![]() |
India vs New Zealand test series |
IND vs NZ test series भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज
India vs New Zealand test series Live Updates 2nd Test Match
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन से जीत दर्जकर इतिहास रच दिया। इन दिनों न्युजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर हैं तथा भारतीय टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है अब तक हुए दो मैचों में न्युजीलैंड ने भारतीय टीम को लगातार दो मैचों में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ है कि न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर में हारकर टेस्ट सीरीज जीती है। न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैच में 0-2 की अजेय बढ़त बना ली है। अब भारत की टेस्ट रेंकिंग में शीर्ष पर बने रहने की नई चुनौती बन गई है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 259 रन बनाए जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रनों पर सिमट गई वहीं न्युजीलैंड ने दूसरी पारी में 10 विकेट खोकर 255 रन बनाए जिससे भारत के लिए दूसरी पारी में 359 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रनों पर सिमट गई इस प्रकार भारतीय टीम 113 रनों से दूसरा टेस्ट मैच हार गई । न्यूजीलैंड टीम की जीत के हीरो रहे सैंटनर ने कुल 13 विकेट लिए। भारतीय टीम की दूसरी पारी में यजस्वी जयसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रर्दशन नहीं कर पाया।
12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारा भारत
भारतीय टीम अपने घर में 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है। इसी के साथ घरेलू जमीन पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जीत का यह रथ थम गया। पिछली बार टीम इंडिया को 2012-13 में इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद भारत ने लगातार 18 सीरीज जीतीं थी पहला टेस्ट जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में कोई टेस्ट मैच जीता था। अब उसने लगातार दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को मात देकर पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 1955 में खेला गया था और 69 साल के दोनों देशों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे जगह बनाना टीम इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण यह है समीकरण
भारतीय टीम की नजरें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बने रहने पर है हालांकि अभी भी भारतीय टीम शीर्ष पर है लेकिन अगले टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया जैसी टीमों से भिड़ना है तो चिंता जाहिर है कि भारत अगर दो मैच हार जाता है या दो मैच ड्रॉ हो जाते हैं तो भारत पोइंट टेबल से निचे खिसक सकता है आइए टेस्ट मैच रेंकिंग की पोइंट टेबल के हिसाब से टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के समीकरण को समझते है।
पुणे टेस्ट से पहले भारतीय टीम 68.06 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट पर्सेंटे के साथ टॉप पर काबिज थी, लेकिन भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट पर्सेंटेज 62.82 हो गया है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया 62.5 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट पर्सेंटेज (PCT) के साथ भारत के बाद दूसरे स्थान पर है। इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद कम अंतर रह गया है। वहीं, भारतीय टीम की हार और न्यूजीलैंड की जीत से श्रीलंका की संभावनाएं बढ़ गई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका है. श्रीलंका 55.56 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट पर्सेंटेज के साथ तीसरे नंबर पर है. जबकि न्यूजीलैंड 50 PCT के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है।
टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से शुरू होने वाला है। वहीं उसके बाद 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी, जिसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। मौजूदा स्थिति की बात करें तो टीम इंडिया अभी 62.82 के प्वाइंट्स प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है, वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट पर्सेंटेज 62.5 है । इसका मतलब एक और हार के बाद भारत दूसरे स्था पर फिसल जाएगा।
अब WTC के शेड्यूल से पूर्व भारतीय टीम को कुल 6 टेस्ट मैच खेलने हैं। अब भारत को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो अगले 6 मैचों में कम से कम चार जीत दर्ज करनी होंगी। हालांकि आस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने यह बड़ी चुनौती है। यदि टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम तीन मैच जीतने होंगे यदि भारत ऐसा नहीं कर पाता है तो उसे फाइनल में जाने के लिए दूसरी टीमों की हार जीत के समीकरण पर निर्भर रहना होगा।
No comments:
Post a Comment