भारत में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V का आगमन कोरोना से निपटने में होगी आसानीJagriti PathJagriti Path

JUST NOW

Jagritipath जागृतिपथ News,Education,Business,Cricket,Politics,Health,Sports,Science,Tech,WildLife,Art,living,India,World,NewsAnalysis

Saturday, May 1, 2021

भारत में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V का आगमन कोरोना से निपटने में होगी आसानी

Russian Vaccine Sputnik V
The arrival of Russian vaccine Sputnik V in India will be easier to deal with Corona,




भारत कोरोना की दूसरी लहर से खलबली मची हुई है दिनों-दिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही है। कोविशील्ड और कोवैक्सिन टीकाकरण जारी है इसी बीच राहत की खबर सामने आ रही कि रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V का भारत में आगमन हुआ है। इस वैक्सीन की पहली खेप भारत में पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि इस विदेशी वैक्सीन की गुणवत्ता बेहतर होगी जिससे समय रहते लाखों व्यक्तियो को कोरोना से बचाया जा सकता है।

पहली खेप में मिलें 1.5 लाख डोज


रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V Russian Vaccine Sputnik V की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है। लगभग डेढ़ लाख डोज भारत को मिले हैं।
इस वैक्सीन की पहली खेप को रूसी विमान से लाया गया। यह विमान हैदराबाद में लैंड हुआ। इसके साथ ही देश कोरोना के खिलाफ दो वैक्सीन के वाद यह तीसरा हथियार है। इसके साथ ही देश में टीकाकरण के पहले फेज की शुरुआत हुई है। जिसे स्पूतनिक वी के आने से तेजी मिलेगी।

स्पूतनिक-वी से होगी कोरोना अभियान की राह आसान


 भारत में कोविशील्ड Covshield और कोवैक्सिन Covaxin के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है। इसके साथ साथ रसियन वैक्सीन हमारे देश में टीकाकरण अभियान में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस वैक्सीन की गुणवत्ता और संरचना की बात करें तो रूस की 
स्पुतनिक V मानव एडेनोवायरल वैक्टर (Human Adenoviral Vectors) पर आधारित है। अन्य दो वैक्सीन फाइजर और मॉडर्ना की तरह यह तीसरी वैक्सीन है। जिनमें कोरोनोवायरस बीमारी के खिलाफ 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावकारिता है। जो एसएआरएस-सीओवी -2 (SARS-COV-2) के कारण होती है। इसे 12 अप्रैल को भारत में विनियामक अनुमोदन या आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी।

भारत में छह उत्पादन इकाइयां बनाएंगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन

भारत में इस वैक्सीन की निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपक सपरा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सीमित मात्रा में स्पूतनिक-वी की पहली खेप रूस से आयात की जाएगी। जैसे ही हम सीधे वैक्सीन की सप्लाई करने लगेंगे, रूस से आयात बंद कर दिया जाएगा। हमारी कंपनी ने भारत में स्पुतनिक-वी वैक्सीन बनाने के लिए छह उत्पादन इकाइयां चुनी हैं। इनमें से दो इकाइयों में जून-जुलाई से सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है। अन्य दो इकाइयां अगस्त और आखिरी दो इकाइयां सितंबर-अक्टूबर से सप्लाई शुरू कर सकती हैं।'



No comments:

Post a Comment


Post Top Ad