Beautiful Social actress कौन यह एक्ट्रेस जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Thursday, December 31, 2020

Beautiful Social actress कौन यह एक्ट्रेस जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है

Angel Roy beautiful actress
Beautiful actress on Facebook and social media Angel




यह खूबसूरत सोशल एक्ट्रेस हाल ही में विभिन्न मीडिया पर हमेशा चचार्ओं में रहती है। इंस्टाग्राम पर एक मिलियन और कई डिजिटल ऐप पर दस मिलियन से ज्यादा लोगों की पसंदीदा यह एक्ट्रेस अब लोकल नहीं बालीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही है यही अभिनेत्री हाल ही में जी म्यूजिक के कई सारे गानो में नजर आई थीं। हालांकि बंद हो चुका टिकटाक, तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसमें फेसबुक,यूट्युब,  इंस्टाग्राम, आदि फैमस होने के अच्छे माध्यम है। कई कलाकारों ने इन माध्यमों से नाम कमाया है। हालांकि भारत ऐसे खूबसूरत कलाकारों की कमी नहीं है । लेकिन कुछ कलाकार बहुत जल्द मशहूर हुए हैं। जो दर्शकों के बीच धूम मचा रहे हैं।

 जी हां हम बात कर रहे हैं एंजल राय की जिसे डायरेक्ट बॉलीवुड में एंट्री मिल चुकी है। बेहद लोकप्रिय एंजल राय Zee Music द्वारा रिलीज  किए गए एक वीडियो एल्बम ‘रांझणा’ में  नजर आई हैं। वह सिर्फ इस वीडियो में नजर ही नहीं आई हैं। बल्कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग के साथ मिलकर ‘आनेवाला पल’ गाने को भी गाया है। ‘रांझणा’ नाम के इस म्यूजिक वीडियो में एंजल जुबिन गर्ग के साथ मन को भावविभोर करने वाला गीत गाया है साथ ही वीडियो में भी उसने एक दमदार अभिनेत्री होने का भी एहसास करा दिया है। दिल्ली की रहने वाली एंजल राय की इस कामयाबी में हर कदम की हमराह उनकी मां रीता राय रही हैं। रांझणा विडियो युट्यूब पर काफी हिट रहा। उसमें एंजल की अदाकारी बहुत शानदार रही जिससे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
इस सॉन्ग की लेखिका रीता हैं जो गीत लिखती हैं, और साथ ही एंजेल इनके वीडियो में परफॉर्म भी करती हैं। इस गाने की शूटिंग मेघालय की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। इसके अलावा एंजल छोटे छोटे विडियो क्लिप फेसबुक पर धूम मचा रहे हैं। मासुम चेहरा और रोमांटिक अंदाज में एंजल की अदाएं फेसबुक पर बहुत शेअर की जाती है।
 यह आर्टिकल केवल सुचना मात्र है । कोई बायोग्राफी या व्यक्तिगत जानकारी का सार्वजानिकरण नहीं है ना ही कोई प्रचार है।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad