![]() |
How does Facebook hack, do not make these three mistakes now, these settings will not hack your account again |
फेसबुक अकाउंट हैकिंग समस्या
•Is Your Facebook Account Hacked?
•Is your Facebook account cloned?
•Are you asking for money from your friends by creating fake Facebook profiles?
क्या आपका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है?
क्या आपके फेसबुक अकाउंट की क्लोनिंग हुई है?
क्या आपसे फेसबुक फर्जी प्रोफाइल बनाकर आपके दोस्तों से पैसे मांगे जा रहे हैं।
आज सोशल मीडिया का जमाना है तो लिहाजा हर कोई विभिन्न प्रकार के सोशल मिडिया प्लेटफोर्म यूज करता होगा। लेकिन किसी के पास फेसबुक का खाता ना हो यह मुमकिन नहीं है। जी हां फेसबुक दुनिया का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसमें मित्रों से जुड़ने से लगाकर ढेर सारे फिचर्स मौजूद हैं तथा साथ ही मोनेटाइजेशन का भी बड़ा मार्केट भी है। तो सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार व्यवस्था का आधार भी है। फेसबुक के अलावा whatsapp, instagram, Twitter, linkedin,line, telegram , Triller, WT Social , Valence , Flip ,Popbase , Elpha, Yubo , Peanut , HouseParty , Caffeine , Steemit, hello,tiktok,snap chat, Goodreads Twitch , CaringBridge , WattPad,Crunchyroll , Soundcloud , Mocospace Couch Surfing , italki,Medium,Ello,Vimeo ,Giphy,Tribe,Kuaishou,Imgur,Influenster,FilmAffinity,OpenDiary,Bubbly, signalapp etc है लेकिन फेसबुक जितनी लोकप्रियता किसी सोशल मीडिया एप्लीकेशन की नहीं है। फेसबुक जिसको शुरू करने का श्रेय मार्क जुकरबर्ग Mark Zuckerberg को जाता है जिनका फेसबुक एप्लीकेशन तेजी से लोकप्रिय हो गया तथा गूगल तथा यूट्युब को टक्कर देने लग गया इसलिए फेसबुक ने इंस्टाग्राम और व्हाटसएप को खरीद लिया।
बात करते हैं फेसबुक की फेसबुक लोकप्रिय है ही लेकिन भारत सहित दुनिया के हर देश में फेसबुक के यूजर्स हैं जनसंख्या की दृष्टि से देखा जाए तो भारत में फेसबुक के यूजर्स की कोई कमी नहीं है। लेकिन मंनोरंजन और सोशल मिडिया की दुनिया हैं तो बहुत रंगीन और निराली है इसलिए इस पर बैठ कर उपयोगकर्ता को समय का पता नहीं चलता । लेकिन जब इन सभी सुविधाओं के बाद भी जब इसमें भी कोई हमारी एकाउंट से छेड़खानी कर दें तो हमें हमारी सुरक्षा की चिंता होने लगती है। हजारों मित्रों तथा हजारों फोलोअर्स प्राप्त करने के बाद एक दिन अचानक हमें लगे कि हमारी फेसबुक प्रोफाइल आईडी हैक हो गई या कोई दुसरी फर्जी आईडी दिखाई देने लगे तो हौश उड़ जाते हैं कि यह क्या हो गया? और कैसे हो गया?
इसलिए आज समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर यह साइबर सुरक्षा में गड़बड़ी क्यों और कैसे होती है, आखिर किस गलती की वजह से बन जाता है आपके नाम का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल और एकाउंट?तथा इसके लिए हमें क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
ये हैं वो तीन गलतियां जिनकी वजह से होता है फेसबुक डाटा चोरी एवं हैक
क्या आप जानते हैं कि आजकल जितने भी गैंग फेसबुक वाले साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं दरअसल, वो कोई हैकिंग के एक्सपर्ट नहीं हैं। ऐसे में वो कैसे कोई फेसबुक अकाउंट हैक कर लेंगे। ये सोचने की बात है। दरअसल, आजकल के साइबर क्रिमिनल आपके अकाउंट को हैक नहीं करते बल्कि आपकी कुछ गलतियों की वजह से वो आसानी से आपके नाम का फर्जी प्रोफाइल बना लेते हैं या आपके फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड का पता लगा लेते हैं। इस तरह वो आसानी से आपके फेसबुक अकाउंट एक्सेस करने लगते हैं और ठगी को अंजाम दे देते हैं।
पहली गलती : अपने प्रोफाइल को लॉक नहीं करना
फ्रेंडलिस्ट और सबकुछ पब्लिक के लिए ओपन रखना
एक सर्वे के मुताबिक, भारत में अभी Facebook यूजर्स की संख्या करीब 350 मिलियन यानी लगभग 35 करोड़ लोग है। ये कह सकते हैं कि देश की आबादी के 25 प्रतिशत से ज्यादा लोग फेसबुक पर हैं। लेकिन इनमें से 85 प्रतिशत से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो अपने फेसबुक अकाउंट को लॉक नहीं करते हैं। इस तरह इनके फेसबुक अकाउंट से होने वाली हर पोस्ट को दुनिया में कोई भी देख सकता है। इसी तरह इनके फेसबुक फ्रेंड्स कौन-कौन हैं? इसे भी आसानी से देखा जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि हमारे फेसबुक में कौन फ्रेंड है और हमारी पोस्ट को देखकर आखिर कोई क्राइम कैसे कर सकता है? वैसे भी सोशल मीडिया पर हम अपनी फोटो या कोई पोस्ट इसीलिए तो डालते हैं कि उसे सबलोग देख सकें। अगर आपकी भी यही सोच है तो फिर समझ लीजिए कि आपका भी नंबर आएगा। यानी आज नहीं तो कल आपका भी फर्जी फेसबुक अकाउंट जरूर बनेगा और फर्जीवाड़ा भी होगा।
कैसे होता है फेक अकाउंट क्रिएट एवं डाटा मिसयूज :
अब आपको बताते हैं कि आखिर आपकी इस गलती से फर्जीवाड़ा कैसे किया जाता है। जैसे आपका फेसबुक प्रोफाइल लॉक नहीं है। यानी कोई भी आपके प्रोफाइल फोटो को देख सकत है और आपके फ्रेंड्स को भी। इसके बाद साइबर क्रिमिनल आपके फेसबुक से आपकी 10-15 फोटो को कॉपी कर लेते हैं। इसके बाद आपके नाम और प्रोफाइल फोटो के जरिए दूसरा फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं। इसके बाद जो आपके असली प्रोफाइल में फ्रेंड्स उन्हें ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगते हैं। ऐसे में आपके दोस्त नया फेसबुक अकाउंट समझकर फ्रेंडशिप भी कर लेते हैं। जब कुछ फ्रेंड्स नए फेसबुक प्रोफाइल में जुड़ जाते हैं तब ये मैसेंजर पर मैसेज कर इमरजेंसी बताते हुए पैसे मांगने लगते हैं और फर्जीवाड़ा करते हैं। इसलिए जरूरी है कि अपना प्रोफाइल हमेशा लॉक रखें।
दूसरी गलती: फेसबुक का पासवर्ड अपने नाम या फोन नंबर रखना
क्या आप भी अपने फेसबुक अकाउंट का आसान पासवर्ड रखते हैं। जिसे आसानी से याद कर सकें। जैसे 12345 या 9876,1212,3333। या फिर पासवर्ड वही रखते हैं जो आपका नाम है। या कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपना पासवर्ड अपना मोबाइल नंबर ही डाल लेते हैं। और फिर किसी पोस्ट या किसी के मांगने पर फेसबुक पर ही कमेंट करके अपना मोबाइल नंबर डाल देते हैं। ऐसे में साइबर क्रिमिनल आपके पोस्ट को देखकर सबसे पहले तो आपका मोबाइल नंबर का पता लगा लेते हैं। और फिर उसी नंबर के आधार पर आपके फेसबुक का पासवर्ड ट्राई करते हैं। अगर वही पासवर्ड निकला तो फिर क्या। आसानी से आपका फेसबुक यूज करने लगते हैं और आपके दोस्तों से पैसे मांगने लगते हैं। कई बार जब आपका पासवर्ड जान लेते हैं तो नया पासवर्ड बना लेते हैं और फिर आप सोचते हैं कि हमारा फेसबुक ही हैक कर लिया गया है। हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर लोग अपने अकाउंट का पासवर्ड्स बहुत सरल रखते हैं। जिसमें संख्या के शुरुआती डिजिट या फिर अपनी जन्म तिथि के डिजिट डाल देते हैं। इसके अलावा कई लोग तो अपने एरिया का पिन कोड ही पासवर्ड के रूप में डाल देते हैं। ऐसे पासवर्ड को आसानी से कोई भी जान लेता है और आपका अकाउंट हैक कर लेता है।
तीसरी गलती : जिस मोबाइल नंबर से फेसबुक अकाउंट बनाते हैं उस नंबर को नहीं छिपाना
आजकल जब हम फेसबुक अकाउंट बनाते हैं तो उसके लिए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। क्योंकि इसी नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए फेसबुक की तरफ से OTP कोड आता है। आपका जैसे ही फेसबुक अकाउंट बन जाता है तो ऑटोमेटिक ये मोबाइल नंबर Facebook पर पब्लिक के लिए ओपन हो जाता है। यानी कोई भी आपके प्रोफाइल के साथ फोन नंबर भी देख सकता है। आपको ये भी बता दें कि जब भी कोई नया फेसबुक प्रोफाइल बनाता है तो ऑटोमेटिक तरीके से सभी डिटेल सार्वजनिक यानी पब्लिक के लिए हो जाती है। इसलिए नया फेसबुक प्रोफाइल बनाते ही अपने मोबाइल नंबर को हाइड जरूर कीजिये। अगर ऐसा नहीं करते हैं और इसी नंबर को पासवर्ड भी बना लेते हैं तो सोचिए साइबर क्रिमिनल के लिए आपने काम कितना आसान कर दिया? यही वजहें हैं जिसके चलते साइबर क्रिमिनल आसानी से आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेते हैं और फर्जीवाड़ा करते हैं।
No comments:
Post a Comment