![]() |
After Corona, another new epidemic now |
By Ravishankar
(medical student)
कोरोना के बाद अब एक और नई भयानक महामारी एक्स डिजीज
After Corona, another new epidemic now.
एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जुंज रही है वही दूसरी तरफ वेज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है एक और नई महामारी की जो आने वाले सालों मे अपने पैर पसार सकती है दुनिया भर के डॉक्टर इसके बारे मे जानकारी जुटा रहे है। वेज्ञानिकों ने इस नई बीमारी का नाम डीजीज x रखा है।
क्या है डिजीज x
सबसे पहले हमारे दिमाग मे जो प्रश्न आता है वह यह की आखिर यह डीजीज x है क्या तो आपको बता दे की डीजीज x नाम की बीमारी की खोज अब तक नही हुई है और यह मात्र एक परिकल्पना है लेकिन अफ्रीकी वाइरस इबोला का पता लगाने वाले डॉ. जीन जैक्स मुएंब तामफम ने यह चेतावनी जारी की है। डॉ. तामफम के अनुसार ‘डिजीज-एक्स’ ज्यादा घातक है। कोरोना के मुकाबले यह फैलता भी तेजी से है।इस बीमारी से मरने की दर भी इबोला की तुलना मे ज्यादा लगभग 50-90% होगी ।
कांगो मे एक मरीज मे मिले रहस्यमई बीमारी के लक्षण –
इसी बीच अफ्रीकन देश रिपब्लिक ऑफ कांगो मे एक महिला मे एक रहस्यमई बीमारी के लक्षण मिले जिसके बाद उसका इबोला परीक्षण करवाया गया लेकिन यह नेगिटिव निकला । जिसके बाद डॉक्टरो की चिंता बढ़ गई है तथा उस महिला के खून के नमूने अमेरिका मे भेज दिये गए है । इस महिला के खून मे वर्मीफॉर्म वाइरस मिला है जो इबोला जेसा ही है।
कैसे फैलते है यह वाइरस virus
अनेक घातक वाइरस जानवरो से इंसानों मे फैलते है तथा रोग फैलाते है। धरती के बदलते वातावरण तथा जलवायु परिवर्तन के कारण कई पुराने और सामान्य बीमारियों के वाइरस भी उत्परिवर्तित होकर नए रूप मे ज्यादा जानलेवा हो जाते है।
डॉ.जीन के अनुसार डीजीज x का वाइरस भी जानवरो से इंसानों मे फैल सकता है उन्होने यह भी कहा कि वुहन के सी-फूड मार्केट जैसे इलाको से ये वाइरस बेहद आसानी से मानव मे फैल कर तबाही ल सकते है।
डीजीज x एक तरह की कल्पना
डीजीज x की तरह एक और कल्पना है जिसके बारे मे हमे जानने की आवश्यकता है वह है एलियन वाइरस। दरअसल दुनिया भर के कई डॉक्टर इस बात पर विचार कर रहे है कि क्या अन्तरिक्ष मे जाने वाले यात्रियों के साथ कोई वाइरस इस धरती पर दस्तक दे सकता है।
आखिर क्या है एलियन वाइरस
वेज्ञानिकों के अनुसार एलियन वाइरस किसी ओर ग्रह पर पाया जाने वाला वाइरस है जो मानव समेत तमाम जीव जन्तुओ मे बीमारी कि तरह फैल सकता है । चूंकि मानव ही अन्तरिक्ष मे जाने मे सक्षम है इसलिए यह संभावना बढ़ जाती है कि स्पेस से वापस आते वक्त उनके साथ कोई ऐसा वाइरस भी आ जाए।
क्या है इन सब से बचाव के उपाय
हालांकि हम पुख्ता तौर पर यह नही कह सकते है कि यह बीमारिया भविष्य मे कितने समय बाद आएंगी लेकिन इतना जरूर कह सकते है कि कभी न कभी मानव सभ्यता को इन बीमारियों का सामना करना ही पड़ेगा ।
डीजीज x जेसी बीमारियों को रोकने का एकमात्र उपाय जो आम जन इस्तेमाल कर सकती है वह साफ सफाई है । खास कर जानवरो का मास व उनसे जुड़ी कोई भी सामग्री खाने से पहले साफ सफाई तथा अच्छी तरह से किटाणु मुक्त करने के बाद ही उनका उपयोग करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment