कौन है यह चिंकी-मिंकी जब कपिल शर्मा को किया कन्फ्युज Chinki MinkiJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, January 3, 2021

कौन है यह चिंकी-मिंकी जब कपिल शर्मा को किया कन्फ्युज Chinki Minki

Chinki Minki
Chinki Minki Photo credit twitter


कौन है यह चिंकी-मिंकी जब कपिल शर्मा को किया कन्फ्युज  Chinki Minki


भारत में कलाकारों और खूबसूरत लोगों की कमी नहीं है यहां एक से बढ़कर एक एक्टर और एक्ट्रेस आते जो अपनी अद्भूत कलात्मक अभिव्यक्ति तथा नृत्य से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। लेकिन कोई अदाकारा पर्दे पर आये तथा वे दोनों हमशक्ल हो तथा बिल्कुल एक-समान आवाज और परिधानों में परर्फोमेंस करें तब बहुत रोचक लगता है कि आखिर यह एक ही एक्टर इसके जैसा और कौन है। जी हां चिंकी और मिंकी ऐसी ही हमशक्ल एक्ट्रेस है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि असल में यह है कौन और दोनों बिल्कुल एक जैसी नजर क्यो आती है।

चिंकी मिंकी नाम से प्रसिद्ध भारत की यह खुबसूरत  एक्ट्रेस  ​​सोशल मिडिया पर चर्चा में रहती हैं इनकी एक्टिंग और नृत्य दर्शकों को हमेशा कंफ्युज करता है कि इनमें चिंकी कौन है और मिंकी कोन है । एक बार इन दोनों ने कपिल शर्मा के खूब मज़े लिए और मस्ती की जिसमें कप्पु शर्मा भी इन दोनों को पहचान नहीं पाया। दरअसल यह खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभि मेहरा Surbhi mehra और समृद्धि मेहरा  samridhi mehra है जो भारत की लोकप्रिय  टिक्कोर्स tiktokers हैं।  यह जुड़वां बहिनें टेलीविजन शो तथा अन्य मंचों पर परर्फोमेंस करती हुई दिखाई दी हैं।  एक वेबसाइट के मुताबिक इन दोनों बहनों का जन्म   24 दिसंबर 1997 को मुंबई, हुआ था। 
असल में खुद को 'चिंकी मिंकी' Chinky Minky कहने वाली इन लड़कियों का असली नाम सुरभि मेहरा (Surabhi Mehra) और समृद्धि मेहरा (Samriddhi Mehra) है। यह दोनों 'टिक टॉक' की पॉपुलर स्टार्स हैं। इन दोनों के 'टिक टॉक' पर करीब एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। खास बात है कि यह दोनों सिर्फ 'टिक टॉक' पर ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी फेमस हैं।

कपिल शर्मा शो' में  चिंकी मिंकी Chinki Minki  यानी सुरभि समृद्धि  एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। यह दोनों जुड़वां बहनें अपने डांस वीडियो  तथा फनी वीडियो शेयर कर वह दर्शकों का  खूब मनोरंजन करती हैं। चिंकी मिंकी का एक डांस वीडियो भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह सड़क पर ही करीना कपूर के गाने छलिया पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। यह डांस वीडियो सोसल मीडिया में खूब पसंद किया गया था।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad