हिन्द और प्रशांत महासागर तथा फ्रेजर नदी का अद्भुत जल विलय Creates unique views of the waters of the Indian and Pacific oceans in Alaska and the Fraser River Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Friday, November 20, 2020

हिन्द और प्रशांत महासागर तथा फ्रेजर नदी का अद्भुत जल विलय Creates unique views of the waters of the Indian and Pacific oceans in Alaska and the Fraser River

अलास्का में हिन्द और प्रशांत महासागर तथा फ्रेजर नदी का जल विलय बनाता है अनोखा नजारा

Creates unique views of the waters of the Indian and Pacific oceans in Alaska and the Fraser River 
Fraser River falling into the sea
Fraser River falling into the sea



दुनिया में ऐसी कई अजीबोगरीब चीजें और घटनाएं होती हैं जिससे देखकर हमारा सर चकरा जाता है। और हमें समझ नहीं आता कि यह क्या है। विज्ञान में कई सिद्धांत और नियम है जिस प्रकृति अपना स्वरूप दिखाती है और बदलती है कभी कभी हम ऐसी अद्भुत घटनाओं को जादू या चमत्कार का रूप दे देते हैं। प्रकृति में वैसे तो हर वस्तु अद्भुत है लेकिन आज हम महासागरों में जल विलय के बारे में बात करते हैं जो आपस में घुलते नहीं है वैसे कुछ नदियां जब समुद्र में मिलती है तो उनका जल मैदानों से मिट्टी और गन्दगी से अपने जल को अलग दिखाती हैं। धरती प्रकृति के अनेक रूप हैं कहीं मरूस्थल तो कहीं ग्लेशियर कहीं समुद्र कहीं घने वन तो इस विविधता में कई चौकाने वाले तथ्य है जिसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने पर सच्चाई समझ में आती हैं। वर्षा तो हर जगह होती है लेकिन कहीं कहीं बरसता हुआ जल भी हमें आश्चर्यचकित कर देता है । अम्ल वर्षा,रेड वर्षा रक्त वर्षा आदि अब हम सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि भला कोई रक्त वर्षा भी हो सकती है! जी हां  सहारा मरुस्थल से इटली में प्रवाहित होने वाली सिराँको हवा बालू के कणों से युक्त होती हैं, तथा सागर से नमी धारण करने के बाद जब इटली में वर्षा करती हैं तो इन लाल बालू के कणों के कारण वर्षा की बूंदे लाल हो जाती हैं। इस प्रकार की वर्षा को इटली में रक्तकी वर्षा blood rain कहतें हैं। तो ऐसे ही कुछ और भी घटनाएं है जो हमें चौंका देती है। पिछले कुछ सालों से एक नदी के सागर में मिलने का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि यह दो महासागरों का पानी आपस में मिल रहा है लेकिन मिश्रित नहीं हो रहा है। तो 

हिन्द महासागर और प्रशांत महासागर का पानी मिलता है लेकिन अलग प्रतीत होता है

The waters of the Indian Ocean and the Pacific Ocean are mixed but appear to be different

Indian Ocean and the Pacific Ocean are mixed  different
Indian Ocean and the Pacific Ocean are mixed but appear to be different


आइए जानते हैं अलास्का में हिन्द और प्रशांत महासागर तथा फ्रेजर नदी का जल विलय भी अनोखा नजारा निर्मित करता है। आइए जानते की कोशिश करते हैं कि अलास्का के पास हिन्द महासागर और प्रशांत महासागर के मिलने पर दोनों का जल अलग अलग क्यो प्रतीत होता है।
हालांकि पानी किसी भी चीज का हो आपस में मिल ही जाता है लेकिन दो विशाल समुद्र का पानी आपस में न मिलने से यह पहेली सा बना हुआ है । दिलचस्प बात ये है कि दो रंगों का पानी एक जगह आने के बावजूद विलय नहीं होता और अपना अलग-अलग रंग बनाए रखता है। वैसे  हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने की कोशिश करें तो मिट्टी के तेल और पानी के मिश्रित होने की क्रिया से समझ सकते हैं क्योंकि मिट्टी का तेल पानी के ऊपर आकर तैरने लगता है यह घनत्व के को कारण होता है, बर्फ भी पानी में तेरती है इन उदाहरणों से हम समझ सकते हैं कि समुद्रों के पानी में भी अलग अलग तत्त्वों के मिश्रण और घनत्व के कारण  जो ग्लेशियर से निकलता जो  रंग में हल्का नीला दिखाई पड़ता है, जबकि नदियों से आ रहे पानी का रंग गहरा नीला होता है।
हालांकि कई विज्ञानिकों ने इस जगह की रिसर्च कर ली है लेकिन कोई भी इसका सही जबाव नहीं दे पा रहा है कई लोग दावा करते है खारे और मीठे पानी के अलग अलग घनत्व की वजह से दोनों समुद्र का पानी आपस में नहीं मिलता है वहीं कुछ लोग इसे धार्मिक द्रष्टि से देखते हैं और मानते हैं कि इसका जिक्र कुरान और बाइबल में हैं।
जहाँ ये दो विशाल समुद्र मिलते हैं उनके जंक्शन में झाग की एक दीवार सी बन जाती है एवं ऐसा प्रतीत होता है जैसे दो समुद्र मिलते तो हैं लेकिन मिश्रित नहीं हो पाते है इस दृश्य की पहली फ़ोटो केंट स्मिथ नाम के फोटोग्राफर ने जुलाई 2010 में ली थी। अलास्का कि बात करे तो अलास्का पहले रूस का हिस्सा हुआ करता है लेकिन साल 1867 में अमेरिका ने रूस से अलास्का को सिर्फ $70 लाख डॉलर में खरीद लिया था तभी से यह अमेरिका का हिस्सा बन गया है।

फ्रेजर नदी के समुद्र में मिलने पर बनता है पृथकता का नजारा

A view of segregation is formed when the Fraser River meets the sea
Fraser River meets the sea
view of segregation is formed when the Fraser River meets the sea




एक और विडियो वायरल हो रहा है जिसमें जार्जिया जल संधि  के पास फ्रेजर नदी के समुद्र में मिलते समय का फोटो को हिन्द महासागर और प्रशान्त महासागर के मिलने से जोड़ा जा रहा हालांकि एक भारतीय न्युज एजेन्सी के फेक्ट चैक में बताया गया है कि यह नजारा पियरसन के मुताबिक ये वीडियो “नानइमो, वैंकुवर द्वीप (ड्यूक प्वॉइंट से वैंकुवर (ताहवासेन) कनाडा जाने वाली नौका यात्रा के दौरान शूट की गई। फ्रेजर नदी प्रशांत महासागर में जॉर्जिया जलसंधि में जाकर मिलती है। फ्रेजर नदी के मिलन का ये अनोखा नजारा वैंकुवर के नजदीक देखा जा सकता है और इसे देखने दुनिया भर से टूरिस्ट यहां आते हैं।
विक्टोरिया विश्वविद्यालय के एक स्टडी “ ओशियन नेटवर्क्स कनाडा” के मुताबिक जब फ्रेजर नदी का ताजा पानी वैंकुवर के नजदीक महासागर से मिलता है तो ताजा पानी और समुद्री खारे पानी के बीच एक कवच बन जाता है।समुद्र विज्ञानियों के मुताबिक ये जॉर्जिया की जलसंधि को सुन्दर रूप देती है।
अध्ययन के मुताबिक नदी और महासागर का पानी आपस में मिलता जरुर है लेकिन “ ये गर्मियों के शुरुआती दिनों में होता है जब फ्रेजर नदी का पानी अपेक्षाकृत मटमैला होता है और उसमें गन्दगी घुली होती हैं, इसलिए महासागर के पानी और नदी के बीच में साफ अंतर प्रतीत होता है। 

मिसीसिपी नदी का डेल्टा और अमिश्रित जल का नजारा

Mississippi River delta and unseen water views

मिसीसिपी नामक नदी अमरीका और उत्तरी अमरीका की सबसे लम्बी नदी है। यह नदी भी समुद्र में मिलते समय अद्भुत नजारा बनाती है। इस नदी की लम्बाई लगभग 3,730 किलोमीटर है। यह नदी 'इतास्का' नामक झील से निकलती है और मैक्सिको की खाड़ी में जाकर गिरती है। 
मिसिसिप्पी नदी का यह पानी मेक्सिको की खाड़ी में गिरता है, तो यहां के पानी में एक तरह का समुद्री शैवाल बड़ी मात्रा में पैदा होने लगता है। यह खतरनाक शैवाल पानी की ऊपरी सतह पर तैरता रहता है, जिसके कारण एक तरफ तो समंदर के बड़े क्षेत्र में पानी का रंग काफी मटमैला और गंदा नजर आता है और दूसरी ओर इस शैवाल के कारण पानी का वो क्षेत्र 'Dead Zone'डेड जोन बन जाता है। समंदर का यह 'डेड जोन' क्षेत्र कई तरफ से समंदर के खारे नीले पानी से घिरा होता है। ऐसे में वहां दो अलग अलग रंगों वाले पानी का आश्चर्यजनक नजारा बनाता है।
अमेरिका के नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन NOAA की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मेक्सिको की खाड़ी में मिसिसिप्पी नदी के मिलन बिंदु के आसपास बना समंदर का डेड जोन लगभग 7,829 वर्ग मील क्षेत्र में फ़ैल सकता है। इसलिए इस क्षेत्र में रहने वाली मछलियों और  जलीय जीवों की जिंदगी खत्म होने के कगार पर है।  समुद्र के डेड जोन का अर्थ पानी के उस क्षेत्र से है, जहां ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम हो जाने से वहां जलीय जीव मर सकते हैं। 
Mississippi River delta and unique water views
Mississippi River delta and unique water views



ऊपर दी गई सैटेलाइट गुगल मैप इमेज दिखा रही है कि मेक्सिको की खाड़ी का क्षेत्र कितना बड़ा डेड जोन बना रहा है। यह 'डेड जोन' अपने पानी के रंग से लोगों को  चौंका  रहा है, तथा प्रकृति के उस रूप को दिखा रहा है जो देखने में डरावना लगता है।





No comments:

Post a Comment


Post Top Ad