T20 World Cup 2021 Latest जोस बटलर का टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में पहला शतक श्रीलंका अंतिम चार की दौड़ से बाहरJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Monday, November 1, 2021

T20 World Cup 2021 Latest जोस बटलर का टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में पहला शतक श्रीलंका अंतिम चार की दौड़ से बाहर

Jos Buttler Frist hundred T20 World Cup
T20 World Cup 2021 Latest जोस बटलर का टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में पहला शतक 


England vs Sri Lanka Live Score, T20 World Cup 2021 Latest CRICKET UPDATES

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज की। अब टीम के 8 अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई। श्रीलंका को 4 मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका की टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर है।
बटलर के शतक से इंग्लैंड 26 रन से जीतकर अंतिम चार में जगह पक्की की। श्रीलंका की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। 
•शतकवीर बटलर बने मेन आफ द मैच। 
•हसरंगा के हरफनमौला प्रदर्शन पर फिरा पानी।
Outlook Match:
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण का मुकाबला शारजाह में खेला गया। मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 164 रन का लक्ष् दिया। इंग्लैंड की शुरुआत ठीकठाक नहीं रही जेसन राय का विकेट 13 रन पर ही गिर गया था।, उसके बाद दो विकेट जल्दी गिर गये जिसमें डेविड मलान 34 के स्कोर पर तथा जाॅनी बैरिस्ट्रो 35 के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन एक छोर को बटलर ने संभालें रखा तथा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जोस बटलर और इयोन मोर्गन (40) ने इंग्‍लैंड की पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 112 रन की शतकीय साझेदारी की। 
श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो हसरंगा W Hasaranga ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 21 रन देकर तीन महत्वपूर्ण सफलता हासिल की तथा एक विकेट
चमीरा Chameera ने लिया। इस प्रकार इंग्लैंड के चार विकेट ही गिरे। जिसमें 3 हसारंगा ने लिए।
164 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहला विकेट एक रन पर ही खो दिया ,पाथुम निसांका के रन आउट होने के बाद कुसल परेरा व चरित असालंका (21) जल्दी आउट हो गए।
श्रीलंका की ओर से हसरंगा Hasaranga ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन दिखाते हुए 21 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली और तीन विकेट चटाकाए लेकिन उनका यह प्रयास श्रीलंका को जीता नहीं सका

जोस बटलर ने लगाया टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में पहला शतक


जोस बटलर मात्र 67 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस धुंआधार पारी में 6 चौंके और 6 छक्के लगाए। जोस बटलर ने पारी की अंतिम गेंद पर छक्के से अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी वर्ल्ड का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। बटलर के धुंआधार शतक की बदौलत इंग्लैंड 163 रन बनाने में कामयाब हुआ। बता दें कि
बटलर ने टी-20 विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शतक लगाया है ब्रैंडन मैकुलम के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम (123) के नाम है। मैकुलम ने टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के 2012 संस्करण में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 Sri Lanka Probable Playing XI- कुसल परेरा (विकेटकीपर),. अविष्का फर्नांडो,पाथुम निसांका, चरित असालंका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मांता चमीरा, महेश थीकसाना और लाहिरु कुमारा
England Probable Playing XI- जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और टाइमल मिल्स
 

No comments:

Post a Comment


Post Top Ad