बहुत खुबसूरत है सैफ-करीना की प्रेम कहानी अब आने वाला है घर में दूसरा मेहमान Actors Kareena Kapoor and Saif Ali KhanJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Thursday, December 31, 2020

बहुत खुबसूरत है सैफ-करीना की प्रेम कहानी अब आने वाला है घर में दूसरा मेहमान Actors Kareena Kapoor and Saif Ali Khan

Kareena Kapoor and Saif Ali Khan
Kareena Kapoor and Saif Ali Khan beautiful couple of Bollywood




आज बात करते हैं बालीवुड के मशहूर अभिनेता और नवाब सैफ अली खान की जो पटौदी के नवाबी घराने से ताल्लुक रखते हैं । पटौदी के मशहूर इस नवाबी परिवार ने अलग अलग क्षेत्रो में अपना नाम मशहूर किया हैं। क्रिकेट हो बालीवुड हो सभी में इस घराने का नाम बहूत लोकप्रिय है। जैसा कि सैफ के पिता मंसूर अली पटौदी  क्रिकेट के बादशाह थे तो सैफ अली खान बालीवुड में किसी बादशाह से कम नहीं है। आज बात करते  पटौदी के नवाब सैफ अली खान और मशहूर खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर की प्रेम कहानी के बारे में तथा उनके आलीशान ठाट बाट वाली जिंदगी के बारे में जो भारत में सबसे लोकप्रिय परिवारों में से एक है। तथा करीना सैफ की शादी भी बहुत लोकप्रिय रही थी। 

करीना पर सैफ का दिल कैसे आया सैफ खुद कपिल शर्मा के एक शो में बताते हैं  2008 में फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात बेहद खास थी। सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों इसी फिल्म के शूटिंग के दौरान एक दुसरे के करीब आये थे। सैफ खुद बताते हैं कि वे करीना को बहुत पसंद करते थे । उन्होंने उसके नाम का टेटू भी बनवाया था। सैफ अली खान बताते हैं कि उन्हें अपने प्यार पर भरोसा था कि वे एक दिन जरूर करीना को इंप्रेस कर देंगे। एक बार सैफ ने करीना की मां से भी कहा था कि 'वह अब मेरी है। मुझे उसके साथ पूरी ज़िन्दगी रहना है। हम दोनों को साथ रहना है।'
एक इंटरव्यू में करीना खुद बताती है कि जब हम पेरिस में मिले तो सैफ ने मुझे प्रपोज किया था तथा सैफ के पिता मंसूर अली पटौदी ने  भी सैफ की मां स्वर्गीय शर्मिला टैगोर को पेरिस में ही प्रपोज किया था। इसलिए यह जगह भी उनकी फेमिली के लिए बेहद खास थी।
2009 में सैफ और करीना के रिश्ते को सिर्फ एक साल ही हुआ था कि सैफ ने अपने हाथ पर करीना का नाम हिंदी में बनवाया  था। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने कहा कि 'एक दिन हम दोनों गाडी से कहीं जा रहे थे।  तभी मैंने अपने शॉल्डर पर कुछ डिज़ाइन बनाने का सोचा तो करीना ने कहा की कोई और डिज़ाइन क्यों?, 'हम हाथ पर 'K' बनवाते हैं। और तभी सैफ ने करीना का नाम हिंदी में अपने हाथ में गुदवाया था। यह बात दुनिया के सामने आते ही तहलका मच गया था। दोनों की रिश्तों की खबर ने उस समय काफी सुर्खियां बटौरी थी।

वैसे करीना सैफ से दस साल छोटी है वैसे करीना का जन्म 21 सितंबर, 1980 को मुंबई में हुआ था। तो वही सैफ अली खान का जन्म दिल्ली में 16 अगस्त 1970 में हुआ था। इस प्रकार सैफ और करीना ने 16 अक्तूबर 2012 को शादी की थी। करीना के मशहूर परिवार की बात  करे तो वह  एक्टर रणधीर कपूर और बबीता की बेटी हैं। उनकी बहन का नाम करिश्मा कपूर है। सब जानते है करिश्मा कपूर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वह बालीवुड की दर्जनों फिल्मों में काम कर चुकी है। 
गौरतलब हैं कि सैफ और करीना की शादी में सैफ की पहली पत्नी से दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी पहुंचे थे। अब करीना और सैफ का एक बेटा तैमूर है। 

भारत की खुबसूरत अभिनेत्रियों में एक बेबो के नाम से मशहूर बालीवुड अदाकारा करीना कपूर ने हाल ही में लाकडाउन के दौरान प्रेगनेंसी  का खुलासा किया था इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि करीना अब 2021में दूसरे बच्चे को  जन्म देने वाली हैं। पहला बच्चा तैमुर अली खान चार साल का हो चुका है। इस प्रकार
सैफ अली खान के जन्मदिन पर दोनों ने ये गुड न्यूज शेयर की थी कि करीना प्रेग्नेंट हैं तथा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते उनकी  तस्वीरें सामने आई थी।
बता दें बॉलीवुड की चर्चित और खुबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान(बेबो) दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। करीना ने लॉकडाउन के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। सैफ और करीना के घर नन्हा मेहमान मार्च 2021 में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। इन दोनों के अलावा इनके फैंस भी बड़ी ही बेसब्री से होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं।  बेटा तैमूर अली खान लगभग चार चाल का हो चुका है।

 

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad