क्या डायनासौर के जमाने का है ये प्राणी Crocodile similar to DinosaurJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, February 3, 2021

क्या डायनासौर के जमाने का है ये प्राणी Crocodile similar to Dinosaur

Crocodile
Fantasy photo of a dangerous crocodile by jagritipath



डायनासौर का नाम आते ही हमारे जहन मे बड़े-बड़े जीव आते है जिनके विशाल शरीर ,डरावने दांत और उनकी शारीरिक सरंचना आती है लेकिन हम डायनासौर का जो रूप टीवी वगेरह मे देखते है वह एक काल्पनिक शरीर है और हड्डियों के ढांचे जो खुदाई मे मिले उन पर बनाए गए है । लेकिन एक ऐसा जीव आज भी इस धरती पर पाया जाता जिसके बारे मे कहा  जाता है की यह जीव डायनासौर का वंशज या उनके जमाने का जीव है । 
जी हां इस जीव का नाम है खारे पानी का मगरमच्छ Crocodile. यह जीव विशाल और बहुत ही खुखार होता है जिसे देखते ही डर लगता है और ऐसा आभास होता है जेसे की हम जुरसिक वर्ल्ड मे खड़े है क्योकि यह किसी डायनासौर जैसा लगता है । 

हालांकि अभी तक यह पक्का नही है की यह जीव किस काल का है लेकिन बहुत ही प्राचीन समय से यह धरती पर बसा हुआ है । यह मगरमच्छ कई प्रजातियों में धरती पर विद्यमान है। कुछ मगरमच्छ बहुत खूंखार होते हैं जो पानी पीते हुए शेर को भी पकड़ लेते हैं। यह शिकार करते समय बहुत तेजी से झपटते है जिससे शिकार को संभलने का मौका भी नहीं देता। यह मगरमच्छ कभी कभी बड़े बड़े जानवरों को भी अपने ताकतवर जबड़ों में कैद कर देते हैं। अक्सर देखा जाता है कि शान्त पानी में यह बहुत बिना आवाज किए आकर हिरण,बैल, भैंसे, लकड़बग्घा आदि बड़े बड़े जानवरों का शिकार कर लेते हैं। इनके शरीर की संरचना भी अजीबोगरीब होती है। एक व्यस्क पानी के मगरमच्छ की लंबाई लगभग 5-7 मीटर होती है । ‌‌‌खारे पानी के अंदर रहने वाले मगरमच्छ का वजन 800 से 1000 किलोग्राम होता है।
इनका विशाल जबड़ा अचल होता है जिससे ये शिकार को पानी मे ही पकड़ते है । भले ही इनका जबडा नहीं घूमता हो लेकिन जबड़े की पकड़ बहुत मजबूत होती है। जिससे यह शिकार को पकड़ कर पानी में हिला हिला कर घायल कर देते हैं।‌‌‌ मगरमच्छ के शरीर पर एक विशेष किस्म की कठोर परत होती है। जो इनकी सुरक्षा करने मे मददगार होती है। इस कठोर परत पर किसी भी तरह का हमला आसानी से बे असर हो जाता है। ‌‌‌मगरमच्छ के जबड़े के अंदर 80 दांत होते हैं। और उनकी आंखे रात के अंदर चमकती रहती हैं।वे अपनी जीभ को कभी बाहर नहीं निकाल सकते । जबड़ा गोलकार भी नहीं घूमता।

 खारे पानी का मगरमच्छ या एस्टूएराइन क्रोकोडाइल estuarine crocodile (क्रोकोडिलस पोरोसस) सबसे बड़े आकार का जीवित सरीसृप है। यह उत्तरी ऑस्ट्रेलिया, भारत के पूर्वी तट और दक्षिण-पूर्वी एशिया के उपयुक्त आवास स्थानों में पाया जाता है। जो अपने खुंखार बड़े शरीर व जबड़े के लिए विख्यात है। हालांकि यह कभी कभी चीते का शिकार भी बन जाते हैं। लेकिन पानी में इनका राज होता है। पानी पीते हुए बाघ व पैंथर को पलक झपकते ही झपटा मार कर पकड़ लेते हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad