Virat kohali the king: बहुत कम लोग जानते हैं कि किंग कोहली एक क्लासिक बल्लेबाज के साथ-साथ हार्ड हिटर भी हैJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Sunday, October 23, 2022

Virat kohali the king: बहुत कम लोग जानते हैं कि किंग कोहली एक क्लासिक बल्लेबाज के साथ-साथ हार्ड हिटर भी है

Virat kohali the king
विराट कोहली बल्लेबाजी की एक क्लास: क्रिकेटिंग शाॅट्स के साथ हिटर भी फोटो साभार फेसबुक


विराट कोहली अपनी शानदार और क्लासिकल बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में फैंस के दिलों पर राज करते हैं कोहली की बल्लेबाजी अपने आप में अद्वितीय एवं अद्भुत है जब वे लय में होते हैं तो गेंदबाजों के लिए वे तुफान बनकर सामने आते हैं। कोहली टेस्ट और वनडे में एक समान रूप से बल्लेबाज़ी करने में सक्षम हैं और उनके पास क्रिकेट की किताब का हर स्ट्रोक है। वे जितनी आक्रमकता अपनी बल्लेबाजी में शामिल कर सकते हैं, उतनी ही मज़बूत बल्लेबाजी तकनीक से क्लासिक क्रिकेट भ‍ी खेल सकते हैं। हमने अक्सर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और आंद्रे रसेल को छक्के मारते हुए देखा है तथा उन्हें हार्ड हिटर की संज्ञा दी है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे शान्त बल्लेबाज भी है वो अक्सर तकनीक तथा गेप ढूंढकर शाट खेलने में माहिर होने के साथ-साथ जरुरत पड़ने पर पावरफुल हिटिंग करने में सक्षम होते हैं इन्हीं बल्लेबाजों की सूची में कोहली का भी नाम आता है। कोहली जितना शान्त और टेक्निकल ग्राउंड शाट खेलते हैं उसी तरह वे गगनचुंबी छक्के भी मारते हैं लेकिन वे ऐसा बहुत कम बार करते दिखाई देते हैं। T-20 world cup 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने वो बता दिया कि बैक टू बैक छक्के मारने में वो किसी से कम नहीं है रउफ की अच्छी गेंदों में उन्होंने जो छक्के लगाए उन्हीं छक्कों ने पाकिस्तान की जीत को भारत की ओर मोड़ दिया था। कोहली जब गेंद को हवा में खेलने का मन बना लेते हैं तो अक्सर गेंद बाउंड्री से बाहर का ही रास्ता नापती है। 

टी ट्वेंटी विश्व कप में भारत ने अपने पहले मैच में रविवार को रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर जीत के साथ सफर का आगाज किया। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 31 रन पर पर 4 बड़े विकेट गंवा दिए। विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने भारतीय टीम को संभाला और जीत की दहलीज तक पहुंचाया। विराट कोहली ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत के हीरो बनकर सामने आए। कोहली ने भारतीय टीम की डूबती नैया को पार करवाया। इसी पारी में कोहली की विस्फोटक बल्लेबाजी का एक अलग रूप नजर आया। कोहली ने 53 गेंद पर नाबाद 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी विनिंग पारी में 6 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। कोहली के इन छक्कों में रउफ के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगाए शानदार छक्कों ने मैच का नक्शा ही बदल दिया। दुनिया के गेंदबाजों को यह समझना बहुत जरूरी है कि कोहली के पास बैटिंग की क्लास भी है तथा वो चाहे तो मैदान के किसी भी कोने में छक्कों की बौछार भी कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad