Dream11 IPL इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का शुभारंभ आज मुंबई और चेन्नई के बीच होगा घमासानJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Saturday, September 19, 2020

Dream11 IPL इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का शुभारंभ आज मुंबई और चेन्नई के बीच होगा घमासान




Ipl-2020-mumbai-vs-chainni
Ipl-2020-mumbai-vs-chainni



पहला मैच स्थान,समय, स्टेडियम, कैसे देखें मैच का लाइव


कब और कहां खेला जाना है मैच?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2020 का पहला मैच शनिवार 19 सितम्बर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा।


किस समय शुरू होगा मैच?

भारतीय समयानुसार मैच शाम 7.30 बजे से  शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे होगा।


लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख सकेंगे। 

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो भी आईपीएल 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।

कोरोनावायरस के चलते लम्बे समय तक क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट मैच का आनंद नहीं मिला उनको आईपीएल का बेसब्री से इन्तजार था। आज उनका इन्तजार खत्म होने जा रहा है। जी हां क्रिकेट के लघु कुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला घमासान होने वाला है। यूएई के अब्बूधाबी में। तो आइए जानते हैं कि इन टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। तथा इन टीमों के पिछले आंकड़े क्या कह रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी। टूर्नामेंट के इस पहले मुकाबले से भारतीय फैंस को एक बार फिर से लाइव मैच देखने का मजा मिलेगा। मुंबई मौजूदा चैंपियन है लेकिन पिछले सात सीजन में उसके पहले मैच का रिकॉर्ड चौंकाने वाला रहा है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत सभी टीमें नए तरीके से करना चाहेंगी। आज मुंबई टीम भी पिछले सात टूर्नामेंट के नतीजों को बदलने का इरादा लेकर ही मैदान पर चेन्नई के खिलाफ उतरेगी।
2012 से अब तक मुंबई की टीम को अपने टूर्नामेंट के हर पहले मुकाबले में हार मिली है जबकि चेन्नई ने पिछले तीनों मुकाबले में जीत से आगाज किया है।


पिछले सीजन में पहले मुकाबले में मुंबई का प्रदर्शन


साल 2011 में मुंबई की टीम को आखिरी बार अपने पहले मुकाबले में जीत मिली थी। इसके बाद से पिछले सात सीजन में टीम की शुरुआत हार के हुई है। पिछले सीजन में टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरी मुंबई की टीम को 37 रन से हार मिली थी। दिल्ली ने 213 रन बनाए थे जबकि मुंबई 176 रन ही बना पाई थी।

पिछले सीजन में पहले मुकाबले में चेन्नई का प्रदर्शन


साल 2017 के बाद से पिछले तीनों ही सीजन की शुरुआत चेन्नई ने जीत के साथ की है। पिछले सीजन में पहले मैच में चेन्नई ने धमाकेदार आगाज किया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को महज 70 रन पर ढेर कर दिया था इसके बाद 3 विकेट खोकर जीत हासिल की थी।
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें, तो उसे पहले ही दो बड़े झटके लगे हैं।सुरेश रैना और हरभजन सिंह व्यक्तिगत कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं।दोनों चैन्नई टीम की अहम कड़ी माने जाते थे।ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने बड़ी चुनौती होगी। लेकिन धोनी वो कप्तान माने जाते हैं जो किसी भी सूरत में टीम को संभाल लेते हैं और निश्चित तौर रैना-हरभजन के बिना टीम को आगे कैसे ले जाना है यह धोनी भली भांति जानते हैं।

संभावित टीम


CSK Squad 2020: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर।

Mumbai Indians Squad 2020: रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, शेरफने रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैक्लिनेगन, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad