भारत बनाम आस्ट्रेलिया सीरीज 2020 India vs Australia (IND vs AUS)TEST, T20, ODI, Series 2020 Schedule, Time Table,SquadJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Friday, October 30, 2020

भारत बनाम आस्ट्रेलिया सीरीज 2020 India vs Australia (IND vs AUS)TEST, T20, ODI, Series 2020 Schedule, Time Table,Squad

Ind vs Australia tour one day, t-twenty,test match
Ind vs Australia tour one day, t-twenty,test

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट


        

           IND vs AUS

            SCHEDULE                 

               

 

दिनांक


स्थान व मैदान


27 नवंबर, 2020


पहला वनडे ,सिडनी क्रिकेट ग्राउंड


29 नवंबर, 2020


दूसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड


2 दिसंबर, 2020


तीसरा वनडे मानकुआ ओवल, कैनबरा


4 दिसंबर, 2020

पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा

6 दिसंबर, 2020


दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड


8 दिसंबर, 2020



तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड


17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट)



पहला टेस्ट एडिलेड ओवल


26-30 दिसंबर



दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड


7 जनवरी-11 जनवरी


तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड


15 जनवरी-19 जनवरी

चौथा टेस्ट गाबा, ब्रिसबेन

JAGRITIPATH


क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है कि आईपीएल समाप्त होते ही आपको एक बार  फिर क्रिकेट रोमांच देखने को मिलेगा जी हां अबकी बार आस्ट्रेलिया में घमासान होने वाला है । भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और वहां क्रिकेट के तीनों प्रारूपों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। जिससे टी-ट्वेंटी 20-20 एकदिवसीय one day international तथा टेस्ट क्रिकेट test cricket. मैच देखने को मिलेंगे । कोराना और लाक डाउन के बाद क्रिकेट  रोमांच थम गया था लेकिन आईपीएल के शुभारंभ के साथ अन्य टुर्नामेंन्टस के रास्ते साफ हो गये है लेकिन अभी भी कोरोना से बचाव के लिए उच्च स्तर के चाक चौबंद तथा सावधानी बरती जाएगी। 

ऐसे रहेगा पूरा कार्यक्रम


इस दौरे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे, 4 टेस्ट और 3 टी20 सीरीज होनी है। पहले वनडे सीरीज होगी। उसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी। फिर प्रेक्टिस मैच तथा टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
17 दिसंबर से एडीलेड में डे-नाइट टेस्ट से शुरू होगा
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहला टेस्ट एडीलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी और यह दिन-रात्रि का मुकाबला होगा।
मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग टेस्ट में दोनों टीमें दमदार आजमाइश करेंगी। तीसरे और चौथे टेस्ट मैच क्रमशः सिडनी और ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे, 4 टेस्ट और 3 टी20 सीरीज होनी है। पहले वनडे सीरीज होगी। उसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी। वनडे सीरीज के 2 मैच सिडनी और एक मैच कैनबरा में होगा। टी20 सीरीज के भी 2 मैच सिडनी और एक मैच कैनबरा में खेला जाएगा। उसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होकर 19 जनवरी 2021 तक चलेगी।

मैदान में नये चेहरे आयेंगे नजर


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी वक्त बाद क्रिकेट मुकाबला देखने को मिलेगा । भारत की क्रिकेट टीम 27 नवंबर से 8 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच खेलेगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जिन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है उनमें से 3 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ी भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी न कभी खेले हैं। भारत के खिलाफ कुछ नये चेहरे मैदान में नजर आएंगे जो हाल ही में आस्ट्रेलिया घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।



No comments:

Post a Comment


Post Top Ad