India vs Australia 3rd t-twenty मैच हार के भी कोहली ने दिल जीता सीरीज किया पर कब्जाJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Tuesday, December 8, 2020

India vs Australia 3rd t-twenty मैच हार के भी कोहली ने दिल जीता सीरीज किया पर कब्जा


Virat kohali Ind vs aus 3rd Twenty20
भारत ने आखिरी मैच में हारकर भी सीरीज पर किया कब्जा



सिडनी Sydney, Australia में खेला गया तीसरा और अंतिम टी-20 t-twenty इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया ने जीता। इस जीत के साथ ही तीन मैच की टी-20 सीरीज भारत ने  2-1 से जीती। मेजबान टीम ने अंतिम ओवर में 12 रन से मैच जीतने हुए अपनी लाज बचाई नहीं तो भारत ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीं पर दूसरी बार टी-20 सीरीज में क्लीन स्विप कर देता।
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया team india को आखिरी टी-20 मैच में 12 रनों से शिकस्त दे दी। हालांकि भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से पहले से ही अपने नाम कर ली भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से जीतने का  मौका गंवा दिया l टॉस  हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 186 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य target दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने 80 रन की शानदार धमाकेदार पारी खेली। जबकि मैक्सवेल ने उनका 
 सहयोग देते हुए तुफानी शाट खेलकर अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने दो, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिये।
शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी और शून्य के स्कोर पर ही टीम इंडिया को पहला झटका लग गया। जब ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर केएल राहुल स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।  राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए। इस मैच में रोहित शर्मा की कमी जरूर खिली क्योंकि राहुल और अय्यर का बल्ला नहीं चला।
जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 174 रन ही बना पाई। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेल कर एक बार फिर प्रशंसकों का दिल जीता। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वेप्सन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। विराट कोहली ने शिखर धवन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। 5वें विकेट के लिए विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने 44 रन रन बनाए। लेकिन अन्तिम मैच हारने के बाद भी भारत ने t-twenty इंटरनेशनल सीरीज जीतकर वनडे में मिली हार को भूनाया है।
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच स्वेपसन तथा पूरी ट्वेनटी सीरीज में मैं आफ दी सीरीज हार्दिक पांड्या को चुना गया।

इस टी-ट्वेंटी मैच में दोनों टीमें इस प्रकार थी।
आस्ट्रेलिया - एरोन फिंच (c), मैथ्यू वेड (wk), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्सी शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन, एंड्रयू टाई, एडम ज़म्पा
भारत-केएल राहुल (wk), शिखर धवन, विराट कोहली (c), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चाहल


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad