Rajasthan 33000 3rd grade teacher vacancies. These vacancies have included both REET Level 1 & Level 2 posts i.e. primary & upper primary teachers. Official website of Rajasthan Eligibility Examination For Teachers
REET शिक्षक डिग्रीधारियों का इंतजार खत्म! जल्द होगी भर्ती
31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी है। रीट परीक्षा होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020-21 के बजट भाषण में कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी। इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के हैं। शिक्षा विभाग ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी है। इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा।
282 क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2489 अस्थाई पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इनमें से प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1692, अध्यापक के 411 एवं कनिष्ठ सहायक के 282 पद शामिल हैं।
कोरोना,लाॅक डाउन और बेरोजगारों का इन्तजार
कोराना वायरस की दहशत में बाद भारत सहित दुनिया के सभी देशों में सरकारी कार्यों का पहिया थम सा गया था।
शिक्षा, रोजगार, स्कूल, कालेज, उद्योग ,आवागमभी कार्यों को लोकडाउन ने बहुत प्रभावित किया जिससे भारत में बेरोजगारी और मंहगाई तेजी बढ़ गई। देश करोड़ों अभ्यर्थी
कोचिंग सेंटर बंद होने पर आनलाइन कोर्स से तैयारी में जुटे हैं तथा कुछ स्वयं घर पर अध्ययन कर रहे हैं।
राजस्थान सहित पूरे भारत में युवाओं को रोजगार की महती तलाश है।
राजस्थान में शिक्षक प्रशिक्षण लिए हुए (Bed-bstc) लाखों अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लम्बे इंतजार में है । पहले से तैयारी कर रहे युवाओं के सपने को कोरोना काल में लगे लाॅक डाउन ने धुमिल कर दिया था।
लेकिन अभी राजस्थान में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31000 शिक्षकों एवं अन्य भर्तियों की घोषणा करके युवा बेरोजगारों की आंखों में चमक बिखेर दी।
अब युवा अभ्यर्थियों को कोचिंग सेंटर खुलने कि इंतजार रहेगा । तथा राजस्थान के लाखों बीएसटीसी और बीएड धारी जी जान के तैयारी में लग जाएंगे क्योंकि वे जानते हैं कि यह बड़ा मौका हाथ से निकलना नहीं चाहिए।
माननीय मुख्यमंत्री गहलोत का ट्वीट
शिक्षा मंत्री का बयान "जल्द जारी होगा रीट का नोटिफिकेशन"
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा।उन्होंने ट्वीट कर कहा, '' राजस्थान के लाखों बेरोजगारों को राहत देते हुए आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शिक्षा विभाग द्वारा 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब बहुत जल्द #रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी और उसके बाद परीक्षा का आयोजन होगा।''।
ऐसे होगी शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया
अभी केवल शिक्षक भर्ती की घोषणा हुई है 31000 शिक्षकों को लगाने में अभी राजस्थान सरकार और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को अंजाम देना है जिससे सबसे पहला चरण हैं
रीट Rajasthan Eligibility Exam for Teachers
की विज्ञप्ति जारी करना। रीट विज्ञप्ति जारी करने के बाद पाठ्यक्रम निर्धारित करना जिससे तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति ना रहे।
दूसरा मुख्य चरण हैं रीट परीक्षा का आयोजन हालांकि पिछली बार 2018 में रीट के आधार पर शिक्षक भर्ती की गई थी इससे पहले 2013 में RTET तथा मुख्य भर्ती परीक्षा के अंकभार से मेरीट बनाई थी इसलिए इस बार अभ्यर्थियों के जहन में भर्ती परीक्षा और प्रक्रिया को लेकर कई सवाल है। कि इस बात केवल रीट के आधार पर भर्ती होगी या एक और परीक्षा होगी?
यह राजस्थान सरकार को जल्द निर्धारित करना होगा।
तीसरे चरण में जिलेवार शिक्षकों के पद निर्धारित कर अभ्यर्थियों से आवेदन लेने होंगे यहां तक आते आते अनेक समस्याएं और जटिलताएं पैदा होगी जो कि सरकार को पहले सख्त तरीके से स्पष्ट करनी होगी क्योंकि रीट भर्ती के मामले कोर्ट के दर पहुंच जाते हैं फिर अभ्यर्थियों को लम्बा इंतजार करना पड़ता है।
निम्न नियमों को करना होगा स्पष्ट
1.सेलेब्स (पाठ्यक्रम) 2.रीट के आधार भर्ती या एक और मुख्य परीक्षा 3. बीएडधारियों को लेवल वन में शामिल करने की स्थति 4. अगर रीट के आधार पर होती है तो पिछले रीट पास अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा तो किस आधार पर क्योंकि तीन वर्ष के बाद अन्तिम रीट के प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो जाएगी जबकि बीच में कोई रीट परीक्षा का आयोजन नहीं हुआं। Ncet के नियमों के अनुसार योग्यता निर्धारित हेतु एक इलिजीबिलीटी परीक्षा करवाना आवश्यक है । इसके अलावा रीट भर्ती के द्वितीय लेवल में विषय तथा स्नातक के अंकभार आदि का सटीक निर्धारण करना होगा। द्वितीय लेवल में रीट और स्नातक के विषय आदि से सम्बन्धित सभी शंकाओं का निस्तारण करना होगा जिससे अभ्यर्थियों को कोई असंमजस न रहे तथा भर्ती की राह में कोई कानूनी अड़चनें ना आएं।
No comments:
Post a Comment