कोविड वैक्सीन निशुल्क होगी मुहैया स्वास्थ्य मंत्री ने दिलाया विश्वास Dr Harsh Vardhan Union Minister for Health & Family WelfareJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, January 3, 2021

कोविड वैक्सीन निशुल्क होगी मुहैया स्वास्थ्य मंत्री ने दिलाया विश्वास Dr Harsh Vardhan Union Minister for Health & Family Welfare




Covid19 vaccine supply in India
कोविड वैक्सीन मिलेगी मुफ्त प्रतिकात्मक फोटो जागृति पथ 



भारतीयों के लिए राहत की खबर कोविड वैक्सीन मिलेगी मूफ्त 



कोरोना से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन की हर न्यूज खुश कर रही है तथा आस बंधा रही है। भारत में कोविशील्ड को मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन वितरण की प्रक्रिया में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। इसलिए भारतीय लोगों के लिए सुकून भरी खबर है कि जल्द हिन्दुस्तान वासियों को कोविड 19 के टीके की सौगात मिलने वाली है।
 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि लोग कोरोना वैक्सीन के बारे में किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। भारत कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है। जिसमें सभी लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा। सभी की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना वैक्सीन फ्री में मुहैया कराई जाएगी। केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि, देश के हर कोने में फ्री वैक्सीन दी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में दिया स्पष्टीकरण


हर्षवर्धन ने एक सरकारी अस्पताल में ड्राई रन की समीक्षा के बाद प्रेस वार्ता में  कहा कि, मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें। वैक्सीन टेस्टिंग में हमारा मुख्य मापदंड सुरक्षा और प्रभावकारिता है, इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में, मॉक-ड्राइव का संचालन तीन जगहों पर किया जा रहा है, जिनमे शाहदरा में सरकार द्वारा संचालित गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दरियागंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, और द्वारका में निजी वेंकटेश्वर अस्पताल का नाम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे देश में बिना किसी बाधा के, पूर्वाभ्यास के लिए किए गए विभिन्न सुधारों के बारे में डॉ हर्षवर्धन को जानकारी दी है। इनमें पूर्वाभ्यास का जमीनी स्तर पर संचालन करने वाली टीमों से पूछे जाने वाले हर संभावित प्रश्न का उत्तर देने के लिए टेलीफोन ऑपरेटरों की तादाद बढ़ाया जाना शामिल है।

सीरम इंस्टीट्यूट से मिल चुकी है मंजूरी


 गौरतलब है कि ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन को एक्सपर्ट कमेटी ने हरी झंडी दी थी। ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनका की वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रही है। ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन का नाम ‘कोविशील्ड’ है। कोवैक्सीन भारत की स्वदेशी वैक्सीन है जिसे भारतीय बायोटेक ने विकसित किया है। भारत बायोटेक और एनआईवी पुणे ने मिलकर इस वैक्सीन को तैयार किया है कोविशील्ड  के इमरजेंसी इस्तेमाल को एक्सपर्ट कमेटी ने हरी झंडी दे दी है।अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) वैक्सीन को मंजूरी देगी।




No comments:

Post a Comment


Post Top Ad