![]() |
J Biden will be the 46th US President and Kamala Harris the first female Vice President |
Joe Biden will be the 46th US President and Kamala Harris the first female Vice President
अमेरिका के राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया 👈 click here to read this article |
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: जो बाइडेन और कमला हैरिस का व्हाईट हाउस की दहलीज तक का सफर
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले राष्ट्र अमेरिका में चुनावी माहौल सर चढ़कर बोल रहा था चहुंओर चुनावी चर्चे और ट्रंप और बाइडन नाम से कयास लगाए जा रहे थे। अमेरिका में चुनावी मुद्दों और जीत हार पर भविष्यवाणी करना हमेशा मुश्किल होता है इस बार एसा ही हुआ । मतगणना के लम्बे दौर में कई अनुमान लगाए गए लेकिन अमेरिका में एक बार फिर दिलचस्प और चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इस बार चुनाव में ट्रंप ने अपने भाषण में वोटर्स को रिझाने की खुब कोशिश की चीन के नाम पर अमेरिका वासियों को डराने की कोशिश की लेकिन अमेरिका के वोटर्स हमेशा विवेक का उपयोग करते हैं और हमेशा राष्ट्र हित की समझ से स्वच्छ लोकतंत्र की आड़ में सरकार चुनते हैं। इस बार जो बाइडेन और कमला हैरिस को जनमत दिया तथा 290 इलेक्टर्स के साथ बाइडन ने जिस तराह 270 का आंकड़ा पार किया है जिससे तय हो गया कि अबकी बार व्हाइट हाउस में कौन पहुंचने वाला है। हालांकि अमेरिकी संविधान के अनुसार आधिकारिक तौर पर नए राष्ट्रपति का कार्यकाल 20 जनवरी की दोपहर को शुरू होता है।उम्मीद की जा सकती है कि हर बार की तरह 20 जनवरी 2021 को जो बाइडन और कमला हैरिस शपथ लेंगे। अमेरिका के दो प्रमुख दल रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनाव चिन्ह गधा है इस बार हाथी पर गधा भारी पड़ा।
डेमेक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन, डोनाल्ड ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं। वह अब अमेरिका के अगले यानी 46वें राष्ट्रपति होंगे। फॉक्स न्यूज के मुकाबिक, बाइडन को 290 इलेक्टोरल वोट मिले जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 214। गौरतलब है कि बहुमत के लिए 270 का ही आंकड़ा है। इस चुनावी नतीजों से कई कयास लगाए जा सकते हैं कि क्या कारण रहे होंगे जिससे अमेरिका की जनता ने बाइडेन को चुना है। ट्रंप का पिछला कार्याकाल ठीक-ठाक ही बीता है फिर भी अमेरिका में मतदाताओं के इरादे और जनतांत्रिक समझ बहुत उच्च कोटि की है जिससे वे हमेशा राष्ट्र के हित और असली मुद्दों को भांप लेते हैं।
हालांकि अमेरिका में अफ्रीकी मूल के नीग्रो लोग निवास करते हैं उनकी अपनी मांग होती है तथा भारत सहित अन्य देशों के प्रवासी नागरिकों की पंसद डेमोक्रेटिक पार्टी रहती है इस पार्टी में यह लोग अपनी सुरक्षा और अधिकारों की मजबूती देखते हैं। कमला हेरिस उपराष्ट्रपति की प्रतिनिधि के रूप में बाइडन का सहयोग दे रही थी। कमला हैरिस भारतीय मूल की महिला उम्मीदवार है जो डेमोक्रेटिक पार्टी से अपना प्रतिनिधित्व कर रही थी।इस बार कोरोनावायरस से मची खलबली तथा ट्रंप की नितियों से अमेरीकी जनता नाराज दिख रही थी जिससे ट्रंप का पलड़ा कमजोर होने लगा था।
बाइडेन की ऐतिहासिक जीत होगी क्योंकि ट्रंप पिछले तीन दशक में पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो राष्ट्रपति रहते हुए अगला चुनाव हार गए हों।
साल 1992 में जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश अपना दूसरा कार्यकाल जीतने में विफल रहे थे क्योंकि डेमोक्रेट बिल क्लिंटन चुनाव जीत गए। बुश के बाद से, सभी तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों- बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश (जूनियर) और बराक ओबामा ने फिर से चुनाव जीता है। जबकि पिछले 100 वर्षों में, केवल चार राष्ट्रपति लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए लड़ा था।
कौन है बाइडन?
Who is Joe Biden?
Joe Biden जोए बिडेन पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बिडेन अमेरिकी राजनीति में जाना पहचाना नाम है जो किसी खास परिचय के मोहताज नहीं है। बिडेन का जन्म 20 नवंबर, 1942 में हुआ था वे एक सक्रिय अमेरिकी राजनेता हैं, जिन्होंने 2009 से 2017 तक ओबामा प्रशासन में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47 वें उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वे डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य है। उन्होंने 1973 से 2009 तक डेलावेयर के लिए संयुक्त राज्य सीनेटर के रूप में कार्य किया। वह 2020 के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, जो कि डोनल्ड ट्रम्प के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे थे जिनके सामने सैण्डर्स दौड़ में थे जो नेशनल कन्वेंशन में दौड़ से बाहर हो गये थे और ट्रंप के सामने वेल्ड थे जो दौड़ से बाहर हो गए।
बाइडन अमेरिकी राजनीति में पांच दशकों से सक्रिय रहे हैं। इस दौरान उन्होंने युवा सीनेटर से देश के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति तक का सफर तय किया है। बाइडन सिर्फ 29 वर्ष की उम्र में पहली बार सीनेटर बने थे, जबकि 77 साल की उम्र में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव जीता है। यह भी एक संयोग ही है कि 48 साल पहले सात नवंबर को ही वे पहली बार सीनेटर बने थे।
कौन है कमला हैरिस?
Who is Kamala Harris?
कमला हैरिस एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ और वकील हैं जिनका जन्म 20 अक्टूबर 1964 को ऑकलेण्ड, केलिफोर्निया, USA में हुआ था।
कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। उनकी मां श्यामा गोपालन हैरिस का जन्म चेन्नई में हुआ था। और वह एक कैंसर शोधकर्ता थीं, जिनका 2009 में निधन हो गया और उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के रहने वाले हैं। जब हैरिस और उनकी छोटी बहन माया हैरिस बहुत छोटी थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे।
कमला हैरिस की प्राम्भिक शिक्षा ऑकलैंड में हुई,उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री ली । इसके बाद कमला ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की । हैरिस सैन फ्रांसिस्को में जिला अटॉर्नी के रूप में भी काम कर चुकी हैं। वह 2003 में सैन फ्रांसिस्को की जिला वकील बनी थीं।
हैरिस अब उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी करने वालीं और जीतने वाली भारतीय और एशियाई मूल की पहली अमेरिकी हैं। जिन्होंने उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी से हैरिस ने 2017 से कैलिफोर्निया से जूनियरयूनेटेड स्टेट्स सीनेटर के रूप में काम किया है। हैरिस पहली भारतीय अमेरिकी, और अमेरिकी इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति है।
कमला हैरिस ने अमेरिका वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अमेरिका की महिलाओं से कहा, “मैं इस कार्यालय में पहली महिला हो सकती हूं, मैं आखिरी नहीं हो सकती।
No comments:
Post a Comment