नए रूप में लॉकडाउन -4 (Lock down iv) Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, May 17, 2020

नए रूप में लॉकडाउन -4 (Lock down iv)


Centre's guidelines on the fourth phase of Covid-19 lockdown likely to be announced today
Centre's guidelines on the fourth phase of Covid-19 lockdown likely to be announced today



देश में कोरोना वासरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है। दशा ये हैं कि पिछले कुछ दिनों से हर दिन कोरोना के 3,000 नए मरीज सामने आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि लॉकडाउन-4 नए नियमों के साथ “बिल्कुल अलग स्वरूप” में होगा।राज्य सरकारों और केंद्र शासित के प्रशासकों से शुक्रवार तक अपनी सिफारिशें देने को कहा गया था।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देशभर में लगाया गया लॉकडाउन का तीसरा चरण आज समाप्त हो रहा है। लॉकडाउन के तीसरे चरण के समाप्त होने से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिकारियों व जिलाधिकारियों के साथ शनिवार को एक समीक्षा मीटिंग की। मीटिंग में लॉकडाउन 4.0 को लेकर चर्चा की गई। बताया जाता है कि मीटिंग में लॉकडाउन के चौथे चरण में 30 जिलों व नगरपालिका क्षेत्रों में कोई राहत न देने की बात कही गई है।
सूत्रों के मुताबिक, में इन 30 जिलों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं व इन जिलों में किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं देने का निर्णय लिया गया है। बताया जाता है कि सरकार की ओर से लॉकडाउन के चौथे चरण में जहां कुछ जिलों को रियायत दी जा सकती है तो वहीं कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में व भी ज्यादा सख्ती की जा सकती है। सरकार की ओर से जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं उनमें अत्यंत संक्रमण वाले क्षेत्रों में इस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को बोला गया है।
सरकार ने जिन 30 नगरपालिका क्षेत्रों का चुनाव किया है उनमें गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा, राजस्थान, यूपी व पंजाब के जिलों को शामिल किया गया है। मीटिंग में कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में भी अवगत कराया गया, जिसमें संक्रमित मरीजों की संख्या, खतरनाक दर, दोगुनी दर व कोरोना टेस्ट के बारे में भी बताया गया।
इन शहरों के 30 जिलों में छूट के संभावना नहीं
महाराष्ट्र के शहर-मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, ठाणेख् पालघर, सोलापुर व पुणे
गुजरात के शहर- वडोदरा, अहमदाबाद, व सूरत
मध्यप्रदेश भोपाल व इंदौर
आंध्र प्रदेश के शहर- कुरनुल तमिलनाडु विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, अरियालुर, ग्रेटर चेन्नई व तिरुवल्लूर
राजस्थान -जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में ओडिशा- बरहमपुर पश्चिम -बंगाल हावड़ा व कोलकाता तेलंगाना- ग्रेटर हैदराबाद
पंजाब -अमृतसर  उत्तर प्रदेश -आगरा व मेरठ
भयानक आंकड़े और संक्रमण में बढ़त
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज प्रातः काल दिए गए आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,752 हो गई व संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की कोविड-19 के कारण मृत्यु हुई है व संक्रमण के 3,970 नए मुद्दे सामने आए। मंत्रालय के अनुसार 53,035 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 30,152 लोग स्वस्थ हो गए हैं व एक मरीज देश छोड़कर चला गया है।
महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई तक के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक इससे जुड़ा एक पत्र महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास विभाग की तरफ से जारी किया गया है. इस समय देश में सबसे ज्यादा कोई राज्य कोरोना से त्राहिमाम है, तो वो महाराष्ट्र ही है।


जहां पर कोरोना के मामले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बल्कि और दोगुने तेजी से बढ़े रहे हैं। पिछले कुछ दिनों की पर बात करें तो यहां पर हर दिन कोरोना वायरस के लगभग 1500 नए मामले सामने आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जो पत्र जारी किया गया है, उसमें ये सपष्ट किया गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के हालात को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना आवश्यक है, ही कारण है कि राज्य सरकार 31 मई की आधी रात तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला करती है।
राज्यों की स्थति और सुझाव
कोरोना वायरस के गैर-निषिद्ध जोन में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर राज्य सरकारें लॉकडाउन के चौथे चरण में पाबंदियों में अधिक ढील दिए जाने के पक्ष में हैं। कोरोना वायरस के कारण लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा जिसमें लोगों को ज्यादा रियायत और लचीलापन देखने को मिलेगा । केंद्र सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि बंद के इस चौथे चरण  में यात्री रेल सेवा और घरेलू यात्री उड़ानों को क्रमिक रूप से शुरू किये जाने के साथ ही राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को अपने यहां हॉटस्पॉट को परिभाषित करने का अधिकार दिया जाएगा।
हालांकि, कुछ सरकारें लॉकडाउन को इस महीने के अंत तक विस्तार देने के पक्ष में दिखीं। कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए तीन चरणों में लागू 54 दिवसीय लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने जा रहा है।   बिहार सरकार ने केन्द्र से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन मई अंत तक बढ़ाने की अपील की है। साथ ही श्रमिक विशेष और सामान्य यात्री विमान सेवाओ के अलावा इस दौरान सभी रेल और हवाई सेवाओं को निलंबित रखने की भी अपील की है। राज्य सरकार ने कहा कि उपरोक्त प्रतिबंध माह अंत तक जारी रहें ताकि राज्य में लौट रहे प्रवासियों से निपटने का समय मिल जाए।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad