्रेसिंग रूम में जहीर के साथ बैठे युवराज सिंह मस्ती करते हुए उन्हें छेड़ने लगते हैं। कैमरे के फोकस की वजह से लड़की प्लेकार्ड से अपना चेहरा ढक लेती है, लेकिन बाद में जहीर को प्लेकार्ड दिखाते हुए फ्लाइंग किस करती है। युवराज के छेड़ने पर जहीर भी उसे फ्लाइंग किस कर देते हैं। स्टेडियम का माहौल हंसनुमा हो जाता है। इस प्रकार यह प्रेम और खेल से जुड़ी घटना आज भी पुरानी यादों को तरोताजा कर देती है। उस समय के विडियो जब आज आंखों के सामने आता है तो जाहिर खान,यूवराज , सचिन , सहवाग ,कुम्बले आदि पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की याद आती है। तथा ऐसा लगता है कि वो ही खिलाड़ी काश मैदान में फिर से खेलते हुए नजर आ जाएं।
ऐसे दिलकश किस्से केवल खुबसूरत यादें बन कर रहते हैं। जाहिर खान अब मैदान के बाहर शानदार ज़िन्दगी जी रहे हैं। तथा जाहिर खान को आई लव यू का कार्ड दिखाने वाली लड़की जब भी यह यादगार सीन देखती है तो जरूर उनके जहन में पुराने लम्हों की यादें ताजा होती है।
No comments:
Post a Comment