Cbse बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान पर नीट NEET पर अभी भी संचय बरकरार Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Tuesday, January 5, 2021

Cbse बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान पर नीट NEET पर अभी भी संचय बरकरार

Cbse neet exam
Cbse बोर्ड  परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान पर नीट NEET पर अभी भी संचय बरकरार 


सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान पर नीट पर असमजअस



Announcement of the exam date of Cbse board still intact on NEET

31 दिसंबर कि रात भारत के शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइव आकार सीबीएसई बोर्ड कि परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है जो कि 4 मई से लेकर 10 जून तक चलेगी। उन्होने यह भी कहा कि 15 जुलाई तक उनके परिणाम कि घोषणा भी कर दी जाएगी । इससे पहले सीबीएसई ने अपने सिलेबस मे भी कमी कर दी और प्रयोगिक परीक्षाए भी मार्च मे करने का फ़ैसला लिया है । 

नीट के छात्रो कि असमंजस बरकरार 


सीबीएसई परीक्षा तिथि कि घोषणा के बाद नीट अभियार्थियों को आशा थी कि इनके साथ साथ उनकी भी परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी लेकिन अब तक जारी नहीं हुई । हर साल जनवरी मे नीट के फॉर्म शुरू हो जाते है और मई माह मे उनके एक्जाम भी हो जाते थे लेकिन इस बार अब तक आवेदन भी शुरू नहीं हुए है। 

दो बार हो सकती है परीक्षा 


Jee-main के साल मे चार बार होने के कारण अभियार्थी यह आशा कर रहे कि नीट भी साल मे दो बार हो सकती है लेकिन अभी कोई भी न्यूज़ नहीं आई है। सीबीएसई एक्जाम डेट से यह तो साफ होता है कि नीट भी जून के बाद होने कि संभावना है ।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad