IPL2020: KXIP नें RCB को दी करारी शिकस्त राहुल ने ठोके शानदार 132 रन कोहली ने कर दी यह बड़ी गलतीJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Thursday, September 24, 2020

IPL2020: KXIP नें RCB को दी करारी शिकस्त राहुल ने ठोके शानदार 132 रन कोहली ने कर दी यह बड़ी गलती


KXIP WON MATCH
राहुल की दमदार पारी


किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, इंडियन प्रीमियर लीग 2020 छठा मैच
 गुरुवार, 24 सितंबर, 2020
 समय- 07:30 PM IST
 टॉस जीता- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने और गेंदबाजी का फैसला
KXIP PLAYING XI
 लोकेश राहुल (c & wk), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल
 RCB PLAYING XI
 विराट कोहली (c),देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (wk), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र

मैच सारांश-कप्तान केएल राहुल के नाबाद 132 रन के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रन से हराकर आईपीएल 2020 में अपनी पहली जीत दर्ज की।पंजाब की ओर से रखे गए 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर टीम 17 ओवर में 109 पर ढेर हो गई. बैंगलोर की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक 30 रन बनाए जबकि एबी डीविलियर्स 28 और एरोन फिंच 20 रन बनाकर आउट हुए।पंजाब की ओर से रवि बिश्नोई और मुरगन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए जबकि कॉट्रेल के खाते में दो विकेट गए।
आज का आईपीएल मैच दुबई के मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के मध्य खेला गया । यह मुकाबला पूर्ण रूप से एक तरफा रहा । किंग इलेवन पंजाब ने चैलेंजर्स बेंगलुरु को 97 रन से हराया । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया किंग इलेवन पंजाब की ओपनिंग जोड़ी के रूप में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल उत्तरे। केएल राहुल ने अपने बल्ले से जलवा दिखाते हुए 7 छक्के और 14 चौकों की मदद से 69 गेंदों में 132 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली और आईपीएल के 13 सीजन का यह पहला शतक है। विराट कोहली ने के एल राहुल के दो केच छोड़े इन्हीं गलतीयो से केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने चार चौकों की मदद से 20 गेंदों में 26 रन बनाए और यह यजुर्वेंन्र्द चहल की गेंद पर आउट हो गए और यही किंग इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा। निकोलस पूरण ने 17 रन व करुण नायर ने 15 रनों की नाबाद पारी खेली। इस प्रकार किंग इलेवन पंजाब ने अपने 3 विकेट खोकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इस पहाड़ से स्कोर का पीछा करने आए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनर देवदत पडिक्कल और एरोन फिंच मैदान में उतरे, लेकिन देवदत्त पादिक्कल को शेल्डन कॉट्रेल ने जल्दी ही पवेलियन की तरफ भेजा, वाशिंगटन सुंदर ने 30 रन, एबी डिविलियर्स ने 28 रन , एरोन फिंच ने 20 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज आज किंग इलेवन पंजाब के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाये ओर एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और RCB 106 रनों पर  सिमट गई। सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज किंग इलेवन पंजाब के सामने नहीं टिक पाई। आईपीएल के इस सीजन की किंग इलेवन पंजाब की पहली जीत है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों में दो विकेट शिवम दुबे ने व एक विकेट यजुवेंद्र चहल ने लिया।
वहीं किंग इलेवन पंजाब के गेंदबाजों में मुर्गन अश्विन व आर. बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए, शेल्डन कॉटरेल ने दो विकेट तथा मोहम्मद शमी और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया।
इस प्रकार आज का यह मुकाबला पूर्ण रूप से किंग इलेवन पंजाब के खेमे में रहा।



No comments:

Post a Comment


Post Top Ad