DREAM11 IPL RCB vs KXIP दुबई में आज कोहली और राहुल की सेनाओं में होगा रोमांचकJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Thursday, September 24, 2020

DREAM11 IPL RCB vs KXIP दुबई में आज कोहली और राहुल की सेनाओं में होगा रोमांचक

RCB vs KXIP
RCB vs KXIP



इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के 13वें सीजन का छठा मैच आज 24 सितंबर ,गुरुवार के दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) बनाम किंग इलेवन पंजाब(KXIP) के मध्य दुबई के मैदान में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कप्तान विराट कोहली और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल. राहुल का आमना सामना होगा ।पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से जीत चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक जीत अपने नाम कर चुकी है ,वही किंग इलेवन पंजाब पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल से मात खा चुकी है ,किंग इलेवन पंजाब इस सीजन में जीत का खाता खोलने आज मैदान में उतरेगी वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरी जीत के लिए ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल जिन्होंने पिछले मुकाबले में  अर्द्ध शतकीय की पारी  खेलकर अपने आईपीएल के कैरियर शुरुआत की, उनके इन प्रदर्शन पर सभी की निगाहें  रहेगी । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के महत्वपूर्ण का खिलाड़ी एबी डिविलीयर्स जिन्होंने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने अर्धशतकीय पारी  खेली थी वही फॉर्म इस मैच में भी जमाना चाहेंगे, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ,एरोन फिंच का भी फॉर्म बना  रहेगा ,हालांकि पिछले मुकाबले में यह दोनों ज्यादा रन नहीं बना सके लेकिन इनका फॉर्म बरकरार रहता है। रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों की बात करें तो यह यजुवेंद्र चहल का जादू बरकरार रहेगा इन्होंने पिछले मुकाबले में 3 विकेट चटकाए थे वहीं दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की भी अच्छी गेंदबाजी देखने को मिल सकती हैं। आज उमेश यादव की जगह मोहम्मद सिराज ले सकते हैं।
किंग इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों की बात करें तो मयंक अग्रवाल जिन्होंने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल के सामने 89 रनों की शानदार पारी खेलकर उस मुकाबले को रोमांचक बना दिया था।  आज वही रिदम बरकरार रखेंगे । इनके अलावा केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल ओर निकोलस पुरन भी अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं.वही आज हिटमैन क्रिस गेल को भी इस मुकाबले में मौका मिल सकता है। इन सभी बल्लेबाजों में हाथ से निकला हुआ मुकाबला वापस लाने की काबिलियत है। किंग इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी अच्छे फॉर्म में है, वही ऑल राउंडर जैमी नीशम को भी इस मैच में मौका मिल सकता है। दोनों टीमों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी मे काफी दमखम है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व किंग इलेवन पंजाब एक बार भी इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला नहीं जीती है। इस बार  आईपीएल के चैंपियन तक पहुंचने की  उम्मीद से दोनों टीमें उतरेगी।

KXIP
संभावित XI: केएल राहुल (C, wk), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन / क्रिस गेल, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौथम, क्रिस जॉर्डन (शेल्डन कॉटरेल, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी

RCB
संभावित XI: आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (सी), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (डब्ल्यूके), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।

Know more about ipl2020 click here
DREAM 11 IPL SCHEDULE,SCOR,LIVE SCORES

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad