America Election 2024 अमेरिकी चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति
इससे पहले 2016 में ट्रंप डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी को हराकर राष्ट्रपति बने थे इस बार उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया है।
ट्रम्प की जीत में कौनसे मुद्दे रहे प्रभावी
ट्रंप ने बहुत सारे मुद्दों को अपने चुनावी वादों शामिल किया जिससे अमेरिकन लोगों का रुझान उनकी तरफ बढ़ा ।
ट्रंप ने महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया, ट्रंप के अनुसार उनके पिछले कार्यकाल में महंगाई नियंत्रण में थी लेकिन बाइडन सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकामयाब रही ।
दूसरा प्रभावी मुद्दा जो ट्रंप ने उठाया वो था अवैध घुसपैठियों का अमेरिका में बढ़ती संख्या। ट्रंप ने कहा कि इस देश के संसाधनों पर संपूर्ण हक सिर्फ अमेरिकियों का है। लगातार बढ़ रहे बाहरी घुसपैठियों पर रोकथाम लगने की बात ट्रंप ने अपने चुनावी वादों में की जो एक बहुत बड़ा मुद्दा साबित हुई।
तीसरा मुद्दा विदेश नीति के रूप में दिखाई दिया। ट्रंप ने कहा कि बाइडन सरकार विदेश नीति को सही तरह से लागू करने में असमर्थ रही है और उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस उस सरकार में उपराष्ट्रपति थी इसलिए ट्रंप ने उन्हें भी इसका जिम्मेदार ठहराया।
कमला हैरिस का संघर्ष गया व्यर्थ
भारतीय मूल की कमला हैरिस जो बाइडन सरकार में उपराष्ट्रपति थी इस बार उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था। हालांकि पार्टी ने पहले बाइडन को ही अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाइडन के खिलाफ ट्रंप के पक्ष को मजबूत देखते हुए बाइडन ने खुद ही हैरिस का नाम सामने रखा । इस प्रकार कमला हैरिस को जुलाई में डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में चुना। कमला हैरिस ने काफी मेहनत करते हुए खुद को अंत तक मुकाबले में बनाए रखा लेकिन वो ट्रंप को हराने में नाकाम रही।
कमला हैरिस की जीत के लिए भारत में उनके पैतृक गांव में लोगों द्वारा पूजा एवं हवन का भी आयोजन किया गया।
ट्रम्प की जीत का भारत पर क्या रहेगा असर ?
अमेरिका में किसी की भी सरकार का भारत पर वैसे तो कोई खास परिवर्तन नहीं होता क्योंकि उनके संबंध विदेश नीति पर निर्भर करते है। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मोदी और ट्रंप की खासी मित्रता देखने को मिलती है जो भारत अमेरिका के रिश्तों को एक सकारात्मकता प्रदान करती है।
एलन मस्क ने किया था ट्रंप को समर्थन
इस चुनाव में मशहूर उद्योगपति एलन मस्क ने ट्रंप को खुला समर्थन दिया। ट्रंप ने भी अपने संबोधन में मस्क की जमकर तारीफ की। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अब Tesla के CEO एलन मस्क को अहम फ़ायदे हासिल हो सकते हैं, और ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान मस्क को प्रशासन में बेहद असरदार भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है।
जीत के बाद क्या बोले डोनाल्ड ट्रम्प
ट्रंप ने कहा हम अमेरिका को एक बार फिर महान बनाएंगे
चुनावों में जीत के बाद ट्रंप ने make america great again का नारा दिया।
HI REPUBLICANS! IF YOU’RE IN LINE—STAY IN LINE… pic.twitter.com/5vEA2kXZXU
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 6, 2024
No comments:
Post a Comment