अनुष्का-कोहली के घर नया मेहमान anushka says we were three arriving January 2021Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Thursday, December 31, 2020

अनुष्का-कोहली के घर नया मेहमान anushka says we were three arriving January 2021

Virat kohali anushka sharma
Anushka and Virat photo credit Twitter



बालीवुड की सबसे चर्चित एवं खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हाल ही में कोहली के साथ ट्वीटर पर काफी सुर्खियों में नजर  आ रही हैं हालांकि अनुष्का शर्मा का नाम भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ जुड़ने के बाद यह जोड़ी हमेशा फेन्स के लिए आकृषित बनी हुई है। विराट कोहली की मंगेतर अनुष्का शर्मा हाल ही में प्रेग्नेंन्सी के चलते चर्चित है। क्रिकेट में हो या बालीवुड अनुष्का शर्मा हमेशा ही अपना जलवा दिखाया है।
बता दें कि विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी स्थित आलीशान रिजॉर्ट में शादी रचाई थी। यह शादी समारोह शाही अंदाज में किया गया था। जो उस समय चर्चा का विषय बन गया था।
नये वर्ष 2021 में करीना कपूर सहित बालीवुड की कुछ सेलिब्रिटीज़ बच्चों को जन्म देने वाली है जिसमे अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का भी नाम आता है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा इसी साल अगस्त के महीने में की थी। जिसे देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अनुष्का जनवरी 2021 में अपने बच्चे को जन्म देंगी। ये विराट और अनुष्का का पहला बच्चा है ।अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से चर्चा में हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड की शानदार और मशहूर अभिनेत्रियों में होती है।

वहीं अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं और फैंस को अपनी सेहत के बारे में भी बताती रहती हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने प्रेगनेंसी के दौरान शीर्षासन योगा करते हुए भी फोटो वायरल की जिसमें कोहली उनकी मदद करते नजर आ रहे हैं।
कोहली और अनुष्का का होने वाला बच्चा बहुत खुशनसीब होगा क्योंकि पिता कोहली पहले से ही मशहूर क्रिकेटर के रूप में भारत के फैमस लोगों में शामिल हैं वहीं अनुष्का शर्मा पहले से ही बालीवुड की उन मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल हैं इस प्रकार यह जोड़ी बहुत प्रसिद्ध एवं शोहरत वाली है । इसलिए इनके होने वाला बेबी भारत में सबसे चर्चित बेबी रह सकता है। आस्ट्रेलिया में चल रहे टेस्ट मैच को कोहली बीच में छोड़कर आ गये है क्योंकि जनवरी माह में कोहली अनुष्का की सेहत का ख्याल रखेंगे तथा घर पर मदद करेंगे।

1 comment:


Post Top Ad