![]() |
दीपावली के अवसर पर मस्ती करते नेहा और रोहनप्रीत फोटो स्क्रीन शॉट इंस्टाग्राम विडियो |
बॉलीवुड की मशहूर गायिका तथा सेल्फी क्वीन के नाम से प्रसिद्ध खुबसूरत और इमोशनल अभिनेत्री नेहा कक्कड़ Neha Kakkar किसी परिचय की मोहताज नहीं है। दिखने में मासुम सी
1.48 मीटर ऊंची नेहा गायकी और बालीवुड में बहुत ऊंचा कद रखती है। आज नेहा का नाम भारतीय मशहूर गायिकाओं की सूची में शामिल हैं जिसमें श्रेया घोषाल,कनिका कपूर, अनुराधा पौडवाल, सुनिधि चौहान आदि का नाम आता है।
वर्तमान में नेहा देश में सबसे पसंदीदा गायिका singer बनी हुई है।
6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में जन्मी नेहा कोई रातों-रात स्टार नहीं बनी है नेहा कक्कड़ ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष और मेहनत की है नेहा शुरूआत में छोटे छोटे मंचों पर अपनी गायकी को निखारती रहीं हैं तथा मेहनत करती रही है , कई तरह के लाइव शो तथा जगराता में परर्फोमेंस करते करते नेहा हजारों से भी ज्यादा लाइव शो कर चुकी हैं। नेहा कक्कड़ वर्तमान में जिस तरह बालीवुड की मशहूर गायिका बनी है तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा वह आज वह एक गाने के लिए 8-10 लाख रुपए चार्ज करती हैं। वहीं लाइव कॉन्सर्ट में गाने song के लिए वह 20-25 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
2006 के टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल indian idol 2 में काम कर चुकी नेहा नें 2008 में मीत ब्रदर्स द्वारा कंपोज्ड अलबम नेहा द रॉक स्टार से अपने गाने की शुरुआत की थी। गाने के साथ उनका डांस और मॉडलिंग की तरफ भी झुकाव शुरू हो गया था आज कल नेहा कक्कड़ माॅडलिग के क्षेत्र में भी नाम कमा रही है।
नेहा कक्कड़ का संघर्ष और गायकी की दुनिया में इतनी लग्न और मेहनत के कारण उसे भारत की शकीरा कहा जाता है। नेहा को गायकी की अभिप्रेरणा उसके परिवार से भी बखुबी मिली है क्योंकि उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ एक गायिका हैं। नेहा का स्वभाव भावुक और संवेदनशील है क्योंकि वह किसी व्यक्ति के दुःख दर्द को सुनकर बहुत भावुक हो जाती है। इंडियन आइडल में उसे कई बार भावनाओं में बहकर आंखों में आसूं देखें गये थे।
कौन है रोहनप्रीत सिंह जिसने नेहा का दिल जीता
1 दिसंबर को 1994 को जन्में रोहनप्रीत सिंह Rohan preet singh एक पंजाबी सिंगर और एक्टर हैं। रोहनप्रीत ने अपने करियर की शुरुआत 2017 का गाना बैंग गैंग से की थी। साल 2017 में आई 'राइजिंग स्टार-2-' में रोहनप्रीत सिंह फर्स्ट रनरअप रह चुके हैं। इस शो में दिलजीत दोसांझ जज की भूमिका निभा रहे थे और उन्होंने रोहनप्रीत को अपना पसंदीदा प्रतियोगी भी कहा गया था।
रोहनप्रीत सिंह को हाल ही में बिग बॉस फेम शहनाज गिल के साथ 'मुझसे शादी करोगे' शो में भी देखा गया था।
रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ ने हाल ही में एक साथ ''डायमंड दा छल्ला'' गाना गाया जो काफी लोकप्रिय हुआ था। नेहा ने गाने के प्रमोशन के दौरान भी रोहनप्रीत के साथ खुबसूरत फोटोज़ शेयर की थी। नेहा और रोहन एक दूसरे की बहुत तारीफ करते हैं जहां नेहा का कहना है कि रोहन दुनिया का सबसे क्यूट लड़का है, वहीं रोहन का कहना है कि नेहा उन्हें इसलिए पसंद आईं कि वह सबसे ज्यादा जमीन से जुड़ी शख्स हैं।
पहली नजर में ही हो गया था प्यार
कपिल शर्मा शो में नेहा बताती है कि रोहन और उनकी मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी । रोहन भी बताते हैं कि नेहु दा ब्याह गाना जिस प्रकार नेहा ने लिखा और कंपोज किया उसके साथ मेरी किस्मत भी लिख दी । रोहन बताते हैं कि मैं नेहा की लाइफ में आया और वो मेरी लाइफ में आई। नेहा भी बताती है कि रोहन उसे बहुत क्यूट लगे। हालांकि नेहा कक्कड़ कहती हैं कि उनकी पहली मुलाकात अगस्त में होती है और बहुत जल्द वे दोनों परिणय सूत्र में बंध जाते हैं। सिर्फ रोहन को ही नेहा से पहली नजर में प्यार नहीं हुआ बल्कि नेहा भी रोहन को पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठी थीं। रोहनप्रीत सिंह को देखकर नेहा का पहला इम्प्रेशन कैसा था? इस पर नेहा कहती हैं, 'उनके बारे में मेरी पहली धारणा थी कि वह सेट पर हर एक व्यक्ति के लिए बहुत अच्छे थे, और वह काफी क्यूट थे। मैं रोहनप्रीत के लिए एक अट्रैक्शन महसूस करती थी। मुझे शुरुआती दिनों में ही महसूस हो गया था कि हां, यही सही लाइफ पार्टनर है मेरे लिए। लेकिन जब कपिल शर्मा शो में इन दोनों सेलिब्रिटीज़ को पूछा जाता है कि पहल किसने की तो नेहा बताती है कि शूट समाप्त होने के बाद रोहन स्नैप चैट की आई डी पूछते हैं । नेहा कक्कड़ ठहाके लगाते हुए कहती हैं कि चंडीगढ़ में मेरी मम्मी से भी रोहु की मुलाकात करवाई तथा बातचीत को आगे भी बढ़ाया । नेहा कहती हैं कि मेरी मम्मी को रोहन की मुस्कान बहुत प्यारी लगीं। नेहा कक्कड़ कहती हैं कि मैंने सीधा शादी का आफर दिया क्योंकि अब माता रानी की कृप्या से सब कुछ ठीक है तो मैं जल्द शादी करना चाहती हुं। अब मुझे रिलेशनशिप में नहीं रहना है। इस प्रकार नेहा हंसती हुई कहती हैं कि एक दिन रोहु बिअर लिए हुए बात करते हैं । दूसरे दिन जब रोहन नेहा से मिलते हैं तो कहते हैं कि कल बात हुई उसका क्या जवाब है तब नेहा मजाक करते हुए कहती हैं कि बिअर आपको चढ़ी हुई थी मैं कर्मों भूलूं। इस प्रकार दोनों तरफ से बड़ी रजामंदी और प्रेम से यह खुबसूरत जोड़ी जल्द ही परिणय सूत्र में बंध जाते हैं। नेहा और रोहन की शादी को भारत में बहुत प्यार और सम्मान मिला।
नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत की शादी को खूब मिला प्यार
![]() |
नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह के शादी का फोटो साभार सोसल मीडिया |
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी 24 अक्तूबर को दिल्ली में हुई थी। दोनों ने उत्तम नगर स्थित एक गुरुद्वारे में फेरे लिए थे। वहीं शादी का कार्यक्रम एयरोसिटी स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरियट में रखा गया था। शादी के बाद ये जोड़ा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शादी के बाद नेहा बहुत उत्साहित नजर आ रही है वैसे नेहा सेल्फी की शौकीन तो है ही शादी के बाद रोहन प्रीत को चूमते हुए भी सेल्फी और विडियो शेअर कर रही है।
हालांकि उन्होंने अपने विवाह की जानकारी कम ही लोगों के साथ साझा की थी। उन्होंने शादी समारोह में जिन खास लोगों को आमंत्रित किया था, उनमें टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया, पंजाबी गीतकार बानी संधू और जस्सी लोहका खासतौर पर मौजूद थे। इनके अलावा शादी में अन्य लोगों को बुलाया नहीं था। कह सकते हैं कि नेहा के करीबी लोगों को ही शादी समारोह में आमंत्रित किया गया था। यह शादी भारत भर में चर्चा का विषय रहा तथा सभी प्रशंसकों ने इस मासूम और खुबसूरत जोड़ी को बहुत पसंद किया तथा प्यार दिया।
No comments:
Post a Comment