चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली केपिटल का मुकाबला आज दुबई में दोनों टीमों की नजरें अंक तालिका के शीर्ष पर Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Friday, September 25, 2020

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली केपिटल का मुकाबला आज दुबई में दोनों टीमों की नजरें अंक तालिका के शीर्ष पर


Csk vs mi
CSK vs DC



IPL,ipl, 2020, players,score,time table,live scor, schedule, match,highest score, points table,free live,letest News,
Mumbai Indians, Kolkata Knight Riders, Chennai Super Kings, Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore and Kings XI Punjab,
 आईपीएल 2020 लाइव , हिन्दी , स्कोर, खिलाड़ी, टीम, मैच, लाइव स्कोर, बल्लेबाज,न्युज, टीम

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के 13वें सीजन का सांतवॉ मैच आज को 25 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग(CSK) का सामना दिल्ली कैपिटल(DC) से दुबई के इंटरनेशनल मैदान में होगा।  चेन्नई सुपर किंग(CSK)  दिल्ली कैपिटल(DC) दोनों को जीत की जद्दोजहद रहेगी क्योंकि यह टीमें एक एक मेच हार चुकी है। चेन्नई सुपर किंग इस सीजन का तीसरा मैच खेलने जा रही है , जिसमें पहला मैच चेन्नई व मुंबई इंडियंस के मध्य हुआ जिसमें चेन्नई सुपर किंग की जीत हुई और दूसरा मैच 22 सितंबर को हुआ, जिसमें चेन्नई सुपर किंग ने राजस्थान रॉयल से मात खाई । राजस्थान रॉयल से मिली हार को मध्य नजर रखते हुए आज चेन्नई सुपर किंग गेंदबाजी और बल्लेबाजी को मजबूत करके अपने प्रर्दशन को मजबूत करना चाहेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल आज इस ipl सीजन का दूसरा मुकाबला खेलने जा रही है , दिल्ली कैपिटल का पहला मैच किंग इलेवन पंजाब से सुपर ओवर और में जीता था उसी जीत के अंदाज में आज चेन्नई सुपर किंग के सामने दिल्ली कैपिटल कि यंग टीम दुबई के मैदान में उतरेगी।
राजस्थान के खिलाफ मैच में चेन्नई की गेंदबाजी, खासकर कि स्पिन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वहीं टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज अंबाती रायुडू के टीम में शामिल नहीं होने के कारण उनकी कमी भी साफ दिखी। हालांकि चेन्नई के लिए अच्छी खबर ये है कि। पिछले दो मुकाबलों में फाफ डू प्लेसिस अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं आज शेन वाटसन के बल्ले से दर्शकों को काफी उम्मीद रहेगी वहीं ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को आज के मुकाबले में जगह मिल सकती है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला लीग मुकाबला काफी रोमांचक रहा और सुपर ओवर में इस टीम को जीत मिली। वहीं ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की गेंदबाजी से दिल्ली ने सीजन के पहले सुपर ओवर में जीत हासिल की। हालांकि पिछले मुकाबले मे दिल्ली केपिटल का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा इसलिए आज बल्लेबाजी में कुछ परिवर्तन कर सुधार करने की कोशिश रहेगी।
दिल्ली कैपिटल के स्पिनर अश्विन पिछले मैच में चोटिल हो गए थे, इस कारण  अमित मिश्रा उनकी जगह ले सकते हैं। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पीठ की चोट के चलते इस मैच में भी नहीं खेलेंगे।
चेन्नई सुपर किंग(CSK) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में तीन बार विजेता और पांच बार उपविजेता रह चुकी है वही दिल्ली कैपिटल(DC) एक बार भी ipl विजेता नहीं रही।
इंडियन प्रीमियर लीग(ipl) के इस सीजन दोनों टीमें(CSK vs DC) अपने कदम फाइनल मुकाबले की तरफ जाएगी।

दिल्ली केपिटल

संभावित XI: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन / अमित मिश्रा, कैगिसो रबाडा, एनरिच नार्जे, मोहित शर्मा / अवेश खान / अवेश खान

चेन्नई सुपर किंग्स

संभावित xi: शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (c & wk), सैम कुरेन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad