![]() | |
|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( prime minister Narendra Modi) 14 नवम्बर दीपोत्सव के अवसर पर राजस्थान के जैसलमेर जिले में जवानों के साथ शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी अपने हर अंदाज से देशवासियों का ध्यानाकर्षण करते रहते हैं। पीएम मोदी अपने असाधारण स्वभाव और फैसलों के लिए हमेशा चर्चित रहते हैं। दीपावली को जब सभी लोग अपने-अपने घरों को लौटकर परिवार जनों के साथ दिवाली मनाते हैं वहीं मोदी जी इस समय उन सीमा रक्षकों के बारे में सोचने है जो देश के नागरिकों की सुरक्षा के कारण दीपावली को घर नहीं जा सकते, प्रधानमंत्री मोदी ऐसे अवसर हाथ से नहीं जाने देते जब कोई त्योहार होता है पीएम मोदी देश के उन जवानों के साथ खड़े हो जाते हैं जिससे अपने परिवार से दूर सीमा पर तैनात उन जवानों का मनोबल बढ़े । सीमा पर उन जवानों के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है जब देश का प्रधानमंत्री उनके साथ दिवाली मनाए। प्रधानमंत्री मोदी की यह परिपाटी बहुत सरहानीय है क्योंकि खुशियों के त्योंहार में अगर जवानों के साथ मनाएं जाए तो उनके लिए बेहतर कोई बात नहीं हो सकती।
मोदी जबसे प्रधानमंत्री बने है तब हर दीपावली सीमा पर जवानों के बीच पहुंच जाते हैं। यह सिलसिला यूं ही जारी रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी 2014 में सियाचीन (Siachen) 2015 में अमृतसर (Amritsar) 2016 में लाहोल स्पिती (Lahaul Spiti)
2017 में गुरेज (Gurez)2018 में चामौली (Chamoli)
2019 में राजौरी (Rajouri) पहुंचे थे।
इसी परम्परा को जीवित रखते हुए इस बार सैना के जवानों को दिवाली (Diwali) की बधाई देने एवं यह दिन साथ में मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर जिले के बॉर्डर पर लोंगेवाला पोस्ट पहुंचे।इस दौरान उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए और हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज भारत आतंक को प्रोत्साहित करने वालों को घर में घुसकर मारता है।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China) का नाम लिए बिना पड़ोसी देशों को कड़ा संदेश दिया कि वे भारत की सीमाओं पर बुरी नजर न रखें। क्योंकि भारत हमेशा शान्ति प्रिय और अमन चैन की डगर पर चला हैं साथ ही भारत कभी घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करने वाला है।
![]() |
दीपावली के अवसर पर सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। वहीं, प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी दिवाली का त्योहार सैनिकों के साथ मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर जिले में पहुंचे। यहां पर उन्होंने जवानों संग दिवाली मनाई। पीएम मोदी के साथ इस बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना मौजूद रहे। जैसलमेर की लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी जैसलमेर एयरबेस पहुंचे और उन्होंने यहां पर भी जवानों को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने टैंक की सवारी भी की।
यह खास बातें बताई प्रधानमंत्री मोदी नें
शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि सेना से : मोदी
प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली के दिन दरवाजे या गेट के सामने शुभ-लाभ या रिद्धि-सिद्धि आदि रंगोली की परंपरा है। इसके पीछे यही सोच होती है कि दीपावली पर स्मृद्धि आए। वैसे ही राष्ट्र की सीमाएं एक प्रकार से देश का द्वार होती हैं। ऐसे में राष्ट्र की स्मृद्धि, शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि आपसे जवानों से है।
आंतकियो को घर में घुसकर मारता है भारत
जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime minister Modi) ने कहा, 'जब भी जरूरत पड़ी है, भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है। आज भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारता है, आज दुनिया ये समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर कोई भी समझौता करने वाला नहीं है।
कुछ नया करने की आदत डालें
कुछ न कुछ नया करने की आदत को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाइए। आजकल कई जगहों पर हमारे जवान महत्वपूर्ण नवीन प्रयोग कर रहे हैं।
योग को जीवन का हिस्सा बनाएं
प्रधानमंत्री मोदी जी ने आग्रह किया है कि योग सर्वसमर्थ जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए।
अन्य किसी एक भाषा का ज्ञान हो जरूरी
अपनी मातृभाषा, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, कम से कम एक भाषा जरूर सीखिए।आप देखिएगा, ये बातें आपमें एक नई ऊर्जा का संचार करेंगी।
राष्ट्रों की विस्तारवादी नीति बर्दाश्त नहीं
पीएम ने कहा कि आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान हैं। विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है। इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है। हाल ही में हमारी सेनाओं ने निर्णय लिया है कि वो 100 से ज्यादा हथियारों और साजो-सामान को विदेश से नहीं मंगवाएगी।
मिल रहा है महिलाओं को प्रोत्साहन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज जिस प्रकार दूसरे क्षेत्रों में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है उसी तरह हमारे सुरक्षा तंत्र में भी वुमेन पावर की भूमिका को और व्यापक किया जा रहा है।
बढ रही है सामरिक ताकत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कोरोना काल में वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे वैज्ञानिकों के साथ ही मिसाइलें बनाने वाले वैज्ञानिकों ने देश का ध्यान खींचा है। इस दौरान निरंतर मिसाइलों के टेस्टिंग की खबरें आती रहीं। आप कल्पना कर सकते हैं कि बीते कुछ महीनों में ही देश की सामरिक ताकत कितनी ज्यादा बढ़ गई है।
No comments:
Post a Comment