IPL2020: RR vs CSK रॉयल्स पड़े किंग्स पर भारी संजु सैमसन रहे जीत के हीरोJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Wednesday, September 23, 2020

IPL2020: RR vs CSK रॉयल्स पड़े किंग्स पर भारी संजु सैमसन रहे जीत के हीरो



RR vs CSK RR WON
RR vs CSK



DREAM11 IPL 2020  का चौथा मुकाबला 

दिन- मंगलवार, 22 सितंबर, 2020
समय- 07:30 PM IST
 टॉस- चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का विकल्प चुना
स्थान-शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
 अंपायर- चेटिथोडी शमशुद्दीन (IND), विनीत कुलकर्णी (IND) तीसरे अंपायर-केएन अनंत पद्मनाभन 

RR playing


Robin Uthappa, Yashasvi Jaiswal, Sanju Samson (wk), Steven Smith (c), David Miller, Riyan Parag, Shreyas Gopal, Tom Curran, Jofra Archer, Rahul Tewatia, Jaydev Unadkat


CSK playing


Murali Vijay, Shane Watson, Faf du Plessis, Ruturaj Gaikwad, MS Dhoni (c & wk), Kedar Jadhav, Ravindra Jadeja, Sam Curran, Deepak Chahar, Piyush Chawla, Lungi Ngidi

राजस्थान रॉयल्स बनाम चैन्नई सुपर किंग के बीच  खेला गया। हाई स्कोरिंग मैच बहुत ही दिलचस्प रहा।  जिसमें राजस्थान रॉयल्स 16 रनों से जीता ।  टॉस  चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करने  युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल व कप्तान स्टीव स्मिथ उत्तरे । यशस्वी जयसवाल का dream11 आईपीएल का पहला मुकाबला था जिनमें उन्होंने 6 बॉल पर 6 रन बनाए और दीपक चाहर की गेंद पर आउट हो गए। राजस्थान रॉयल का पहला विकेट 11 रन पर यशस्वी जयसवाल का गिरा। यह विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने के लिए आए बड़े ही ताबड़तोड़ रूप में खेलते हुए इन्होंने 32 गेंद पर 9 छक्के और एक चौके की मदद से 74 रन बनाए। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 47 गेंदों में 69 रन बनाए। इनके अलावा जोफ्रा आर्चर ने 4 छक्कों की मदद से 8 गेंदों में 27 रन । इसी प्रकार 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर राजस्थान रॉयल्स ने 216 रन बनाकर ने चेन्नई सुपर किंग के सामने पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया ।

RR vs CSK IPL 2020
Run out CSK batsman




चेन्नई सुपर किंग की ओर  से ओपनिंग करने उतरे मुरली विजय जिन्होंने 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए और शैन वाटसन ने 4 छक्के और एक चौके की मदद से 33 रन बनाए । चेन्नई सुपर किंग का पहला विकेट शेन वॉटसन के रूप में गिरा जो राहुल तेवटिया ने लिया। शेन वॉटसन के आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसीस बल्लेबाजी करने के लिए आए जिन्होंने धुरंधर रूप में खेलते हुए 7 छक्के और एक चौके की मदद से 37 गेंदों में 72 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए।फाफ डू प्लेसिस के आउट होने के बाद शैम करण बल्लेबाजी करने आए जिन्होंने 2 छक्के और एक चौके की मदद से 6 गेंदों में 17 रन तथा महेंद्र सिंह धोनी ने तीन छक्कों की मदद से 17 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद पारी खेल कर चेन्नई सुपर किंग को 200 रन तक  पहुंचाया । लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग राजस्थान रॉयल्स से 16 रनों से हार गई।
चेन्नई सुपर किंग के गेंदबाजों में दीपक चाहर,एल. इंगिडी ,पीयूष चावला ने एक-एक विकेट तथा सैम करन ने तीन विकेट लिए। वही राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल ,टॉम करन ने एक - एक विकेट तथा आर. तेवतिया ने 3 विकेट लिए।
इसमें मैच का मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन रहे जिन्होंने 32 गेंदों में 9 छक्के और एक चौके की मदद से 74 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad