Rajasthan assembly elections: 2023 राजस्थान में आज 199 सीटों पर मतदान मतदाताओं में उत्साह और जोशJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Saturday, November 25, 2023

Rajasthan assembly elections: 2023 राजस्थान में आज 199 सीटों पर मतदान मतदाताओं में उत्साह और जोश

Rajasthan-assembly-elections-2023
Rajasthan assembly elections-2023



Rajasthan vidhansabha Chunav 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव


राजस्थान की 199 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है। मतदान दिवस पर चुनाव आयोग की युद्ध स्तर की तैयारियों में निवार्चन आयोग राजस्थान बेहतरीन व्यवस्था से गोपनीयता और सुरक्षा के साथ विभिन्न बूथों पर मतदान सम्पन्न करवा रही है। ईवीएम से मतदान हो रहें हैं मतदान व्यवस्था अधिकारियों और मतदाताओं में जोश का माहोल है। नवीन पंजीकृत युवा जोश और उत्साह से मतदान कर रहे हैं।
राजस्थान में लगभग 5,25,38,105 वोटर्स मतदान करेंगे। प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। EVM इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ इस बार भी वीवीपेट Voter Verifiable Paper Audit Trail (VVPAT) का इस्तेमाल हो रहा है जिससे मतदाता सुनिश्चित हो कि उनका मत सही जगह पर जा रहा है। बता दें कि प्रदेश की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी।

Rajasthan Assembly Elections 2023 : 51 हजार 756 मतदान केन्द्र 1875 उम्मीदवार मैदान में



मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए मतदान दल को मतदान सामग्री देकर रवाना कर दिया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के 51 हजार 756 मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंच गए है। इस मतदान में 5 करोड़ 27 लाख 88 हजार 931 मतदाता कल मतदान में भाग लेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें 1 हजार 692 पुरुष उम्मीदवार और 183 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad