ICC Champions Trophy final: दम है तो रो-को टीम इंडिया बनी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की चैम्पियन Jagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, March 9, 2025

ICC Champions Trophy final: दम है तो रो-को टीम इंडिया बनी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की चैम्पियन

ICC-Champions-Trophy-final-winner-2025
ICC Champions trophy winner 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था। यह टूर्नामेंट 2017 के बाद पहली बार आयोजित किया गया, जिसमें आठ शीर्ष क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया।


आयोजन स्थल और प्रारूप:


मूल रूप से, पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, भारत के मैच दुबई में आयोजित किए गए। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले गए, जिसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल शामिल थे। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश थीं, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान शामिल थीं। 


फाइनल मुकाबला: 9 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे भारत ने 252 रनों का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। 


चुनौतियाँ और विवाद: टूर्नामेंट के दौरान कई चुनौतियाँ सामने आईं। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण 'हाइब्रिड मॉडल' अपनाया गया, जिसमें भारत के मैच दुबई में खेले गए। 


फॉर्मेट और भाग लेने वाली टीमें


यह टूर्नामेंट आठ टीमों के बीच खेला गया जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप की शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टीमें थी। टूर्नामेंट का प्रारूप इस प्रकार का था।


ग्रुप स्टेज: आठ टीमों को दो समूहों में बांटा गया, जहां हर टीम ग्रुप की अन्य तीन टीमों से मैच खेली।


सेमीफाइनल: प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में किया।


फाइनल: सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमें  भारत न्यूजीलैंड खिताब के लिए खेली।


भाग लेने वाली टीमें:


1. भारत -रोहित शर्मा 

2. पाकिस्तान (मेजबान) मोहम्मद रिजवान 

3. ऑस्ट्रेलिया-स्टीव स्मिथ 

4. इंग्लैंड-जोस बटलर 

5. न्यूज़ीलैंड-मिचेल सेंटनर

6. दक्षिण अफ्रीका-टेम्बा बावुमा 

7. बांग्लादेश-नजमुल हुसैन शांतो 

8. अफगानिस्तान-हशमतुल्लाह शाहिदी





ICC-Champions-Trophy_final-india-champion
Ro-ko champion trophy 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ICC Champions trophy 


यूएई में दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2025 का खिताबी मुकाबला खेला गया। भारत ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया। भारत 12 साल लम्बे अरसे बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह बना है। इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। यह 7वीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी थी जिसपर भारत ने कब्जा किया।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच का लेखा-जोखा भारत बनाम न्यूजीलैंड 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिर टाॅस हार गये थे। लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया भारतीय स्पिनरों के सामने न्युजीलैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी इसी के चलते न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 151 रन ही बना सकी l हालांकि बल्लेबाजी की शुरुआत न्युजीलैंड की अच्छी रही लेकिन कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने कीवी बल्लेबाजों को जाल में फंसाकर मैच में बनाएं रखा। न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए जिसमें मिचेल ने 63 तथा ब्रेसवेल ने 53 रनो की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रमण करते हुए 76 रनो की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 48 तथा के एल राहुल ने 34 रनो की कीमती पारी खेली। कम स्कोर पर भी न्युजीलैंड ने भारत को रोकने की भरसक कोशिश की।


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हुई धन की वर्षा खिलाड़ी और टीमें हुई मालामाल 


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों पर धन की बारिश की है यह सब पहले से तय था कि किस टीम को कितने रुपए मिलेंगे। सबसे पहले बात करें विजेता भारतीय टीम की तो टीम इंडिया को 2.24 मिलियन डॉलर यानि करीब 19.46 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं, उपविजेता न्‍यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर यानि लगभग 9.73 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी मिले हैं। साथ ही सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी 560,000 डॉलर यानि लगभग 4.86 करोड़ रुपये मिले हैं।


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पुरस्कार राशि 


भारत (विजेता) – 19.46 करोड़
न्‍यूजीलैंड (उपविजेता) – 9.73 करोड़
ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (सेमीफाइनलिस्ट) – 4.86 करोड़
अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश – 3.04 करोड़
पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड – 1.22 करोड़
प्रत्येक ग्रुप स्‍टेज मैच जीतने पर अलग से – 29.53 लाख


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुख्य अवॉर्ड विजेता खिलाड़ी 


प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – रचिन रविंद्र
प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड – रोहित शर्मा
गोल्डन बॉल अवॉर्ड – मैट हेनरी
गोल्डन बैट अवॉर्ड – रचिन रविंद्र

ICC Champions trophy winner List -आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विनर्स लिस्ट 



1998- विजेता- दक्षिण अफ्रीका उपविजेता -वेस्टइंडीज मेजबान- बांग्लादेश
2000-विजेता- न्यूजीलैंड उपविजेता- भारत मेजबान- केन्या
2002- विजेता -श्रीलंका और भारत (संयुक्त)-मेजबान- श्रीलंका
2004- विजेता- वेस्टइंडीज उपविजेता- इंग्लैंड मेजबान -इंग्लैंड
2006-विजेता- ऑस्ट्रेलिया उपविजेता -वेस्टइंडीज मेजबान -भारत
2009- विजेता -ऑस्ट्रेलिया उपविजेता -न्यूजीलैंड मेजबान दक्षिण अफ्रीका
2013-विजेता-भारत उपविजेता- इंग्लैंड मेजबान- इंग्लैंड और वेल्स
2017 -विजेता-पाकिस्तान उपविजेता -भारत मेजबान -इंग्लैंड और वेल्स
2025 -विजेता-भारत उपविजेता -न्यूजीलैंड मेजबान पाकिस्तान और यूएई


No comments:

Post a Comment


Post Top Ad