IPL 2020: रोमांचक मुकाबला टाई सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को दी शिकस्तJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Monday, September 21, 2020

IPL 2020: रोमांचक मुकाबला टाई सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को दी शिकस्त

IPL 2020 DC VS KXIP
IPL 2020 DC VS KXIP PHOTO CREDIT HOTSTAR LIVE 



किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पारी का आगाज किया। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत शेल्डन कोट्रेल ने की।


मैच सारांश - मार्कस स्टोइनिस के बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन की बदौलत और  आखिरी ओवर में कागिसो रबाडा की शानदार  गेंदबाजी  ने सुपर ओवर से समाप्त हुए मैच में  रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को दिल्ली कैपिटल ने  एक रोमांचक मैच में पंजाब को हरा दिया। स्टोइनिस ने पहली बार 21 गेंद में 53 रन बनाकर अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।  उनके अंतिम ओवरों में आक्रमक बल्लेबाजी से कैपिटल ने 8 विकेट पर 157 रन का लक्ष्य रखा था, जिसमें आखिरी तीन ओवर में 57 रन आए।  स्टोइनिस ने सात चौके और तीन छक्के लगाए।  जवाब में, पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही इससे पहले मयंक अग्रवाल ने 60 गेंदों में 89 रन बनाए और लगभग KXIP को जीत की दहलीज पर ले गए , इससे पहले कि स्टोइनिस तीन गेंदों में  एक रन की जरूरत थी   लेकिन एक डॉट ,  बाद में अग्रवाल और क्रिस जॉर्डन के विकेट से मैच टाई के रूप में समाप्त हूआ अंतिम मैच में मंयक को हवा में शाट नहीं खेलना चाहिए था वो आसानी से एक रन लेकर जीत दिलाने में कामयाब हो सकते थे। लेकिन मैच टाई पर समाप्त हुआ इसी के साथ इस आइपीएल सीजन का पहला सुपर ओवर मैच खेला गया।
सुपर ओवर में पहले किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से केएल राहुल और निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए। वहीं, दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा गेंदबाजी के लिए उतरे। रबाडा की पहली गेंद पर राहुल ने दो रन लिए। इसके बाद दूसरी गेंद पर राहुल और तीसरी गेंद पर निकोलस आउट हो गए। दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों में 3 रनों की जरूरत थी। फिर दिल्ली की तरफ से श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे। मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की। शमी की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया। दूसरी गेंद वाइड रही, जिसका एक रन मिला। इसके बाद तीसरे गेंद पर ऋषभ पंत ने दो रन लिए। इस तरह सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को मात देकर मैच में जीत हासिल
 रबाडा ने सुपर में केएल राहुल और निकोलस पूरन को लगातार गेंदों पर चलता किया। सुपर ओवर के दिल्ली को तीन रन का लक्ष्य दिया।  रिषभ पंत ने शुरुआत की  और मोहम्मद शमी ने  अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन कैपिटल ने अपनी कड़ी मेहनत से मैच जीतकर दो अंक हासिल किए। पंजाब एक बार फिर बदकिस्मती  जीता हुआ मैच हार गया।।
 स्कोर: दिल्ली  157/8 (मार्कस स्टोइनिस 21 गेंदों पर 53, श्रेयस अय्यर 39 रन 32 गेंदों पर, मोहम्मद शमी 3/15)।  किंग्स इलेवन पुजाब 157/8 (मयंक अग्रवाल 60 गेंदों में 89, मार्कस स्टोइनिस 2/29, कैगिसो रबाडा 2/28, आर अश्विन 2/2)



किंग्स इलेवन पंजाब का प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जोर्डन, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कोट्रेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।
दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग XI-शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे, मोहित शर्मा।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad