![]() |
Ipl leauge MI vs KKR abbudhabi |
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 13वें सीजन का पांचवा मैच आज 23 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) बनाम मुंबई इंडियंस(MI) के बीच अब्बू धाबी के मैदान में खेला जाएगा। इस मैदान में मुंबई इंडियंस दो मैच खेले चुकी है और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इस सीजन का ओपनिंग मैच 19 सितंबर को इस मैदान में खेला गया जिनमें चेन्नई सुपर किंग ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से शिकस्त दी तथा 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को इसी मैदान में 41 रनों से हराया था ।19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग(CSK) से मिली हार से उबरने के लिए मुंबई इंडियंस (MI) जीत की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR ) इस आईपीएल सीजन का पहला मैच में जीत का आगाज करने उतरेगी । मुम्बई इंडियंस(MI) के कप्तान रोहित शर्मा एवं कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक रहेंगे । इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)की ओर से आंद्रे रसैल ,सुनील नारायण , शुभ्मन गिल, कुलदीप यादव जैसे कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों का हल्ला बोल रहेगा वहीं मुंबई इंडियंस(MI) की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, पोलार्ड ,हार्दिक पांड्या , क्विंटन डी कॉक ,जसप्रीत बुमराह जैसे बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा।
आईपीएल (IPL)के 12वीं सीजन यानी 2019 के मैन ऑफ द सीरीज रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसैल इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी है। आंद्रे रसैल इंडियन प्रीमियर लीग(IPL)के 64 मैच खेल चुके हैं इन मैचों में इन्होंने 182.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 1400 रन बनाए हैं। रसैल इस लीग ने 55 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। आंद्रे रसेल ने पिछले आईपीएल की सीजन में 52 छक्के जड़े थे।
रोबिन उथप्पा के इस टीम में नहीं होने के कारण आज कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल को ओपनिंग या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय कप्तान ईयॉन मॉर्गन एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है जो दिनेश कार्तिक के सलाहकार बन सकते है।
मुंबई इंडियंस के पास बल्लेबाजों और गेंदबाजों का काफी दमखम है आज के मुकाबले में सौरव तिवारी की जगह इशान किशन ले सकते हैं । मुंबई इंडियंस के पास नाथन कूल्टर जैसे ऑलराउंडर तथा हालांकि जसप्रीत बुमराह पिछले मुकाबले में गेंदबाजी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन उनका फॉर्म बरकरार रहता है तथा इनके अलावा कुणाल पांड्या ,राहुल चाहर तथा हार्दिक पांड्या ,पोलार्ड जैसे अतिरिक्त गेंदबाज है।
मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 4 बार जीत चुकी है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)दो बार ।
कोलकाता नाइट राइडर्स:
संभावित एकादश: सुनील नारायण, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (c, wk), पैट कमिंस, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी / संदीप वारियर, शिवम मावी, प्रिसद्ध कृष्णा।
मूम्बई इंडियन
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यूके), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी / इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल / जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह।
No comments:
Post a Comment