![]() |
Team India's historic win in Brisbane |
India vs Australia test series : 2020-21
Highlights
•टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया से लगातार दूसरी बार जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
•गाबा में पहली बार लहराया तिरंगा, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, पीएम मोदी ने दी बधाई।
•भारत ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है।
ऋषभ पंत ने खिली नाबाद 89 रनों की पारी
ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था। लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोकने में कामयाब हो गई।
भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। पिछली बार भारत ने
ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था।भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी।
मैन प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में इतिहास बदला
आस्ट्रेलिया 32 वर्षो के बाद इस गाबा के मैदान में पहली बार हारा है। अन्तिम बार आस्ट्रेलिया वर्ष 1988 वेस्टइंडीज के हाथों इस मैदान में हारा था। इसप्रकार भारत की टीम ने लंबे इतिहास के पन्नों को बदल दिया है। इसलिए यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक जीत है। दिलचस्प बात यह है कि भारत के अधिकांश मुख्य खिलाड़ी बाहर होने के बावजूद भी इन नेट प्लेयर्स ने कमाल कर दिखाया।
गौरतलब है कि भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच से बाहर थे। प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ईशान्त शर्मा, मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने को करिश्माई खेल दिखाया है। वो वास्तव में काबिले तारीफ है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा
भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरिज में धूल चटाई है। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।2018-19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016-2017 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी।
पंत, गिल एवं पूजारा ने खेली शानदार पारियां
भारत की दुसरी पारी में शुभमन गिल ने 146 गेंदों पर शानदार 91 रन बनाकर टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया जिससे भारत ने दूसरी पारी में शानदार 329 रन बनाए । शुभमन गिल और पंत भारतीय टीम के लिए उस समय सहारा बने जब टीम इंडिया के काफी खिलाड़ी चोटिल हो रहे थें। इसलिए ऐसे मौके में टीम इंडिया की मुश्किलों को कम करने के लिए गिल और पंत की बल्लेबाजी ने सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चेतेश्वर पुजारा ने 211 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की पारी खेली इस पारी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई क्योंकि पुजारा ने एक छोर को लंबे समय तक संभाल कर रखा। रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद पुजारा को विकेट बचाने की सख्त जरूरत थी।
मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का रहा कमाल
आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 294 पर रोकने में कामयाब हुई टीम इंडिया ने हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने शानदार 5 विकेट लिए । उन्होंने 19.5 ओवर में 73 रन देकर शानदार 5 विकेट लिए जिससे आस्ट्रेलिया दूसरी पारी में विशाल स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। हालांकि इस पारी में शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी गेंदबाजी की तथा शानदार 4 विकेट चटकाए।
पंत ने खेली जिताऊ पारी
भारत की दूसरी पारी में जीत के हीरो रहे पंत ने शानदार 138 गेंदों पर 89 रन बनाए। उन्होंने इस विस्फोटक पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। पंत ने यह बेशकीमती पारी ऐसे समय में खेली जब भारत को यह सीरीज जीतने के लिए रनों की सख्त जरूरत थी। इसलिए पंत इस मैच के मेन आफ दी मैच चुने गए।
कमिन्स की शानदार गेंदबाजी नहीं आई काम
गाबा के ऐतिहासिक मैदान में पिटर कमिंस ने गेंदबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। लेकिन उनकी यह गेंदबाजी भारतीय टीम को रोकने में कामयाब नही हो पाई। भारत की पहली पारी में हैजलवुड ने भी धारदार गेंदबाजी करके 5 विकेट लिए थे। उस पारी में कंमिस को केवल 2 ही विकेट मिले थे।
No comments:
Post a Comment