आइपीएल 2020: मुम्बई इंडियंस बनी चैंपियन रोहित शर्मा की कप्तानी में किया यह कीर्तिमान स्थापित IPL 2020: Mumbai Indians became the champion. This record set under the captaincy of Rohit SharmaJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, November 11, 2020

आइपीएल 2020: मुम्बई इंडियंस बनी चैंपियन रोहित शर्मा की कप्तानी में किया यह कीर्तिमान स्थापित IPL 2020: Mumbai Indians became the champion. This record set under the captaincy of Rohit Sharma

IPL 2020 Mumbai Indians champion
IPL 2020 Mumbai Indians champion 


IPL 2020: Mumbai Indians became the champion.  This record set under the captaincy of Rohit Sharma


मुंबई इंडियंस (mumbai indians) ने आईपीएल-13 (IPL 2020) का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह मुंबई का पांचवां आईपीएल खिताब है और यह पांचों खिताब उसने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में जीते हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराने के बाद रोहित ने कहा कि उनकी टीम पहली गेंद से मैच में थी और वहां से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। खासकर  मुम्बई के गेंदबाजों ने मैच के शुरुआत में ही चिंकजा कस लिया था शुरुआत में दिल्ली के शीर्ष बल्लेबाजों को आउट कर यह निश्चित कर दिया कि दिल्ली बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी । ट्रेंट बोल्ट ने मैच की पहली ही गेंद पर दिल्ली के मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेज दिया। फिर रहाणे और धवन को भी टिकने नहीं दिया , दिल्ली शुरुआती झटकों से अच्छी तरह उबर नहीं सकी और 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई। मुंबई ने रोहित की 68 रनों की पारी के दम पर यह लक्ष्य 18.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कप्तान रोहित शर्मा का लय में आना दिल्ली पर पड़ा भारी


दिल्ली की टीम शुरुआत में विकेट ले पाती तो कुछ उम्मीद जग सकती थी। लेकिन पिछले कुछ मैचों में फिटनेस और फॉर्म के लिए जूझते रहे कप्तान रोहित शर्मा सही मौके पर लय में आए। रोहित ने मुंबई को क्विंटन डि कॉक और सूर्यकुमार यादव के सस्ते में आउट होने पर भी दबाव में आने नहीं दिया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा  68 रन बनाकर 17वें ओवर में आउट हुए तब जीत सिर्फ़ 20 रन दूर थी। रोहित शर्मा की यह पारी इस मैच में पकड़ बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई। मुम्बई की बल्लेबाजी में बहुत गहराई थी इसलिए मुम्बई नें अपनी पूरी पारी में रन रेट को गिरने नहीं दिया।


केएल राहुल ने जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा


भले ही किंग इलेवन पंजाब  KXIP इस आइपीएल को जीत नहीं सकी लेकिन इस टीम के कप्तान ने वो काम कर दिया जिससे प्रसंशकों को थोड़ी राहत मिली।
किंग्स इलेवन पंजाब  टीम की  इस सीजन में कप्तानी करने वाले केएल राहुल का प्रदर्शन बल्ले के साथ बेहद शानदार रहा और उन्होंने इस सीजन की ऑरेंज कैप को अपने नाम किया। राहुल ने आईपीएल 2020 में खेले 14 मैचों में 129.34 के स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 670 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। पंजाब के कप्तान को इस सीजन का 'गेम चेंजर' प्लेयर भी चुना गया।  राहुल हालांकि अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में जरूर नाकाम रहे। 


 कासिगो रबाडा ने किया पर्पल कैप पर कब्जा


फाइनल में पहुंची दिल्ली की टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया कप्तान अय्यर ने अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारी बड़ी उपलब्धि है कि हम फाइनल में पहुंचे। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस सीजन शानदार बॉलिंग करते हुए 17 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 30 विकेट चटकाए। रबाडा को आईपीएल 13 में पर्पल कैप का खिताब और 10 लाख रुपए मिले।
आईपीएल के हर सीजन में Purple Cap उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने सबसे ज्यादा विकेट लिए होते हैं। पहली बार पर्पल कैप को 13 मई 2008 में लाया गया था। तब से लेकर अब तक हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को IPL पर्पल कैप दिया जाता है। सबसे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर IPL  पर्पल कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 11 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे।

ईशान किशन रहे छक्कों के बादशाह


इस आइपीएल सीजन में कई नये चेहरे देखने को मिले जिसमें राहुल तेवतिया ,देवदत पडीक्कल,ईशान किशन आदि जिन्होंने अपनी  शानदार परर्फोमेंस से इस प्रतियोगिता में ध्यानाकर्षण किया । मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज  ईशान किशन ने भी इस सीजन हर किसी को अपने दमदार प्रदर्शन से इंप्रेस किया। ईशान ने यूएई में खेले गए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए और टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने का अवॉर्ड अपने नाम किया। ईशान ने इस सीजन 14 मैचों में कुल 30 छक्के जड़े। इसके साथ ही, उन्होंने 14 मुकाबलों में 145.76 के स्ट्राइक रेट से 516 रन भी बनाए। सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की  लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 26 छक्के लगाए।

पडीक्कल को टू्र्नामेंट का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल में अपना डेब्यू सीजन खेलने वाले देवदत पडीक्कल उन बल्लेबाजों में शुमार रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी। पडीक्कल को टू्र्नामेंट का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। उन्होंने इस सीजन खेले 15 मैचों में 124.80 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 473 रन बनाए और बैंगलोर की टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 

मुम्बई इंडियंस पर हुई धन की वर्षा


वैसे क्रिकेट में खिलाड़ियों को पुरस्कार और पैसों की बरसात होती रहती है । इन खिलाड़ियों को पुरस्कार , विज्ञापन तथा कई क्षेत्रों से पैसे मिलते हैं लेकिन आईपीएल में ट्राफी और ईनामी राशि भी बहुत दिलचस्प है। आईपीएल 2020 के इस  सीजन खिताब जीतने के लिए MI टीम को ईनामी राशि 20 करोड़ रुपए और ट्रॉफी मिली। तथा अन्य मैचों में मेन आफ द मैच जैसे आवार्ड में कारें , बाईक आदि मिलते हैं जिनकी कीमत बहुत अधिक होती है। आईपीएल खिलाड़ियों के लिए धन जुटाने का सबसे आकृषित टुर्नामेंट है इसलिए विदेशी खिलाड़ी दौड़े चले आते हैं। 


अब तक की आइपीएल विजेता टीमें

क्र.स.

साल

चैंपियन टीम

उप विजेता टीम

1

2008

राजस्थान रॉयल्स

चेन्नई सुपर किंग्स

2

2009

डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

3

2010

चेन्नई सुपर किंग्स

मुंबई इंडियंस

4

2011

चेन्नई सुपर किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

5

2012

कोलकाता नाइट राइडर्स

चेन्नई सुपर किंग्स

6

2013

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

7

2014

कोलकाता नाइट राइडर्स

किंग्स इलेवन पंजाब

8

2015

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

9

2016

सनराइजर्स हैदराबाद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

10

2017

मुंबई इंडियंस

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स

11

2018

चेन्नई सुपर किंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद

12

2019

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

13

2020

मुंबई इंडियंस

दिल्ली कैपिटल्स


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad