![]() |
Twinkle Khanna beautiful photo in movie song |
बहुत कम लोगों जानते हैं कि ट्विकल खन्ना मशहूर अभिनेत्री के साथ साथ बहुत अच्छी लेखिका है। आइए जानते हैं हाल ही में अपने जन्मदिन की तस्वीरों मेंं चर्चित रही 1990-2001 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ट्विकल खन्ना आज कल फिल्मों में भले ही नजर नहीं आ रही हो लेकिन वह संपादक एवं लेखक के किरदार को बखूबी निभा रही हैं। ट्विंकल खन्ना बतौर लेखक, समाचार पत्र स्तंभकार, इंटीरियर डिजाइनर, फिल्म निर्माता है। पूर्व फिल्म अभिनेत्री के रूप में अपनी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आने दी। क्योंकि वह अभिनय की दुनिया से उस लेखन के क्षेत्र पहुंच गई जिससे ट्विंकल खन्ना का नाम अखबारो और किताबों के पृष्ठों से जुड़ गया। 2015 में, उन्होंने अपनी पहली किताब "MrsFunnybones" जारी की, जो बेस्टसेलर के रूप भारत की सबसे अधिक बिकने वाली किताब बन गईं थीं। आइए जानते हैं ट्विकल खन्ना की लोकप्रियता के बारे में जो आज भी प्रसंशकों के दिलों पर राज करती है।
अक्षय कुमार के साथ जीवनसाथी के रूप में शुरुआत
29 दिसम्बर 2020 को ट्विकल ने 47वां जन्म दिवस मनाया। अक्षय कुमार ने अपनी बेटर हाफ़ को बर्थडे की बधाई दी है। और खास तस्वीरें भी शेअर की थी।
ट्विंकल खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1974 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। 2001 में ट्विकल ने अक्षय कुमार से शादी की थी । तथा उसके बाद लगभग फ़िल्मों में बतौर एक्ट्रेस के रूप काम बंद कर दिया। 1995 से 2001 तक ट्विंकल ने 16 फ़िल्में की थी।
बता दें कि ट्विंकल खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले और मशहूर सुपरस्टार राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिम्पल कपाड़िया की बेटी हैं। बतौर एक्ट्रेस ट्विंकल का फिल्मी करियर ज़्यादा लम्बा भले नहीं हो, मगर वह एक लेखक और उद्यमी के तौर पर काफ़ी कायमाब रही है।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों साइकिलों के साथ नज़र आ रहे हैं। इस फोटो के साथ अक्षय ने लिखा- जीवन के ऐसे निर्णयों का एक साल और, जिनको लेकर तमाम सवाल किये जा सकते हैं।
ट्विंकल खन्ना के फिल्मी केरियर की शुरुआत
ट्विंकल खन्ना के करियर की शुरुआत की बात करें तो वर्ष 1995 में आईं फिल्म बरसात में अपना केरियर शुरू किया था। यह फिल्म बॉक्स पर एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। ट्विंकल को उनकी पहली फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर डेब्यू बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ट्विंकल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना दिखा सकी। फ़िल्मी करियर के दौरान ट्विंकल ने अपने पति अक्षय कुमार के साथ भी दो फ़िल्में की, जिनमे इंटरनेशनल खिलाड़ी और जुल्मी शामिल है, और दोनों की फ़िल्में बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरफ विफल रही थी।
प्रतिभाशाली लेखिका के रूप में ट्विंकल
ट्विंकल खन्ना जितनी खूबसूरत और आकर्षक नज़र आती हैं उतनी ही प्रतिभाशाली और पढ़ाकू है वह हमेशा लिखने में खुद को बीजी रखती है।ट्विंकल खन्ना ने बहुत पहले ही अभिनय को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उन्होंने समाचार पत्रों में कॉलम लिखना शुरू कर दिया था। तथा उन्हें लिखने में बहुत रूचि है।
गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना ने अपनी तीसरी पुस्तक 'पायजमाज़ आर फॉरगिविंग' का लेखन पूर्ण कर लिया है । यह किताब जल्द रिलीज़ होगी। फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना इसके पहले 'मिसेस फनीबोंस' और 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' जैसी पुस्तक लिख चुकी हैंl आपको बता दें कि, उनकी पिछली फिल्म पैडमैन उनकी दूसरी पुस्तक की एक कहानी से प्रेरित थीl पायजमाज़ आर फॉरगिविंग ट्विंकल खन्ना द्वारा लिखा गया पहला नॉवेल होगा। इस पुस्तक के बारे में ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी हैl इन किताबों के संपादक को देखते हुए हम कह सकते हैं कि ट्विंकल खन्ना एक मशहूर अभिनेत्री के साथ साथ अच्छी लेखिका भी है। जो उनकी बहुप्रतिभा को इंगित करता है।
No comments:
Post a Comment