आईपीएल 2020 फाइनल: मूम्बई इंडियन और दिल्ली केपिटल के बीच होगा रोमांचक मुकाबला PL 2020 Final: Mumbai Indians and Delhi Capital will have an exciting matchJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Tuesday, November 10, 2020

आईपीएल 2020 फाइनल: मूम्बई इंडियन और दिल्ली केपिटल के बीच होगा रोमांचक मुकाबला PL 2020 Final: Mumbai Indians and Delhi Capital will have an exciting match



IPL 2020 Final: 

Mumbai Indians and Delhi Capital will have an exciting match
IPL 2020 Final dehli vs mumbai
IPL 2020 Final


आईपीएल फ़ाइनल आज – पिछले डेढ़ माह से चल रहे इंडियन प्रिमियर लीग [ ipl ] का फ़ाइनल मुक़ाबला 10 नवम्बर  मंगलवार को  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुक़ाबला चार बार की चेंपियन मुंबई इंडियंस व फली बार आईपीएल फ़ाइनल खेल रही दिल्ली केपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई ने पहले क्वालिफायर मे दिल्ली को ही हराकर फ़ाइनल मे जगह बनाई थी, जबकि दिल्ली को फ़ाइनल मे जगह बनाने के लिए ख़ासी मसक्क्त करनी पड़ी। मुंबई से पहला क्वालिफायर हारने के बाद दूसरे क्वालिफायर मे उसके सामने हैदरबाद की मजबूत चुनौती थी, लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों व गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने यह मुक़ाबला जीत लिया,और पहली बार आईपीएल फ़ाइनल मे प्रवेश किया। 

दो कप्तानों की जंग – 

एक तरफ यह दो टीमों की ख़िताबी भिड़ंत है वही यह दो कप्तानों की भी जंग है। जिसमे एक तरफ आईपीएल के सबसे सफल माने जाने वाले कप्तान रोहित शर्मा है तो दूसरी तरफ आईपीएल के सबसे युवा कप्तान श्रेयस अयर है, जिन्होने अपनी कप्तानी से सबका दिल जीता है। दोनों कप्तानों के पास बल्लेबाजी की कला व अपनी टीम को अच्छा स्कोर देने की क्षमता है। 

किसका पलड़ा भारी – 

इस आईपीएल मे मुंबई का पलड़ा दिल्ली पर भारी दिख रहा है क्योंकि मुंबई ने दिल्ली को दोनों लीग मैच तथा क्वालिफायर मे परास्त किया है लेकिन दिल्ली की टीम भी उलटफेर कर सकती है। दोनों ही टीमों के पास सर्वश्रेस्ठ खिलाड़ी है। ऐसे मे एक रोमांसक मुक़ाबले की उम्मीद है। 
कहा और कब खेला जाएगा मुक़ाबला – यह मुक़ाबला मंगलवार को शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई मे खेला जाएगा। 

दोनों टीमों की ताकत – 

दोनों ही टीमों की ताकत ऑलराउंड प्रदर्शन है। मुंबई की बेटिंग मे ईशान किशन , s यादव , d कोक ,h पाण्ड्य और k पोलार्ड अच्छी फॉर्म मे है जो टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा सकते है । वही गेंदबाजी मे j बुमराह , t बोल्ट, r चहर ,k पाण्ड्य आदि ने अपने उम्दा प्रदर्शन से टीम को इस आईपीएल फ़ाइनल तक पहुंचाया है । 
दूसरी तरफ दिल्ली की बात करे तो शिखर धवन और m स्टोइनिश ने बल्लेबाजी मे अच्छा प्रदर्शन किया है तो कप्तान अयर, रिसभ पंत से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। गेंदबाजी मे k रबादा ने काफी अच्छा कार्य किया है । नोर्टजे व अक्षर पटेल ने भी उनका अच्छा साथ दिया है । 
बात करे पिच व मैदान की तो यह बल्लेबाजों के लिए थोड़ा ज्यादा अनुकूल है खासकर दूसरी पारी मे इसलिए कोई भी टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। पहली पारी मे गेंदबाजो को मदद मिलती है । 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आइपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला होने वाला है। दिल्ली और मुंबई की संभावित टीमें इस प्रकार होगी।

संभावित  एकादश

 दिल्ली केपिटल

संभावित एकादश: शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमेयर, अक्सर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, प्रवीण दुबे / हर्षल पटेल
मुंबई इंडियंस
 संभावित एकादश: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad